Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नजरें चुराने लगे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नजरें चुराने लगे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नजरें चुराने लगे.

    LatestPopularVideo

Rajpal darbar

मुझसे जो नजरें चुराने लगे हो #nojotophoto #संगीत

read more
 मुझसे जो नजरें चुराने लगे हो

Shivani Bansal

हमने उन्हें प्यार से देखा।, वो नजरें चुराने लगे। ❤️❤️❤️😍😍😍😍

read more

✍ अमितेश निषाद

स्वप्न में आपके हम कबसे आने लगे ? देर रात तक आपको कबसे जगाने लगे ? ख्वाबों ख्यालों में हम उड़ते रहे आप कब से मेरी नींदे चुराने लगे करवटे

read more
स्वप्न में आपके हम कबसे आने लगे   ?
देर रात तक आपको कबसे जगाने लगे ?

ख्वाबों ख्यालों में हम उड़ते रहे 
आप कब से मेरी नींदे चुराने लगे

करवटें बदलते रहे हम यहाँ
उधर वो मुझे गुनगुनाने लगे

मेरी रंगों में आप रँगने लगी
आपके रंग में हम भी रँगने लगे

कल को जो करते रहे मनाही
आज कैसे हामियाँ भरने लगे

सकुचाते हुए जब हुआ पहला मिलन
देखते ही शरमा कर नजरें चुराने लगे

दोनों देर तक खड़े तकते रहे आशमां
हम उन्हें बिठाने लगे वो हमें बिठाने लगे

देर वक्त तक चला बातों का सिलसिला
एक दूजे का हाल जब सुनाने लगे

हमने छेड़ा जब जिक्र दिल का
मेरे दिल मे आप कबसे समाने लगे ?

कुछ वक्त खामोशी रही लबों पे
कुछ वक्त बाद देख कर मुस्कुराने लगे

                                    
                   ✍️ अमितेश निषाद ( सुमित ) स्वप्न में आपके हम कबसे आने लगे   ?
देर रात तक आपको कबसे जगाने लगे ?

ख्वाबों ख्यालों में हम उड़ते रहे 
आप कब से मेरी नींदे चुराने लगे

करवटे

Prof. RUPENDRA SAHU "रूप"

मुरझाए हुए फूल की तरह 
मेरी कहानी हो जाती है कभी
जैसे रंग तो हैं पर फीके फीके
खुशबू अब जैसे खतम हो गए
अब वो खिला-खिला नहीं है
वो सब नजरें चुराने लगे अभी
जो बहुत खुश थे खिलने पर
धीरे धीरे सब खत्म होने का भाव
गायब हो जाना आकर्षण चमक का
जैसे जिंदगी भी मुरझा सी गई हो
हर चीज बस अंत सा महसूस होता
फिर जैसे वापस आ गई जान
वो रौनक चेहरे पर नई मुस्कान
फिर से खिल गया रंग चमक के साथ
खुशबू जैसे फिर से भर दिए हो
वापस लौट आया जज्बा फिर से
जैसे बेजार से शरीर में रूह की वापसी
जैसे किसी ने छिड़क दिया हो नीर 
उन फूलों पर और सपनों से जाग गया
जो सो रहा था स्वप्न में मुरझाने के
बस उसका आना एक पल के लिए
उसका जताना पल पल की सुनो
फिकर है तुम्हारी, मैं कोई नहीं तुम्हारी
पर कुछ हूं किसी रिश्ते से बढ़कर
ऐसे मुरझाता नहीं देख सकते 
तुम खिले खिले ही अच्छे लगते हो  #rzhindi #rzमुरझाएहुएफूल #restzone 
#रूप_की_गलियाँ #rs_rupendra05 #प्यार #प्यार_का_एहसास 
#yqdidi Rest Zone

मेरी कहानी हो जाती है कभी
जैसे

Mohan Sardarshahari

नजरें मिलाने लगे हम #समाज

read more

Arun G Gupta

वो अब नज़रे चुराने लगे है

read more

rakya 34

मुझसे जो नजरे चुराने लगे हो

read more
मुझसे जो नजरे चुराने लगे हो 

लगता है कोई और गली जाने लगे हो 

ख्याब जो देखे हम दोनो ने मिलके 

धीरे-धीरे क्यों दफनाने लगे हो मुझसे जो नजरे चुराने लगे हो

Sachin Mishra

आज कल तक वो नज़रे चुराने लगे। #कविता

read more

#SaifAri

नज़रें चुराने लगे हो? 🥺 #SAD #Shayar #shayri #SaifAri #शायरी

read more

#Jitendra777

नज़र चुराने लगे, #नज़रें मिलाने वाले। रात भर जगाने लगे, बाहों में सुलाने वाले। #पहल #jitendra777 #nojotophoto

read more
 नज़र चुराने लगे,
#नज़रें मिलाने वाले।
रात भर जगाने लगे,
बाहों में सुलाने वाले।
#पहल
#jitendra777
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile