Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दोस्ती एक अनमोल रिश्ता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दोस्ती एक अनमोल रिश्ता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दोस्ती एक अनमोल रिश्ता.

    LatestPopularVideo

niharika nilam singh

खून का रिश्ता #Blood #रिश्ता #कॉमेडी

read more

Ghanshyam Ratre

सत्य अनमोल वचन #विचार

read more

seema patidar

दोस्ती #Motivational

read more
White कभी कभी न दोस्ती टूटने से ज्यादा उसका बदल जाना दर्द देता है
जब हम खुद समझ नहीं पाते की क्या महसूस कर रहे है
हम उनके साथ रहकर भी उन्हें ही Miss कर रहे है 
एक अजीब सी दूरी हो जाती है,दिल में फासले और यादों में बस पुरानी बातें रह जाती है
जिस यारी में गद्दारी भी मंजूर थी,उससे बाते भी अब formal होने लगती है
जिसके साथ complet लगता था, कमबख्त अब वो रिश्ता ही बदल गया
यह दोस्ती बिना टूटे ही इतनी दूर हो गई की कहने को भी अब कुछ बचा नही है
रिश्ते और लोग बदल जाते है सुना तो बहुत है ,पर महसूस हुआ आज है
जब वो रहकर भी ,मेरे साथ कहा है
जब वो रहकर भी मेरे साथ कहा है......।

©seema patidar दोस्ती

पूर्वार्थ

White दोस्त का कोई gender नहीं होता
और दोस्ती का कोई founder नहीं होता
मन मिल जाने की बात है सारी
कब क्यूँ कहाँ का कोई calender नहीं होता !!

बिन कहे देख पाता है 
तकलीफ दिल की
रिश्तों जैसा इसमें कोई
Blunder नहीं होता!

साथ निभाने की कोई
सीमा नहीं होती
छोड़ जाने का कोई
Wonder नहीं होता !

साथ देते हैं दोस्त 
आखिरी सांस तक
क्यूंकि दोस्ती का कोई
Tender नहीं होता !

दोस्त हैं ऑक्सीजन
ज़िन्दगी की
मगर इस गैस का कोई
Cylender नहीं होता !

पहचान लें जो आँख का
ऑंसू बारिशों में भी
वो दोस्त है कोई
All rounder नहीं होता !

खींच लेते हैं दोस्त
हर ग़म की चादर
इन जैसा कोई
Allexender नहीं होता !

लाइफ लाइन हैं
दोस्त ज़िन्दगी की
और दोस्ती का कोई
Gender नहीं होता !!

©पूर्वार्थ #दोस्ती

RAVI PRAKASH

#love_shayari एक रिश्ता दिल से #शायरी

read more

Vijay Thakur

इश्क में ना दोस्ती का रिश्ता होना भी बहुत जरूरी है शायद. #Love

read more

aaj_ki_peshkash

" #दोस्ती एक #राज है, एक #ख़्वाब है, #खुदा ने बनाया है इसे #अनमोल ताब है। #खुशियों की #राहों में, ग़मों की रातों में, दोस्त हमेशा #साथ#Poetry #सच्चाई #पहचान

read more

Manpreet Gurjar

Andy Mann

Richa Dhar

#autumn अनमोल #शायरी

read more
Autumn मुझे अनमोल बना दिया करो✍🏾✍🏾✍🏾
*****************************************

तुम इतना कैसे बदल सकते हो
क्या तुम्हें कुछ भी याद नहीं
क्या तुम अपना प्रेम भूल गए हो
या जिम्मेदारियों के गर्त में चले गए हो
मैनें कब कहा के तुम मेरे लिए कोई ग़ज़ल पढ़ो
पर हाँ कभी कभी बेवजह ही गले लगा लिए करो
थक कर तुम आते हो और मैं भी थक जाती हूँ
लेकिन 2 बोल बोल के अपनी बातों से ऊर्जा दे दिया करो
ज़िंदगी कभी-2 बहुत नीरस और बेजान से लगती है
ज्यादा नहीं बस थोड़ा सा प्यार देकर मुझे अनमोल बना दिया करो

©Richa Dhar #autumn अनमोल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile