Nojoto: Largest Storytelling Platform

New प्रिय अर्थ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about प्रिय अर्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्रिय अर्थ.

Stories related to प्रिय अर्थ

    LatestPopularVideo

Harpinder Kaur

# प्रिय शिव की प्रिय गौरी #Poetry

read more
कंठ के अंदर हलाहल है समाया
मस्तक पर है चंद्र सजाया
गौरा  भी है साथ विराजी
भूतों की है टोली साजी
नंदी भी सज धज के हैं आए
देव लोक मे खुशियों का
निमंत्रण है लाए
चारों ओर ढोल नगाड़े
बजे हैं
भोले नाथ भी आज खुब़ जचे हैं
पूरा कैलाश है जगमगाया
पूरा जग शिव -गौरा
का विवाह मनाने आया

©Harpinder Kaur # प्रिय शिव की प्रिय गौरी

Vivek Sharma Bhardwaj

प्रिय,


आप सभी जिन परीक्षार्थियो का रिजल्ट आने वाला है, 
जो परिक्षा में उत्तीर्ण हो जायेंगे उन सभी को उनके भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं,
और जो फेल हो जाएं उनको एक सीख, 

दोस्त ये पास फेल बस नंबर्स हैं, 
तुम बस इन नंबर्स के वजह से कोई गलत कदम मत उठा लेना, 
न ही आत्महत्या जैसी कोई कोशिश करना।

दोस्त ये बस भ्रम है, और एक आपकी जिंदगी में आया बस एक छोटा सा पड़ाव,
जब आप इससे आगे निकलकर ज़िंदगी जीना शुरू करोगे तो पता चलेगा, 
जिंदगी उन चंद नंबर्स की मोहताज नहीं है,और उससे बहुत ही कठिन है।

कई बार आप टूटोगे, टूट कर बिखरोगे, कोई साथ नहीं होगा, 
तुम्हें भीड़ भी डराएगी और अकेलापन काटने को दौड़ेगा,
 तुम बस अपनी बात किसी से कहना चाहोगे और सुनने वाला कोई नहीं होगा, 
सपने दौड़ाएंगे तुम्हें, 
राह कभी न खत्म होने वाली सफ़र और धुंधली मंज़िल की तरफ का बस एक इशारा होगा। 
खुद को ख़ुद से समेटना होगा, 
हर रोज़ मौत को जीयोगे मगर ज़िंदगी नसीब नहीं होगी।

तब तुम्हें आज की ये हार, ये चंद नंबर्स बेमानी लगेंगे, 
तो इस छोटे से पड़ाव को ज्यादा महत्व ना दो, 
तैयारी करो उस दर्द की, उस पीड़ा को सहने की।

और कभी हार ना मानने की ज़िद पालो।
मरना तो बस देह रूपी वस्त्र त्यागना है, आत्मीय पीड़ा, दर्द, कभी नहीं मरती, 
वो हमेशा जिंदा रहती है, यहीं हमारे चारों ओर इसी प्रकृति में........।।








.

©Vivek Sharma Bhardwaj #प्रिय

anjana wrighter

प्रिय #लव

read more
"प्रिय"
जैसे बागों में कली नहीं होती तो, 
उसका कोई मोल नहीं होता..
ठीक वैसे ही तुम्हारे बिना,,
मेरा कोई मोल नहीं है प्रिय।
जब तुम हंसते हो तो,
मन मानो खुशी से झूमने लगता है,
जब तुम रूठते हो तो,
सारी दुनिया सुनी लगती हैं।
साजन जब से तुम मेरी जिंदगी,
में आए हो..
मेरा मान, सम्मान, ईमान,
सब तुमसे ही जुड़ गया है।
तुम्हीं तो मेरा सारा संसार बन गए हो।

©anjana wrighter प्रिय

Siddharth kushwaha

प्रिय के ना होने पर भी
खिलते हैं हम
दराजों में खिले फूलों की तरह
प्रिय के मिलन में
रस पाते हैं हम
देव मंदिर के फूलों की तरह
प्रिय के विरह में
अलक्षित हो जाते हैं हम
धूप के बगैर
मुरझाये फूलों की तरह।
औचित्य यह है कि
हमारा अस्तित्व रहता है
और रहना चाहिए
घनानंद की तरह।

©Siddharth kushwaha #प्रिय

एस पी "हुड्डन"

ये अंजान रास्ते हैं मुश्किल मगर,

तेरे साथ चलने से है आसान सफर।

सांसों के जैसे हम यूं बहें एक दूजे में,

हमारे इश्क की रहे बस हमीं को खबर।

©एस पी "हुड्डन" #प्रिय

vikas johar

प्रिय #कविता #nojotovideo

read more

ruchika_2710

मैं हूँ शीत लहर सी, 
 तुम हो जाड़े की 
धुप का आराम प्रिय| #NojotoQuote #प्रिय

ruchika_2710

मैं हूँ कल्पना 
      से भरी सी, 
और तुम हो सच्चाई 
   का ग्यान प्रिय| #NojotoQuote #प्रिय

ruchika_2710

मैं हूँ चंचल 
      चिड़िया सी,
तुम हो गम्भीरता
     की उड़ान प्रिय| #NojotoQuote #प्रिय

ruchika_2710

मैं हूँ नदियाँ 
       उफनती सी,
तुम हो बनारस
     का घाट प्रिय| #NojotoQuote #प्रिय
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile