Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कहूंगी मैं Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कहूंगी मैं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कहूंगी मैं.

Stories related to कहूंगी मैं

Knazimh

मैं खामोश नहीं।।

read more
White मैं खामोश नहीं 
बस चुप्पी साध रखी है ।
हैं जमाना साथ फिर, 
भी बंदूक तन रखी है 
वो आँसू बहते है,
दिखावे के ज़माने को।
हमने भी हर अदा को 
आज़माने के हुनर पला रखे है ।
नहीं करते गुफ़्तगू वो तो 
हम भी अपने रवैये पर है 
खमोश सही पर 
चुप्पी साध रखी है ।

©Knazimh मैं खामोश नहीं।।

Arun kr.

#मैं

read more
White               मैं
जब मैं 'मैं'लिखूं तो समझना
बात हम सबकी हैं
उस मैं में छिपी हैं अनगिनत किस्से
जिसे मैं समझता हूँ अपना
उस मैं की वेदना को धारण कर
स्वयं मैं अनुभूति पाता हूँ
तब जाकर किसी के किस्से-कहानियों को शब्दों में पिरो पाता हूँ
हर बार 'मैं' में मैं स्वयं नही
प्रीत हो या वेदना
मिलन हो  बिछड़न
मनुष्यता के नाते हम सब मे होती है अनुभूतियां
अनुभूतियां जो जोड़ती हैं एक -दूसरे को
जो मैं में,हम में, हमसब में हैं
कोई एक मैं में अनेको का मैं हैं
पर हर मैं स्वयं को शब्दों में नही पिरो पाता है
फिर कोई मैं खड़ा हो शोषण ,उत्पीड़न,अत्याचार, नारी उत्पीड़न, बलात्कार, गरीबी-कुपोषण, बेरोजगारी,महंगाई और अन्याय को लिख 
हम सबकी मैं लिख जाता हैं।

©Arun kr. #मैं

F M POETRY

#ऐसा लगता है मैं....

read more
White न तो मंज़िल में हूँ न घर में हूँ..

ऐसा लगता है मैं सफर में हूँ..



यूसुफ़ आर खान.....

©F M POETRY #ऐसा लगता है मैं....

Urmeela Raikwar (parihar)

#Sad_Status खयाल मैं

read more
White मैं अकेला चल पड़ा ,
तेरे ख़याल मैं, 
हक़ीक़त नहीं, 
तो ख़्यालों मैं मिल लेंगे...

written by 
Urmee ki Diary

©Urmeela Raikwar (parihar) #Sad_Status खयाल मैं

usFAUJI

बचपन और मैं,🥰

read more
बचपन और मैं 🥰🥰

©usFAUJI बचपन और मैं,🥰

Yashpal singh gusain badal'

#leafbook तू और मैं

read more
Unsplash "तू और मैं "
निकल रहे हैं यादों में तेरी, आंखों से मेरी, आंसूं के धारे ।

धुंधला सा आता नज़र है, तड़पता दिल और बहते अंगारे ।

घुले हुए हैं खामोशी में तेरी , सवाल  सारे ,जबाब  सारे,

जिया हूँ जो पल शाने से लग कर,वही है दौलत पास हमारे,

मर मिटे थे तुझ पे मेरे वो ख़याल सारे ,अल्फ़ाज़ सारे,

तेरे आने से पहले, किये थे मैंने, रियाज सारे ,जबाब सारे ,

उसी जगह फिर खड़ी हूँ लेकर गुलाब सारे,ख्वाब सारे ।

©Yashpal singh gusain badal' #leafbook तू और मैं

Sanjana Hada

#autumn मैं

read more
Autumn इश्क - इश्क सी लड़की 
             Miss Hada..🌺🌺
*************************

इस डिजिटल युग में
साहित्य से प्रेम करने वाली मैं,

इंस्टाग्राम के जमाने में 
कविताएं लिखने वालीं मैं,

वेस्टर्न के जमाने में 
बिल्कुल सलवार सूट जैसी मैं,

New गानों से कोसों दूर भागने वालीं मैं 
हमेशा सदाबहार गाने सुनने वाली मैं,

न कोई Message न कोई Video call 
मुझे पसंद है Face to Face बातें करना ,

मुझे आता नहीं बातें बनाना 
मुझे तो बस अब स्वयं को है जानना ,

आता नहीं मुझे कोई षड्यंत्र 
मैं तो चाहती हूं बस अब स्वयं पर नियंत्रण,

मैं हर परिस्थिति में भी 
पन्नों पर प्रेम बिखेरना चाहती हूं 
मैं अपने व्यक्तित्व को 
शब्दों से निखारना चाहती हूं,

हां मैं स्वयं से इश्क करना चाहती हूं...🌺

©Sanjana  Hada #autumn मैं

sanju पहाड़ी

#कौन मैं,कौन तू

read more
White 🤍 कौन मैं, कौंन तू 🤍

जानता हूं परेशान मैं ही नहीं, आप भी नजर आते हो 
दिल में भरी बातों को,दिल में ही दफ्फन कर जाते हो 
कब तक खुद को, यूं ही सजा देते रहोगे
कभी अपने फेसलों पर, मुड़कर के तो देखो 
मिलेंगें राह में, अनेकों हसीन चेहरे 
कभी इस मासूम चेहरे की, तरफ भी तो देखो
मालूम नहीं, किस बात को दिल से लगा बैठे हो
अनसुनी कहानियों पर, पर्दा डालकर के तो देखो
आसान नहीं है, रिश्ते को कामयाबी की ओर देखना   
लोगो के नजरिया को, नजरअंदाज करके तो देखो
कभी खुद के, दिल से पूछ्कर के देखना
कौन मै कौन तू ,जरा ये दिल से पूछ करके तो देखो 
यूं ही न जाने देना, इस अटूट रिश्ते को 
दो आत्माओं के बन्धन में ,साथ देकर के तो देखो

©sanju पहाड़ी #कौन मैं,कौन तू

विष्णु कांत

मैं मर गया हूं।

read more

हिमांशु Kulshreshtha

मैं...

read more
White बातें सब की
सुन लेता हूँ
मैं ख़ामोशी से
करते जाना अपने दिल की
मेरी आदत है
काँटों से उलझाना दामन
है शौक मेरा .
दिल मे दर्द पराया
बसाना मेरी फ़ितरत है….!!!

©हिमांशु Kulshreshtha मैं...
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile