Nojoto: Largest Storytelling Platform

New और सुबह के समाचार Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about और सुबह के समाचार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, और सुबह के समाचार.

Anand Kumar ' Shaad '.

सुबह

read more
White सुबह की लाली जब क्षितिज पर छा जाए
ऐसे में चाय लेकर वह मुझे जगाने आ जाए

©Anand Kumar ' Shaad '. सुबह

Ghumnam Gautam

White 
ये मेरी ज़िंदगी तेरे नाम हो गई
तेरी पलकें उठीं, सुब्ह मेरी हुई
और झुकीं तेरी पलकें,मेरी शाम हो गई
ये मेरी ज़िंदगी तेरे नाम हो गई 

देखके तुझको यूँ तो जीते होंगे कई
मरनेवाला कोई तुझपे होगा नहीं
सम्हाला बहुत मैंने दिल को था
पर हर कोशिश नाकाम हो गई


उफ्फ लबों पे जो काला तिल है तेरे
महबूब वो चैन है दिल का मेरे
मैं कह दूँ ग़ज़ल तेरे होठों पर
तू गुल गुलशन गुलफ़ाम हो गई

©Ghumnam Gautam #GoodMorning 
#ज़िंदगी 
#सुबह 
#शाम 
#ghumnamgautam

Gaurav pawar

#Sad_Status अच्छाई और बुराइ हर इंसान के अंदर होती है।

read more
White अच्छाई और बुराइ हर इंसान के अंदर होती है। एक बार एक महात्मा ने सफेद पेपर एक दीवार के ऊपर चिपकाया और उस पर एक काली डोट लगा दी और लोगों से पूछा कि बताओ तुम्हें इसमें क्या दिखाई दे रहा है? लोगों ने कहा कि हमें काली डोट दिखाई दे रही है। इस पर महात्मा ने कहा बड़ी अजीब बात है । तुम्हे इतना बड़ा सफेद पेपर नहीं दिखाई दिया जो तुम्हे काली डोट दिखाई दी, लोग बड़े शर्मिंदा हुए, महात्मा से माफी भी मांगी। महात्मा का कहना था यही आज की सच्चाई है। इंसान की अच्छाइयां किसी को नज़र नहीं आती, लेकिन उसकी एक छोटी सी ग़लती उसको पकड़ कर उनमें बुराइयां नज़र आने लगती है और यही आज की वास्तविकता भी है

©Gaurav pawar #Sad_Status अच्छाई और बुराइ हर इंसान के अंदर होती है।

Praveen Jain "पल्लव"

#Raftaar इंतजाम और संवेदना के मरहम भर सकते है

read more
पल्लव की डायरी
उनके अमृत काल और गारंटी देना
बेचैन अब आमजन को कर रहे है
हादसों पर लीपा पोती
दबंगई खबरों और सच्चाई दिखाने पर कर रहे है
बदइंतजामी के सारे रिकार्ड हो चुके कायम
सबक सारे खो चुके है
अपनी पीठ थपथपाते विज्ञापनों में
मगर दिल्ली जैसे रेलवे स्टेशनों पर
भगदड़ व्यवस्था की पोल खोलते है
ट्वीट ट्वीट खेल कर मन्त्री
गुमराह देश को करते है
कुंभ एक आस्थाओं का संगम है
जो हमारी संस्कृति को जिंदा रखते है
घटित घटनाओं पर बस किसी का नही है
मगर इंतजाम और संवेदना से मरहम भर सकते है
                                      प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #Raftaar इंतजाम और संवेदना के मरहम भर सकते है

Parasram Arora

वो सुबह कभी तों आएगी

read more
White कई युगो से तरस 
रहा हूँ मै एक 
नई और ताज़ा सुबह के लिए

सूरज तों आज भी 
हर रोज़ उगता है 
लेकिन जिस सुबह
 क़ी मुझे दरकार है 
वो आज तक मेरी 
जिंदगी मे आई नही 
फिर भी उम्मीद कायम है 
"वो सुबह कभी तों आएगी "

©Parasram Arora  वो सुबह कभी तों आएगी

Parasram Arora

नई सुबह

read more
White हर रोज़  ये सूरज
 उग कर इस दुनिया 
को एक नई 
सुबह क़ी सोगात 
 दे जाता है 

और साँझ को 
दल कर उस दिन का 
काम तमाम कर जाता है

©Parasram Arora  नई सुबह

Urmeela Raikwar (parihar)

#sad_quotes शुभ सुबह

read more
White सूर्य की लालिमा छाह गई 
शुभ सुबह भी हो गयी, 
पक्षी भी चहचहाने लगे,
जगमग संसार हो गया,,

written by
Urmee ki Diary

©Urmeela Raikwar (parihar) #sad_quotes शुभ सुबह

gaTTubaba

#skylining आंख के सामने कोई आंख में हैं और कोई आइने के बाहर कोई आइने में और कोई समझदार को समझा दो कोई

read more
आंख के सामने कोई
आंख में हैं और कोई

आइने के बाहर कोई
आइने में और कोई 

समझदार को 
समझा दो कोई 

बेवकूफ उसके जैसा 
नहीं हैं और कोई

©gaTTubaba #skylining आंख के सामने कोई
आंख में हैं और कोई

आइने के बाहर कोई
आइने में और कोई 

समझदार को 
समझा दो कोई

Rameshkumar Mehra Mehra

# लम्हे कुछ पल के लिए होते है,और यादे उम्र भर के लिए होती है....

read more

Hussain Raza

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset इस सुबह क्यों न चाय 
के साथ तुमको भी पिया जाय

©Hussain Raza #SunSet #चाय #सुबह
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile