Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शिकायती पत्र का प्रारूप Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शिकायती पत्र का प्रारूप from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शिकायती पत्र का प्रारूप.

    PopularLatestVideo

Ilyas Gazi

कुछ शिकायती गुफ़्तगू

read more
हम अक़्सर कुछ लोगों के पास से ख़ामोशी से गुज़र जाते हैं, उन्हें लगता है कि हम उनसे बात करने के क़ाविल नहीं हूँ,और हमें लगता है कि वो हमारी बात सुनने के क़ाविल नहीं है, क्योंकि हम जब भी बहां से गुज़रते हैं, तब वो किसी और से बात कर रहे होते हैं, किसी की बात रोक कर अपनी बात कहने की हमारी फ़ितरत नहीं है।।। कुछ शिकायती गुफ़्तगू

Hilal Hathravi

अधूरे प्रेम का पत्र। #प्रेम #पत्र #poem #nojotophoto

read more
 अधूरे प्रेम का पत्र। #प्रेम #पत्र

Author Sanjay Kaushik (YouTuber)

शहीद का पत्र #कविता

read more
फूलो की खुश्बू और दिल की कलम से वो भी लिखना चाहता था 
पैगाम , 
लेकिन शहादत के घोडो की गति थी तेज,    
और मौत थी बेलगाम, 
बस " जय हिंद "  ही लिख पाया 
वो सरहद का रखवाला 
बाकी खाली पड़ा था वो पत्र तमाम 
चलो ऐसे वीरो को दिल से मिल कर करे सलाम । शहीद का पत्र

Kumar Shailendra Official

आज का समाचार-पत्र। #समाज

read more
mute video

"Kumar शायर"

#पत्रकार = पत्र का आकार...! #News

read more
gxgcycjvjg

©"Kumar शायर" #पत्रकार = पत्र का आकार...!

parmod

भगत सिंह का पत्र #प्रेरक

read more
mute video

Dheeraj Verma

पत्र अभिभावक का नाम

read more
mute video

gunjan jain

सूरज का पत्र #HumAndNature #कविता

read more
mute video

Pinkesh

सुदर्शन जी का पत्र #MusicalMemories #समाज

read more
mute video

पूर्वार्थ

प्रिय संदीप,

यह पत्र मैं तुम्हें तुम्हारे नये रेडियो के साथ भेज रही हूँ. मुझे पता है तुम्हें मोबाइल से डिस्ट्रैक्शन होता है 
और अब तो तुम्हें अपने बगल वाले को भी परेशान नहीं करना पड़ेगा. पापा ने वैसे तो मुझे भी स्मार्ट फोन 
दिला दिया है लेकिन मैं अब भी विविध-भारती सुनती हूँ. अरे मैं भी कहाँ अपनी बात ले कर शुरू हो गयी. 

“पिछले हफ्ते तुम आए, मिल कर अच्छा लगा, सब कुछ इतना जल्दी हो गया की पता ही नहीं चला. मैं 
भी तैयार नहीं थी लेकिन पापा-मम्मी ने समाज क्या कहेगा? जवान बेटी घर में बैठा कर रखा है कहकर सगाई कर दी”

तुम जानते हो संदीप पूरा गाँव मुझसे क्या कहता है? और किसी का हो ना हो संदीप भैया का इस बार जरूर ‘
UPSC’ निकलेगा, यह कहकर मैं तुम पर कोई दवाब नहीं डालना चाहती बस यह कह रही हूँ की बाकी सब 
की तरह मुझे भी तुम पर अटूट विश्वास है. तुम्हारा सपना अब मेरा भी सपना है. जो भी करोगे अच्छा करोगे, 
और ज्यादा मत सोचना हमारा रिश्ता इस अंगूठी से बढ़कर है जो बाकी लोग नहीं समझ 
पायेंगे और उन्हें समझाना भी क्यूँ.

यह जिंदगी भी तो एक परीक्षा ही है, यही तो कहा था ना तुमने जब हम पहली बार स्टाफ रूम में मिले थे,
 तुम्हारी वजह से मेरे अंदर काफी बदलाव आ गया है अब मैं भी चीजों को वास्तविक जिंदगी से 
जोड़कर देखती हूँ, खुद से सवाल करने लगी हूँ.

तुम सही कहते थे “Plan B is for losers” मेरा भी कोई प्लान-बी नहीं है. “मेरे हर प्लान में तुम हो,
 मै तो ‘संदीप’ से प्यार करती हूँ. फिर चाहे वो स्कूल के बच्चों को पढ़ा रहा हो या कानपुर के जिले का दौरा कर रहा हो”

वैसे उस दिन सगाई में तुम रेड स्वेटर में अच्छे लग रहे थे, फ़ोटो है मेरे पास मैं मेल कर दूंगी
. और हाँ अगले साल “टी-20 वर्ल्ड कप 2014” है, इस बार हम दोनों स्टेडियम में चल कर इंडिया 
का मैच देखेंगे क्योंकि असली मजा तो स्टेडियम में ही आता है.

“अब चलती हूँ, तुम्हारी परीक्षा के लिए शुभकामनाएँ, अपना ध्यान रखना और सिगरेट कम पीना।”

“तुम्हारी 
कुसुम

©पूर्वार्थ #कुसुम का पत्र
#प्रीत 
#सपने
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile