Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अर्थी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अर्थी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरास्ते में अर्थी देखना, चली एक अर्थी चली, उठी एक अर्थी उठी, उठी मेरी अर्थी उठी, सामान अर्थी शब्द,

  • 21 Followers
  • 48 Stories

पूर्वार्थ

🌷🌿भावनाओं की अर्थी लिये
मैं अकेलें कब तक चलूं
दो कांधे गर मेरे हैं
तो दो तुम्हारे कांधे की
उम्मीद मैं क्यों न करूं?

क्या तुम नहीँ जानते कि
मृत भावनायें शव के लिये
सहेजकर रखे गए सफ़ेद कपड़े 
की भेंट चढ़ जाती हैं।

आख़िर मृत सम्बन्धो की कांवर
खोखले रिश्तों  का जाल
लिये मैं कब तक चलूं?
मैं श्रवण नहीं हूँ 
वज्र कलेजा है मेरा
सब कुछ सहती हूँ लेकिन
फ़िर भी निभाती हूँ

अब तुम्हारे अहंकार के आगे 
विश्वास का कद धूमिल होने लगा है
मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने
का कोई भी जतन तुम नहीं छोड़ते
डरती हूँ अगर किसी दिन
धैर्य की ईंट दरक गई तो
तुम्हारा क्या होगा?

©पूर्वार्थ #भावना 
#अर्थी

इकराश़

अक्सर कुछ ऐसा ही होता है ज़िन्दगी के साथ। बस एक ख़्याल है। #yqbaba #इकराश़नामा #yqdidi #गद्य #लाश #अर्थी

read more
अक्सर हम जो चाहते हैं हमें नहीं मिलता,
मिलता है तो बस एक एकाकीपन जो
लील लेता है सब कुछ आपके अंदर का,
और छोड़ देता है बस एक निर्वात जो
जो भीतर बाहर से आपको खोखला,
और उजाड़ कर देता है और फिर,
कोई ख़्वाहिश नहीं ज़िंदा बचती है,
जो आपको फिर से जीने की वजह दे दे
और आप बन के रह जाते हो बस,

एक ज़िंदा लाश।।  और

आपके अरमान, आपकी अर्थी।।। अक्सर कुछ ऐसा ही होता है ज़िन्दगी के साथ।

बस एक ख़्याल है।

#YqBaba #इकराश़नामा #YqDidi #गद्य #लाश #अर्थी

Vivek Singh

#दुनियां में सबसे जादा वजन #बाप की #अर्थी में होता है #साहब जो एक बार उठाए तो कंधे #ताउम्र भारी रहते हैं। #miss #you #dad ...

read more
दुनियां में सबसे जादा वजन 
बाप की अर्थी में होता है साहब
जो एक बार उठाए तो कंधे 
ताउम्र भारी रहते हैं।

©Vivek Singh #दुनियां में सबसे जादा वजन 
#बाप की #अर्थी में होता है #साहब जो एक बार उठाए तो कंधे 
#ताउम्र भारी रहते हैं। #miss #you  #dad ...

kumar ramesh rahi

जज़्बातों में बहती है तन्हाई मेरी
ज़िंदगी खोज रही.... ये बेवफ़ाई मेरी

टूटकर बिछड़ना तो यूं मुश्किल रहा
बड़े  अरमानों  से ये अर्थी सजाई मेरी

रिश्तों को छू कर देख लिया हमने 
इनमें  कितनी भरी है.... रूसवाई मेरी 

आंसुओं को जज़्ब कर लिया मैंने 
बिखेरकर क़िस्मत क्यों आज़माई मेरी 

ज़ख़्म तो यह सूखने से रहा 'राही'
अब नहीं इस दिल की कोई दवाई मेरी

©kumar ramesh rahi #मेरेजज़्बात  #तन्हाई  
#आँसू #जिंदगी #अर्थी
#यादें
#kumarrameshrahi 

#lost

Ash Jain

read more
दर्द और दर्द की गलियां मिली
मौत चाही तो वो ना मिली
मौत मिली तो अर्थी अधूरी मिली
अर्थी मिली तो कंधो की मजबूरी मिली
अर्थी को कंधे मिले तो जनाजे को भीड़ कम मिली
भीड़ मिली तो दफन करने की जगह सख्त मिली
जो भी मिली कमबख्त जीते जी अशोक ये मौत बेवक़्त मिली

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile