Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सर्वगुण संपन्न Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सर्वगुण संपन्न from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सर्वगुण संपन्न.

    PopularLatestVideo

Bhumi Saini

सर्वगुण संपन्न #Society

read more
mute video

Kishor Jangra

सर्वगुण संपन्न बनने की कोशिश करे

read more
 ज्ञान दवा और हिम्मत तीन ऐसे नैतिक गुण है, जो पुरे विश्व में मान्य है। सर्वगुण संपन्न बनने की कोशिश करे

Dev singhaniya

mute video

Monika Garg

सर्वगुण संपन्न #Lumi #समाज

read more
सीमा की सास आज सुबह से ही बड़बड़ कर रही थी,"हाय पता नही कैसी मनहूस हमारे पल्ले पड़ गयी है । कोई काम सही ढंग से नही करना आता ।बता मठरिया बनाने मे भी कोई मंतर पढ़ने थे क्या । मां ने कुछ सीखाया हो तो कुछ आये।भाग फूट गये हमारे जो ऐसी बहू पल्ले पड़ी है।"
सीमा की सास का आज पारा हाई था क्योंकि आज सीमा से नमक पारे बनाते समय थोड़े जल गये थे।वो भी क्या करती सारे घर का काम उसी के ऊपर था।उसका एक साल का बेटा भी था जिसे सम्हालना भी पड़ता था।और सास टीचर थी सुबह ही स्कूल जाते समय सीमा की सास ये कह गयी थी ,"सुन मिननी आये गी उसके लिए नमकपारे और कचोरी बना दियो।मै स्कूल जा रही हूं।दोपहर मे आते समय सामान ले आऊंगी।इतने सारा काम करके रहियो।"
सीमा की सास जैसे नौकर को सुना कर जाते है ऐसे हुक्म सुना कर चली गयी।सीमा बेचारी के लिए इतना काम बढ़ गया था कि पूछो मत।ननद का परिवार,और सीमा ,उसके पति , बच्चा,और एक दो रिश्तेदार और आये हुए थे ।वो बेचारी भाग भाग कर सारे घर का काम करती रही ।बेटे को दूध पिला कर सुला दिया था अब दोपहर के खाने की तैयारी कर रही थी तभी मिननी उसकी ननद उसका हाथ बंटाने रसोईघर मे आ गयी ।सीमा को लगा चलों अगर ननद ये सम्भाल लेगी तो वो नमकपारे और कचोरी अराम से बना लेगी। लेकिन उसका मन जब खराब हो गया जब उसने सास को ननद को इशारा करते देख लिया कि तू छोड़ के आ जा बाहर ये अपनेआप बना लेगी।सीमा की आंखों मे पानी आ गया कि देखो कैसा ससुराल मिला है इन्हें बहू थोड़े ही चाहिए थी इन्हें तो नौकरानी चाहिए थी। लेकिन फिर भी उसपर सर्वगुणसंपन्न का ठप्पा नही लगा था ।सभी उसे सर्वगुण संपन्न कहते थे लेकिन सास के मुंह से हमेशा ही उसके लिए अपमान जनक शब्द ही निकले।
सीमा ने कचोरी तो बना ली लेकिन जब आधे नमकपारे बना चुकी तो उसका बेटा उठ गया ।अब एक हाथ से बेटे को पकड़े हुए और दूसरे हाथ से कलछी चलाते हुए सीमा का ध्यान कढ़ाई से हट गया और तेल उछलकर उसके हाथ पर गिर गया।सीमा कढ़ाई मे नमकपारे छोड़ कर बाथरूम मे भागी ताकि पानी मे हाथ दे सके।पीछे से नमकपारे जल गये।उसकी सास को जब बदबू आई जलने की तो वो रसोई की तरफ भागी।जब देखा नमकपारे जल गये है तो फिर क्या था ऐसा क्लेश रचा जो अभी तक जारी था।दिनेश सीमा का पति जब काम से लौटा तो सास दरवाजे पर ही बैठी थी उसके आते ही बोली,"भाई रे।तेरी बीवी को बिल्कुल भी अक्ल नही है मिननी के लिए नमकपारे बनवाएं थे सारे जला दिए।"
दिनेश ने अंदर जाकर देखा तो दंग रह गया।पूरी बड़ी परात कचौरियों से भरी थी और छोटी नमकपारे से थोड़े से जले हुए एक कटोरे मे रखे थे जिसे सास ने सारे गली पड़ोस को दिखा दिया था कि देखो हमारी बहू को तुम लोग अच्छी , सर्वगुण संपन्न मानते हो।देखो उसके ये गुण।कैसे ननद को देने के नाम पर नमक पारे जला दिये। 
  दिनेश ने सीमा को ही चुप रहने को कहा।ननद सब खाने पीने का सामना लेकर ससुराल चली गयी । वहां जब उसकी सास ने कचोरी खाई तो दंग रह गयी ।बार बार यही कह रही थी,"मिननी बेटा । तुम्हारी भाभी के हाथ मे तो अन्नपूर्णा का वास है कितना स्वाद भरा है उसके हाथों मे । तुम्हें भी तो आती होगा ये सब ऐसा करना जब सरला आये तो उसके लिए ऐसे ही कचोरी बना देना उसके लिए।
  अब बारी मिननी की थी वह मां को मन ही मन कोसने लगी ,"काहे मां भाभी को कहती कचोरियों के लिए।और काहे मेरी सास मुझे कहती।" उधर मिननी की सास बार बार कह रही थी कचोरी बनाने के लिए।उसने मां को फोन लगाया,"मां तुम ने तो गृहस्थी मे देखा ही होगा।काम कैसे करते है ।मेरे से इतना काम नही होगा मेरी सास बार बार कमला दीदी के लिए कचोरी बनाने को बोल रही है।"
  अगले दिन सीमा की सास और पति लड़ने जा रहे थे मिननी की ससुराल कि तुम ने हमारी बेटी को इतना काम क्यों बताया।अब सीमा मन ही मन सोच रही थी "मै सर्वगुण संपन्न हूं या मिननी पर उसको कोई जवाब नहीं मिल रहा था।

©Monika Garg सर्वगुण संपन्न 

#Lumi

KHINYA RAM GORA

" संसार में कोई भी मनुष्य सर्वगुण संपन्न नही होता है, इसलिए कुछ कमियों को, नजरंदाज कर रिश्ते बनाए रखिए... 11.2.23 #जानकारी

read more
" संसार में कोई भी मनुष्य सर्वगुण संपन्न 
नही होता है, इसलिए कुछ कमियों को, 
नजरंदाज कर रिश्ते बनाए रखिए...

©KHINYA RAM GORA " संसार में कोई भी मनुष्य सर्वगुण संपन्न 
नही होता है, इसलिए कुछ कमियों को, 
नजरंदाज कर रिश्ते बनाए रखिए...

11.2.23

Himanshu kaushik

दहेज़ प्रथा वह सुन्दर और सुशील थी पवित्र और भोली भाली थी, माता पिता की प्यारी थी बढे नाजो से पाली थी, न

read more
दहेज़ प्रथा
वह सुन्दर और सुशील थी
पवित्र और भोली भाली थी,
                   माता पिता की प्यारी थी
                   बढे नाजो से पाली थी,
न

Shivangi

जिस्म खूबसूरत जैसे अजंता की मूरत अदाएं मनमोहिनी जैसे सूरज की पहली रोशनी मृगनयनी आंखें महकती सांसे #yqbaba #yqdidi #yqquotes #afteralongtime #yqlove #shivangiverma

read more
जिस्म खूबसूरत
जैसे अजंता की मूरत

अदाएं मनमोहिनी
जैसे सूरज की पहली रोशनी

Read in caption
👇 जिस्म खूबसूरत
जैसे अजंता की मूरत

अदाएं मनमोहिनी
जैसे सूरज की पहली रोशनी

मृगनयनी आंखें
महकती सांसे

Pnkj Dixit

🌷मैं तेरा बालक कमल - पुष्प समान मैया 😍 मैं मटर पनीर बना दूँ मैया मैं मटर पुलाव बना दूँ मैया बेसन का हलवा खिला दूँ खीर सीर बना दूँ सिवैया

read more
🌷मैं तेरा बालक कमल - पुष्प समान मैया 😍

मैं मटर पनीर बना दूँ मैया 
मैं मटर पुलाव बना दूँ मैया 
बेसन का हलवा खिला दूँ 
खीर सीर बना दूँ सिवैयां
सब्जी रोटी से दाँत घिस जाएंगे
मैं दूध मलाई खिला दूँ मैया 
चूल्हा-चौका सब आता मुझको
सेवा कर कर पुण्य फल पाऊँ मैया 
माँ तेरे श्री चरनन में रहकर 
ये जीवन भवसागर तर जाऊँ मैया 
तुम्हारी हर इच्छा को पूरा दूँ 
सर्वगुण संपन्न तुमने बनाया मैया 
ममता का आँचल ओढ़ाकर रखना 
अपना वात्सल्य प्रेम बरसा कर रखना 
जीवन सफल धन्य कर जाऊँ मैया
मैं जनम जनम तुझे ही पाऊँ मैया 
भूले से भूल चुक हो जाए अगर 
कोटि-कोटि बार शीश नवाऊँ मैया 
नादान गलतियों पर समझाना मैया
मैं तेरा बालक कमल-पुष्प समान मैया  
😊🙏😍🌷

१०/०८/२०१९
🌷👰💓💝
...✍ कमल शर्मा 'बेधड़क' 🌷मैं तेरा बालक कमल - पुष्प समान मैया 😍

मैं मटर पनीर बना दूँ मैया 
मैं मटर पुलाव बना दूँ मैया 
बेसन का हलवा खिला दूँ 
खीर सीर बना दूँ सिवैया

Vinni Gharami

रिश्तो की मासूमियत तू क्या समझेगा, ऐ समझदार नौजवान। कच्चे धागों में सच्ची मोती, पिरोई जाती हैं यहा। नातेदारी का मजाक उड़ाकर, तुम FB insta पर

read more
 रिश्तो की मासूमियत तू क्या समझेगा,
ऐ समझदार नौजवान।
कच्चे धागों में सच्ची मोती,
पिरोई जाती हैं यहा।
नातेदारी का मजाक उड़ाकर,
तुम FB insta पर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile