Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कुसुम Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कुसुम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about कुसुम की शादी, कुसुम योजना की पात्रता, कुसुम का मतलब, कुसुम योजना राजस्थान सरकार, कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन mp,

  • 10 Followers
  • 87 Stories
    PopularLatestVideo

Nilam Agarwalla

#कुसुम शर्मा अंतरा #Poetry

read more
mute video

पूर्वार्थ

प्रिय संदीप,

यह पत्र मैं तुम्हें तुम्हारे नये रेडियो के साथ भेज रही हूँ. मुझे पता है तुम्हें मोबाइल से डिस्ट्रैक्शन होता है 
और अब तो तुम्हें अपने बगल वाले को भी परेशान नहीं करना पड़ेगा. पापा ने वैसे तो मुझे भी स्मार्ट फोन 
दिला दिया है लेकिन मैं अब भी विविध-भारती सुनती हूँ. अरे मैं भी कहाँ अपनी बात ले कर शुरू हो गयी. 

“पिछले हफ्ते तुम आए, मिल कर अच्छा लगा, सब कुछ इतना जल्दी हो गया की पता ही नहीं चला. मैं 
भी तैयार नहीं थी लेकिन पापा-मम्मी ने समाज क्या कहेगा? जवान बेटी घर में बैठा कर रखा है कहकर सगाई कर दी”

तुम जानते हो संदीप पूरा गाँव मुझसे क्या कहता है? और किसी का हो ना हो संदीप भैया का इस बार जरूर ‘
UPSC’ निकलेगा, यह कहकर मैं तुम पर कोई दवाब नहीं डालना चाहती बस यह कह रही हूँ की बाकी सब 
की तरह मुझे भी तुम पर अटूट विश्वास है. तुम्हारा सपना अब मेरा भी सपना है. जो भी करोगे अच्छा करोगे, 
और ज्यादा मत सोचना हमारा रिश्ता इस अंगूठी से बढ़कर है जो बाकी लोग नहीं समझ 
पायेंगे और उन्हें समझाना भी क्यूँ.

यह जिंदगी भी तो एक परीक्षा ही है, यही तो कहा था ना तुमने जब हम पहली बार स्टाफ रूम में मिले थे,
 तुम्हारी वजह से मेरे अंदर काफी बदलाव आ गया है अब मैं भी चीजों को वास्तविक जिंदगी से 
जोड़कर देखती हूँ, खुद से सवाल करने लगी हूँ.

तुम सही कहते थे “Plan B is for losers” मेरा भी कोई प्लान-बी नहीं है. “मेरे हर प्लान में तुम हो,
 मै तो ‘संदीप’ से प्यार करती हूँ. फिर चाहे वो स्कूल के बच्चों को पढ़ा रहा हो या कानपुर के जिले का दौरा कर रहा हो”

वैसे उस दिन सगाई में तुम रेड स्वेटर में अच्छे लग रहे थे, फ़ोटो है मेरे पास मैं मेल कर दूंगी
. और हाँ अगले साल “टी-20 वर्ल्ड कप 2014” है, इस बार हम दोनों स्टेडियम में चल कर इंडिया 
का मैच देखेंगे क्योंकि असली मजा तो स्टेडियम में ही आता है.

“अब चलती हूँ, तुम्हारी परीक्षा के लिए शुभकामनाएँ, अपना ध्यान रखना और सिगरेट कम पीना।”

“तुम्हारी 
कुसुम

©पूर्वार्थ #कुसुम का पत्र
#प्रीत 
#सपने

Motivational indar jeet group

#कुसुम किसलय कुंज कोकिल कुकते हैं फाग में । तन और मन भीगे हुए हैं , भाग के उल्लास में । मन मेरा आज प्रफुल्लित है , रोज नए उत्सर्ग में । पर्व इंद्रधनुषी रंग बिखेरे , तन मन मेरा भीगा जाए । #कविता

read more
कुसुम किसलय कुंज कोकिल
कुकते हैं फाग में ।
तन और मन भीगे हुए हैं ,
 भाग के उल्लास में ।
 मन मेरा आज प्रफुल्लित है ,
रोज नए उत्सर्ग में ।
पर्व इंद्रधनुषी रंग बिखेरे ,
तन मन मेरा भीगा जाए ।
रंगो के उल्लास में ,
नैन मेरे प्यार के रस पिये जाए ।
नैनो से नैना लड़े रंगो के त्योहार में  

रंगोत्सव का यह पर्व आपकी जीवन में खुशियां एवं उल्लास लेकर आए । 🙏 18 / 3 /2022

©motivationl indar jeet guru #कुसुम किसलय कुंज कोकिल
कुकते हैं फाग में ।
तन और मन भीगे हुए हैं ,
 भाग के उल्लास में ।
 मन मेरा आज प्रफुल्लित है ,
रोज नए उत्सर्ग में ।
पर्व इंद्रधनुषी रंग बिखेरे ,
तन मन मेरा भीगा जाए ।

Kusum Sharma

अनुकूलता में प्रसन्न और  प्रतिकूलता में दुखी हो गए ये तो स्थिरता नही है.. दोनों ही परिस्थिति में जो शांत चित्त से परिस्थितियों अनुसार व्यवहार करे वही स्थिर चित्त वाला होगा..

और इसके लिए हमे खुद ही अपना मंथन करना होगा.. हमारा आनंद दूसरों पर नही खुद पर निर्भर करता है दूसरे तो निमित्त बन जाते हैं.. 

ज्यादातर लोग सहज सरल व्यक्ति को समझ नही पाते तो न समझे... इसमें उनका कोई दोष नही सब अपने अपने हिसाब से सोचते हैं.. इसलिए वे भी अपनी जगह सही होते हैं..
कुसुम..✍️

©Kusum Sharma #कुसुम #विचार #Nojoto #writers #thought #Hindi 

#holikadahan

Kusum Sharma

प्रकृति में कुदरती बदलाव होता ही रहता है पतझड़ में पत्ते फूल सब झड़ जाते हैं 

और फिर बसंत आता है नई नई कोपलों के साथ फिर फूल खिलते हैं शाखाओं पर फिर पक्षियों का कलरव सुनाई देता है

बस यही जीव के साथ होता है एक  शरीर से दूसरे शरीर का चोला धारण करता है अपने कर्मों के अनुसार

जहां उसने यात्रा खत्म की थी वहीं से फिर शुरू करता है अपने पीछे छूट गईं ख्वाहिशों के साथ 

फिर से बटोरने लगता है कंकड़ पत्थर और बांध लेता है गठरी

ये सिलसिला चलता रहता है अनवरत जब तक हल्की सी भी कहीं कोई चाह छूट गई होती है

©Kusum Sharma #कुसुम #Nojoto #writer #writerscommunity #thought 

#hills

Kusum Sharma

हम प्रेम को शरीर में ढूँढ़ते हैं इसलिये मिलता नही 
प्रतिदान चाहते हैं और जब वह मिलता नही इसलिए धोखा दिखाई देता है 

अगर आप प्रेम करते हो तो करते हो फिर कोई करे या न करे कोई फर्क नही पड़ना चाहिए 

क्योंकि प्रेम ठहराव का नाम नही है ये एक से शुरू होकर विस्तार असीम होकर असीम में ही मिल जाता है

फिर कोई भेदभाव नही रहता नफ़रत के लिए कोई जगह नही होती वह ईश्वरीय हो जाता है 

और जब ऐसा हो तभी समझना चाहिए कि आप प्रेममय हो गये हो अब सही मायने में प्रेम को जाना है

#कुसुम ✍️❤️
#प्रेम

©Kusum Sharma #कुसुम #प्रेम #nojoto #writerscommunity #writers #thought

Kusum Sharma

ज़माने की क्या कहें 

अब तो 

हवाओं ने भी 

साज़िशें शुरू कर दीं

देख 

तेरे मेरे चर्चे 

फैल रहे 

दावानल की तरह

#कुसुम ✍️❤️

©Kusum Sharma #कुसुम #कविता #Nojoto #Hindi #Poetry #poem #Love

Kusum Sharma

देख मेरी आवारगी मुझे कहाँ तक ले आई
सरेआम तेरी मोहब्बत में बदनाम हो गये
कुसुम

©Kusum Sharma #कुसुम #शायरी #Poetry #poem #shayri #Love #Nojoto 

#hills

Kusum Sharma

गिरने दो अँखियों के झरनों से
इश्क़ के अश्क़ों को
मिलने दो दिल के समुंदर में
अपने महबूब से

©Kusum Sharma #कुसुम #शायरी #शुभरात्रि #Nojoto #poem #Poetry #poetclub #writers

Kusum Sharma

🌺 सुप्रभात 🌺

मैं, मेरा, तू, तेरा"

 बस इसी की ही लड़ाई है और इसीलिए इंसान दुखी होता रहता है... 

ये अहं ही है जो हमे हमेशा उलझाये रखता है..

हर व्यक्ति अपने आप को सही समझता है फिर गलत कौन हुआ.. 

अतः किसी को आंकलन करनेवाले हम कौन होते हैं अगर झाँकना ही है तो अपने भीतर झाँकिये

#कुसुम ✍️

©Kusum Sharma #कुसुम #विचार #Nojoto #Quote #writerscommunity #writersofnojoto #wordspower #Life
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile