Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नन्ही परी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नन्ही परी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नन्ही परी.

    LatestPopularVideo

dheeraj Sharma

नन्ही परी #Love

read more

Ram Gopal

नन्ही परी

read more
नफरतो में बह गई मासूम सी परी। 
काटो में ढह गई मासूम सी परी। 
जिन्दगी को इसकी सवरने दो। 
बस इसे आगे बढ़ने दो।

©Ram Gopal नन्ही परी

Rajesh rajak

नन्ही परी,

read more
जैसे ही सूरज चढ़ा परवान है,
मेरे घर किलकारी गूंजी,
हुआ मेहरबां भगवान है,
फिर आई इक नन्ही परी,
पूर्ण हुआ दिल का अरमान है,
पर लोग कह रहे हैं,
छोड़ कर चली जाएगी इक दिन,
बेटियां तो घर आई मेहमान हैं,

©Rajesh rajak नन्ही परी,

The SagaR Kurve

नन्ही #परी #poem

read more
Beautiful Heart दुर गावं से बिज चुन कर लाई हूं
परी कहते है मुझे मेरे बाबा
मै मेरे छोटे से घर से आई हूं

माटी की खुशबु आ रही है
बरसात का  मौसम आ गया
जो बिज लाई थी चुन कर 
उनको बोने का वक्त हो गया

मेघ बरसेंगे पानी बनकर
नन्हे पेड और धरती खुश हो जाऐंगी
फुल खिलेंगे खेतो मे हरियाली होगी
हर तरफ खुशबु होगी फिर मै घर लौट जाऊंगी नन्ही #परी

Anupam Mishra

नन्ही परी

read more

N.S

sonachaurasia

नन्ही परी #motherlove #जानकारी

read more
बेटियां आती है 
कभी भाग्य बन के कभी घर की लक्ष्मी बन के
कभी आती है पारियों के वेश में 
कभी पापा की गुड़िया तो कभी मम्मा की आंखों का तारा 
छा जाती है बन  उनके सपनों का सहारा 
भाग्यलक्ष्मी बन घर में गूजे उसकी पायल की झंकार 
चाचू की लाडली और बुआ का दुलारी 
हर घर में हो इस नन्ही सी परी की आने की ढेर सारी तयारी
चारो दिशाएं भी दे अपना उसे आशीष 
कर्मो से अपने नाम रोशन करे 
हर संकट में ढाल वो सबका बन के रहे 
आज मैं चाहूं ये वरदान नन्ही सी परी को देना बुद्धि
विवेक और और सबका करे आदर सम्मान 
 हे प्रभु आपसे चाहिए बस ये वरदान
chandani chauraisa sona (mlc)
👼

©sonachaurasia नन्ही परी

#motherlove

Sakshi Tomar

#नन्ही-परी😊😊

read more
जब कभी बच्ची जन्म लेती हैं
एक नई जिंदगी से रूबरू होती है
स्वागत तो उसका मुस्कुराहटों से होना था
मगर फिर भी अपनो ने ही मुँह मोड़ा था
रोये थे मानो जैसे कोई मर गया हो
इस दुनिया को मानो कोई दंड मिल गया हो
छलके तो आँसू उस माँ के भी थे
मगर इस नन्ही बच्ची के दोष क्या थे
कभी बच्चियाँ कूड़े के ढेर में मिलती है
तो कभी किसी बन्द बैग में लिपटी मिलती हैं
कभी होजाती हैं शिकार वो हैवानो का
कभी मर जाती हैं युहीं अंधकार में
आखिर ये सवाल क्यों उठता है?
की बेटी होगी या बेटा??
अरे क्या बेटा ज्यादा समर्पित होगा
या बेटी बस कोई खिलौना होगी
ये तय करने वाले हम कौन होते हैं
जरा सोच को बदलो थोड़ा सम्भाल जाओ
ऊपर वाला सब देखता है थोड़ा सा बदल जाओ।।

©Sakshi Tomar #नन्ही-परी😊😊

Ankur kumar

नन्ही परी का संदेश।

read more
घर में ही रहिए। घर में ही रहिए। नन्ही परी का संदेश।

प्रखर श्रीवास्तव

एक नन्ही परी__HappY_BirthDaY_BitiYa

read more
एक नन्ही परी
एक साल के लिए ही सही मेरी दुनिया थी तू 
ग़म तो पहले भी था जीवन में पर मेरी खुशियां थी तू 
तेरे आने से जिंदगी में खुशी आई थी
 यूं लगा था जैसे फिर जिंदगी आई थी 
सुकून का वह पल जब पहली बार तुझे गोद में उठाया था
 मिली थी इतनी खुशी की आंख भी भर आया था
 अपने हाथों से जबरदस्ती खिलाना तुझको
 थपकियां देके अपनी गोद में सुलाना तुझको 
वो दूसरे कमरे से ही तेरा मुझे पहचान लेना 
मैं घर आया हूं मेरी आवाज से ही जान लेना 
वो तेरा बाहर घुमाने की ज़िद करना और गुस्से में लड़ना
 वो किसी और के पास ना जाकर मेरी गोद में चुप रहना
कोई हक ना होते हुए भी तुझ पर हक जताना
 वो जब भी जी चाहे तुझे अपने घर ले आना
 रोज तो नहीं पर कभी-कभी बहुत सताता है 
जब गुजरा हुआ तेरे साथ का कोई पल याद आता है 
तेरी हंसी की किलकारी कानों में अब भी गूंजती है 
अब भी कोई परी देखता हूं ना तो आंखें तुझे ढूंढती है
 मिले तो बहुत से लोग पर हर कोई बकवास मिला
 मगर तुझसे मिलकर जिंदगी को एक नया एहसास मिला
 इतनी प्रार्थना की खूब तेजस्वी हो तू 
है आशीर्वाद मेरा तुझको यशस्वी हो तू
 यही कामना यूं ही सबकी दुलारी हो 
सबके लिए दुनिया में सबसे प्यारी हो 
जन्मदिवस पर बिटिया ढेरों प्यार तुझे
 मिले जिंदगी में हर खुशियां अपार तुझे एक नन्ही परी#__HappY_BirthDaY_BitiYa
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile