Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जिसका बलमा पावरफुल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जिसका बलमा पावरफुल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जिसका बलमा पावरफुल.

gauranshi chauhan

#leafbook जिसका जो मन करे बक बक करे भाड़ मे जाए मै तो एक कान से सुनती हु और दूसरे से बाहर निकाल देती हूँ या फिर दोनो कान बंद कर लेती हूँ सुनत

read more
Unsplash day - 422
जिसका जो मन करे बक बक करे भाड़ मे जाए
 मै तो एक कान से सुनती हु 
और दूसरे से बाहर निकाल देती हूँ 
या फिर दोनो कान बंद कर लेती हूँ 
सुनती हि नही!!
😂😂

©gauranshi chauhan #leafbook जिसका जो मन करे बक बक करे भाड़ मे जाए मै तो एक कान से सुनती हु और दूसरे से बाहर निकाल देती हूँ या फिर दोनो कान बंद कर लेती हूँ सुनत

बेजुबान शायर shivkumar

//सुकुन आँचल का// एक बार नही आपको मैं सौ बार लिखूंगा मांँ तुझे ही अपने जीवन का वो सार लिखूंगा बाबू बाबू कह कर जब मुझें यु पालना में झुलाती

read more
//सुकुन आँचल का//

एक बार नही आपको मैं सौ बार लिखूंगा
मांँ तुझे ही अपने जीवन का वो सार लिखूंगा

बाबू बाबू कह कर जब मुझें यु पालना में झुलाती है
स्वर्ग के अप्सरा भी यु मंद मंद कर वो मुस्कुराती है
मां की गोद में आकर भगवान भी यु बच्चे बन जाते हैं 
मां की ममता का सुख ईश्वर भी खूब मजा उठाते हैं

ईश्वर ने खुद को बनाया है 
एक ख्याल उनके मन में आया है 
अपने जैसा ही हर किसी को खुद को पहुंचाया है 
जिसका नाम माँ बतलाया है 

समंदर से गहरी ममता का होती है 
उठते तूफान को शांत वो करती है 
न छोटा न बड़ा इस भेदभाव में मांँ कहाँ पड़ती है 
मीठे सपनो को अपने बच्चे के लिए मांँ संजोती है

वक्त बदल जाए हालात बदल जाए 
पर मांँ की ममता को कोई न बदल पाए है आज तक
उसकी आवाज में ऐसा जादू होता है
की किसी के मुर्झाया चेहरा भी यु खिल जाता है

जब मांँ की आवाज कानों में आती है 
सारी दुनिया से लड़ने की हिम्मत दे जाती है 
घर से निकल कर सर को झुका देते है 
मांँ का आशीर्वाद लेकर बिगड़े काम भी बना देते हैं

बचपन में हो या हो बड़े आज भी
मांँ के उस आंँचल में पड़े रहते है
मुझे तो सुकून आँचल का मिलता है 
मांँ तेरी उस गोद में आ कर 


धनंजय शुक्ला✍

©बेजुबान शायर shivkumar //सुकुन आँचल का//

एक बार नही आपको मैं सौ बार लिखूंगा
मांँ तुझे ही अपने जीवन का वो सार लिखूंगा

बाबू बाबू कह कर जब मुझें यु पालना में झुलाती

IG @kavi_neetesh

#camping Extraterrestrial life Entrance examination Hinduism Aaj Ka Panchang Kalki हमने जब अपना हक मांगा हमने जब भी अपना हक मांगा तो हैरान

read more

GoluBabu

#राधास्वामीपंथ_का_महाखुलासा क्या राधास्वामी पंथ एक निगुरा पंथ है? जिसका कोई गुरु नहीं था। जानने के लिए देखिये यह चौंकाने वाली अद्भुत वीडियो

read more

harikesh

अभी और कर तू 1. इस रंग बिरंगी दुनियां में तू भी अपना रंग जमा उढ़ जाग अपने अंधियारे से खुद को नईं राह दिखा आँखें खोल, देख और कुछ कर तू अभी

read more
White ✍️ 6 वी 🙏


          अभी और कर तू

1. इस रंग बिरंगी दुनियां में तू भी अपना रंग जमा
उढ़ जाग अपने अंधियारे से खुद को नईं राह दिखा 
आँखें खोल, 
देख और कुछ कर तू 
अभी और और थोड़ा और कर तू

2. तू खुद में झाँक जरा,
और खुद पर अनुसंधान कर 
यहां जो खुद से जागा,
उसने नया दिखाया आविष्कार
यहां मन बिखरा तेरा,
 इक्कटा कर तू 
अभी और कर तू

3. मन बिखरा, 
समय निकला,
कभी खुद को पूछा, 
क्या किया 
साथ तेरे जो आज है कल कहां,
पाजेब देख, 
क्या जमा किया 
कुछ नही, 
कुछ नही,
 फिर क्या तू
अभी और कर तू

4. जिसने कल किया, 
आज उसी का तो चर्चा है
तू इंशा वो भी इंशा, 
जिसका दरो दीवार पे पर्चा है 
खुद से, 
खुद के, 
समय से छल न कर तू
अभी और और थोड़ा और कर तू

✍️

©harikesh अभी और कर तू
1. इस रंग बिरंगी दुनियां में तू भी अपना रंग जमा
उढ़ जाग अपने अंधियारे से खुद को नईं राह दिखा 
आँखें खोल, 
देख और कुछ कर तू 
अभी

Rakesh frnds4ever

वो #पुरुष कैसे #संभाले खुद को जो कि ना तो #नशा करता है ना ही गाली देता है जिसका न कोई संगी #साथी है न की #प्रेमी न दुश्मन जिसके

read more

Sarfaraj idrishi

Thoughts ज़िंदगी मे आपका असल मक़ाम वही है जिसका इज़हार लोग आपकी गैर मौजूदगी मे करते हैं Islam gudiya बाबा ब्राऊनबियर्ड Achman Chitranshi

read more
ज़िंदगी मे आपका असल मक़ाम वही है

 जिसका इज़हार लोग
 आपकी गैर मौजूदगी
 मे करते हैं

©Sarfaraj idrishi #Thoughts ज़िंदगी मे आपका असल मक़ाम वही है जिसका इज़हार लोग आपकी गैर मौजूदगी मे करते हैं Islam gudiya  बाबा ब्राऊनबियर्ड  Achman Chitranshi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile