Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मूलाधार चक्र सक्रियण लक्षण Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मूलाधार चक्र सक्रियण लक्षण from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मूलाधार चक्र सक्रियण लक्षण.

Stories related to मूलाधार चक्र सक्रियण लक्षण

    LatestPopularVideo

Shahab

जिस इंसान के अंदर कोरोना के लक्षण है 

उनसे 2 गज दूर रहें ,

और जिसके अंदर जाति और धर्म के नाम पर ज़हर फैलाने के लक्षण है 

उनसे ज़िन्दगी भर दूर रहें ...

©Shahab #लक्षण

Sachin Dwivedi

लोभी और कपटियों का का एकमात्र काम है,
काम धाम कुछ नहीं काम बस आराम है,
बात करें मीठी-मीठी चाल सीधी साधी सी,
जेब में कटार है और मुख पे राम राम है,
✍सचिन #लक्षण

Prerit Modi सफ़र

मूलाधार- सूक्ष्म शरीर का आखरी चक्र जहाँ शक्ति विराजती हैं सहस्त्रार- सूक्ष्म शरीर का पहला चक्र जहाँ विराजते हैं शिव poetry #spritual nav #navratri #hindiquotes #yqbaba #yqdidi #yqbhaijan #sahitya

read more
मूलाधार से
सहस्त्रार चक्र
तक पहुंचना है
मुझ स्थूल को
सूक्ष्म होना है
'शक्ति' को 'शिव'
में विलीन होना है
'अंतस' के 'अनहद'
को सुनना है
मुझे 'शिव'
'पारब्रह्म' होना है
अन्नत 'सफ़र' पर
मुझे निकलना है
अपने भीतर 
मुझे उतरना है
मुझे 'ध्यान' 
होना है
मुझ 'शक्ति' को
'शिवहोम' होना है मूलाधार- सूक्ष्म शरीर का आखरी चक्र जहाँ शक्ति विराजती हैं
सहस्त्रार- सूक्ष्म शरीर का पहला चक्र जहाँ विराजते हैं शिव

 #poetry #spritual #nav

manoj kumar jha"Manu"

तामसी लक्षण

read more
हे अर्जुन!
 तमोगुण के बढ़ने पर अंतः करण और इंद्रियों में अप्रकाश,कर्तव्य कर्मों में अप्रवृत्ति और प्रमाद अर्थात व्यर्थ चेष्टा और निद्रादि अन्तःकरण की मोहनी वृतियाँ यह सब भी उत्पन्न होते हैं।
श्रीमद्भगवतगीता १४/१३ तामसी लक्षण

Parasram Arora

शुभ लक्षण

read more
आज जो सबसे बड़ी
क्रांति घट रही है
वह ये क़ि
हमारी  चेतना   विकसित हो कर
संवेदनशीलता   ग्रहण  कर
निखर रही  है आज  कही  शूद्र जलाया जाता
है  तो हमारे मन मे  भी कचोट  लगती है
आज कही  अगर  किसी दलित  स्त्री का भी
बलात्कार  किया जाता है  तो हमें भी
अड़चन  होती है.. पीड़ा  होती  है
हज़ारों साल  हमारी  परम्पराओं ने  जैसा
हमारी  चेतना  को बंधक बनाया  था आज   वो   वैसी  नहीं  हैl उसमे कुछ कुछ  नई किरण
 फूटनी  शुरू हुई है
ये  शुभ  लक्षण  है शुभ लक्षण

#Seema.k*_-sailent_*write@

जीवन चक्र जीवन चक्र #Life

read more
जब भी किनारे पर मैं पहुंचूं/
ना जाने क्यूं मन घबराए!

बीते पल के छलावे 
क्यों मुझे छलते जाएं-

आशा थी जो मन को मेरे/ 
मन के भीतर आग लगाएं!!

©seema kapoor जीवन चक्र

जीवन चक्र

#Life

Tara Chandra

#चक्र

read more
दूर क्षितिज पर प्रेम पिपासु,
वर्षण को आतुर बादल,
जल बाणों की बौछारों से,
धरा आह्लाद करें बादल।। 

आन्दोलित हो अपनी सारी,
सम्पत्ति वार दिये बादल,
यही समर्पित प्रेम निशानी,
खुद को मिटा चले बादल।। 

धरती भी ऋण सिर ना धारे,
फिर पोषित करती बादल,
देख आसमां पर फिर से,
छा कर उभरे हैं बादल।।















✍️...

©Tara Chandra Kandpal #चक्र

Rahul Sontakke

चक्र

read more
जीना मरणा 
खाना पिना 
सुख दुःख 
ये चक्र हमेशा चलता रहेगा

©Rahul Sontakke चक्र

Anjana Gupta Astrologer

चक्र

read more
*माटी का संसार है,*
*खेल सके तो खेल,*

*बाज़ी रब के हाथ है,*
*पूरा विज्ञान फेल..!!* चक्र

@ moh maya

डेंगू के लक्षण #जानकारी

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile