Nojoto: Largest Storytelling Platform

New भ्रष्टाचार का अर्थ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about भ्रष्टाचार का अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भ्रष्टाचार का अर्थ.

Stories related to भ्रष्टाचार का अर्थ

    LatestPopularVideo

Ek villain

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में जो कहा कि भ्रष्टाचार देश की दीमक की तरह खोखला करने का काम करता है उससे किसी के हाथ सहमत होने का कोई प्रश्न नहीं उठना चाहिए यह एक कटु सच्चाई है कि भ्रष्टाचार देश की तमाम समस्या की जड़ है चिंता की बात यह है कि भ्रष्टाचार पर लगने लगाम लगाने और उपाय बावजूद खत्म करने का नाम नहीं ले रही आए दिन ऐसी खबरें सामने आती है जिससे पता चलता है कि एक और जहां रिश्वतखोरी का सिलसिला कायम है वहीं दूसरी और बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी भी हो रही है बड़े-बड़े व्यापारी किस तरह से टैक्स चोरी में लिप्त है इसका उदाहरण है कि विभिन्न एजेंसियों की ओर से की जाने वाली छापेमारी के दौरान कई चोरी के हैरान करने वाले मामलों का भंडाफोड़ होना यह ध्यान में रखने की जरूरत है कि टैक्सी चोरी का काम भ्रष्टाचार व्यापारी और नौकरशाहों की मिलीभगत से हो रहा है भ्रष्टाचार का एक बड़ा जरिया सरकारी ठेके भी बने हुए हैं इन आंखों में कश्मीर कोरी के नाम पर करोड़ों रुपए की धनराशि अवैध रूप से होती है नेताजी उसमें जाना चाहिए और जिसका सदुपयोग देश की प्रगति में होना चाहिए जा रहा है आश्चर्य की बात यह है कि नोटबंदी के बाद जो ऐसे तमाम नियम कानून बने हैं जिनके तहत एक निश्चित मात्रा से नगद राशि का लेन-देन नहीं हो सकता उनका भी उल्लंघन हो रहा है

©Ek villain #भ्रष्टाचार का दीमक

#friends

Ek villain

# भ्रष्टाचार का रोग #hills #Society

read more
भ्रष्टाचार के आरोप में गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग निदेशक पीएस रंगनाथ की गिरफ्तारी यही बताती है कि तमाम दावों के बावजूद भ्रष्टाचार पर प्रभावी लगाम नहीं लगा पा रही है सीबीआई ने रंग नाथ के साथ पांच अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है इनमें कुछ कारोबारी भी है इन दिनों भ्रष्टाचार का एक अन्य मामला भी चर्चा में है जैसे न्यास नल सिक्योरिटी गार्ड की डिप्टी कमांडेंट प्रवीण यादव को ₹131 से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया इस अधिकारी ने इतने बड़े पैमाने पर अपनी धोखाधड़ी का जाल फैला रखा था इसका पता इससे चलता है कि उसके करीब 45 खाते फर्जी किए गए प्रवीण यादव भी रंग रंग नाथ की तरह से बिचौलियों से जरिए भ्रष्टाचार करने में लगा हुआ था भ्रष्टाचार की यह दिन दोनों मामले में अपवाद के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए क्योंकि यह है कि इस तरह के मामले रह-रहकर सामने आते रहते हैं सीबीआई की भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत जब भी छापेमारी होती है तब बेस्ट आचार अनेक मामले सामने आते हैं कि गिरफ्तारी भी होती है लेकिन इसके बाद भी यह मुश्किल से पता चलता है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कार्रवाई हुई अधिकारियों को सजा देने में सफलता नहीं मिलती तो फिर भरोसा नहीं किया जा सकता मामले में यही सामने आता है कि अधिकारी और कारोबारी मिलकर मनमानी कर आते हैं अधिकारी कारोबारी के बीच मिलीभगत कोई नई बात नहीं

©Ek villain # भ्रष्टाचार का रोग

#hills

Ek villain

# भ्रष्टाचार का अभाव #Thinking #Motivational

read more
मौजूदा भाग दौड़ भरी जीवनशैली के बीच हर व्यक्ति अधिक से अधिक सुविधाएं जुटाना चाहता है इसके लिए उन्हें पैसे की जरूरत रहती है लेकिन इसका यह अर्थ कतई नहीं है कि नैतिक मूल्यों का त्याग कर गलत रहा अपना कर पैसा कमाया जाए देश में बढ़ते भ्रष्टाचार का एक कारण यह भी है कि लोगों ने अपने भीतर के इंसान को पूरी तरह समाप्त कर दिया है और यही नहीं सोचते कि गलत राह पर चलने के परिणाम क्या हो सकते हैं सत्य के मार्ग पर चलकर आगे बढ़ने की बजाय भ्रष्टाचार आचरण में लिप्त होते हैं लेकिन लोगों का यह मानना गलत है कि यह रास्ता सही चलने के गीत कम दूरी से होगा यही कारण है कि समाज में भ्रष्टाचार लगातार अपनी बड़ी जड़े मजबूत कर रहा है उसके परिणाम आम लोगों को भुगतान नहीं पढ़ रहे हैं कानून में सजा का प्रावधान होने के बावजूद भ्रष्टाचार को कोई डर नहीं है रविवार को मंडी जिले में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर व उसके दो साथियों ने ₹300000 की गिरफ्तारी की है बताया जा रहा है कि वाहनों की चेकिंग एवं राशि लोगों से ली गई इसके लिए एजेंडा के माध्यम से पैसे का भुगतान किया जाता है सरकारी कार्य लो में कर्मचारी आम जनता के किसी भी कार्य को करने के लिए पैसे की मांग करते हैं यह लोगों की जिम्मेदारी है कि ऐसे तत्वों को प्रोत्साहित ना दें और नियमों के दायरे में रहकर ही काम करवाए हैरानी की बात तो यह है कि जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति शक्तियों का दुरुपयोग कर गलत तरीके से पैसा कमा रहे हैं इस भ्रष्टाचार समाज में एक गांव की तरह है जो प्रत्येक क्षेत्र में अनेकता जहर भर रहा है जरूरत इस बात की है कि भ्रष्टाचार रोकने के लिए कानून ने सख्त प्रावधान किए जाए दोषियों को सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाए इससे उन मामलों की सुनवाई में तेजी आएगी भ्रष्टाचार को सजा मिलने से दूसरों के मन में भी वह पैदा होगा लोगों को भी पैसे की मांगने पर छुपी नहीं बैठना चाहिए और आवाज उठानी चाहिए

©Ek villain # भ्रष्टाचार का अभाव

#Thinking

Kiran Rani

भ्रष्टाचार #भ्रष्टाचार #गरीबी

read more
Corruption गरीब वो नहीं जो फटे हाल सड़कों पे दिखता है,
गरीब तो वो है जो कुछ सिक्को में रोज बिकता है
नज़रें चुरा बच निकलते हैं फटे हाल गरीब से,
दिल और नीयत से गरीब रोज अपनी ही नज़रों से गिरता है।।

"किरन" भ्रष्टाचार
#भ्रष्टाचार #गरीबी

Ek villain

#लोकपाल रोकेंगे सहकारिता का भ्रष्टाचार #illuminate #Society

read more
को प्रबंधन और भ्रष्टाचार के कारण कंगाली में पहुंची सहकारिता को बचाने के लिए मध्यप्रदेश में नहीं पहल की गई है पहली बार लोकपाल का तंत्र बनाकर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की योजना सरकार ने बनाई है जन शक्तियों के तुरंत निरंतर के साथ भ्रष्टाचार करने वालों पर त्वरित कार्रवाई की अधिकारी लोकपाल को दिया जाएगा अब तक निगरानी का कोई कारगर तंत्र ना होने के कारण राज्य के सैकड़ों सहकारी समिति भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुकी है इससे मुक्ति के लिए सरकार ने सशक्त लोकपाल का स्वतंत्र नकाया बनाने का निश्चय किया है जिसके माध्यम से वह सहकारी समितियों के ना सिर्फ भ्रष्टाचार से मुक्त करेगी बल्कि कृषि विकास की नई गाथा भी दिखेगी मध्यप्रदेश में यूं तो सहकारी आंदोलन की जड़े गहरी है पर भ्रष्टाचार का दीमक इसे खोखला करने में लगा है जिला सहकारी समितियों के घोटालों के लिए जिम्मेदार कार्रवाई की फाइल तो चलती है पर उनकी गति धीमी होती ऐसी कार्रवाई नहीं हो पाती जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली व्यवस्था में आमूलचूल बदलाव कर सके यह बदलाव का मॉल बना सके दरअसल सहकारी बैंक को और समितियों के विरोध की जाने वाली शिकायतों की जांच सहकारिता विभाग के अधिकारी ही करते हैं जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से को प्रबंधन के लिए जिम्मेदार हैं यही कारण है कि छिटपुट कार्रवाई की वजह बावजूद भ्रष्टाचार का सिर खत्म नहीं होता

©Ek villain #लोकपाल रोकेंगे सहकारिता का भ्रष्टाचार

#illuminate

DR. LAVKESH GANDHI

भ्रष्टाचार # # भ्रष्टाचार जीने नहीं देता#

read more
भ्रष्टाचार के कब्र पर  बने हुए कोठे से

 चरित्रवान पुत्र की आशा नहीं की जा सकती  |

©DR. LAVKESH GANDHI #भ्रष्टाचार #
# भ्रष्टाचार जीने नहीं देता#

Sarita Singh

भ्रष्टाचार

read more




भ्रष्टाचार की जड़े जम गई है गहरी,
रुपयों के लिए बिक गए सब लोकतंत्र के प्रहरी, 

सब ताकत का खेल है,पैसों की है माया,
आज वही बलवान है,जिसने अधिक कमाया, 

देशभक्त जो बनना है,करो रिश्वत का विरोध,
विकास पथ की राह में,बने यही अवरोध, 

माता पिता का फ़र्ज़ है,बच्चों को समझाएं,
रिश्वत लेने से अच्छा,भूखे ही रह जाए, 

भ्रष्टाचार का नाग है,बैठा फन फैलाए,
जो मारे इस नाग को,वहीं कृष्ण कहलाए
 भ्रष्टाचार

Kanchan Mishra

Tavrej Alam

भ्रष्टाचार #nojotovideo

read more

Mystery

भ्रष्टाचार #story

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile