Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तनहाइ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तनहाइ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तनहाइ.

Stories related to तनहाइ

    LatestPopularVideo

Firoz Akhtar Chotan

उन हजार  झूठे दोस्तों से बेहतर है की तनहाइयों के सहारे अकेले रह लिया जाए,, #तनहाइयों_के_सहारे

Johnson Writer

तन्हाइयों में हम तुमको आवाज़ देते है,

दर्द के आंसूओं को भी पहचान लेते है।

क्या हुआ तुम हमको भुल गऐ ,सनम,

एक हम है जो तुम्हें अंधेरों में भी पहचान लेते है।
 Johnson writer

©Johnson Writer #तनहाइयों_के_सहारे

chetan sharma

#x की तनहाइया

read more
दिल आज दिल फिर से सोच में पड़ गया
कि कुछ लोग जाते ही वापस आने के लिये हैं। #x की तनहाइया

Rakhi Om

# तनहाइयां #

read more

Aaryan khan

शब्दवेडा किशोर

#तनहाई....
तनहाई ओस की इक बूंद ज्यों चमके
तरू के फूल की इक चमकिले से पत्ती सी
तनहाई वो इक मोती की बूंद सी जिसकी चमक कुछ अलग सी
तनहाई जब डुब जाए आँखों के बूंद में
तो हर इक आँसु इक खट्टी सरीता के धार सी लगे 
तनहाई इक ऐसा अन्धेरा जिसका न कोई ओर न कोई छोर
और न ही इसमे आस की कोई भी किरण नज़र न आए
जब कोई व्यथित मन खुद के अन्दर ही अपनी व्यथा सुनता हैं
तब बाहर के सन्नाटो में भी तनहाईयाँ शोर सी करती दिखती हैं
उस दबी घुटी दास्ताँओं के
दबे ढेर से इक चिन्गारी सी सुलगती हैं
मन चित्कार कर उठता हैं और नहीं अब और नही
अब मुझे इस तनहाई का कोई शोर सुनना नहीं
ये तनहाईयाँ मुझे जलाती हैं इक लावा बन
जख्मी मुझे कर जाती हैं
समझो तो ये दिल की आवाज़ हैं
और न समझो तो बहते नीर समान हैं
कभी वीरान गलियारो का साथी कभी टूटे दिल के तार हैं
जिसमें न कोई तरंग न ही कोई धुन नहीं कोई उमंग हैं
कभी प्यार कभी दुलार कभी आंसू की इक बूंद सी रवानी हैं
बीते लम्हों में डुबी कहानी हैं ये तनहाई
इक शायर की अधूरी दास्ताँ अधूरे प्यार की
दास्ताँ हैं ये तनहाई
कागज़ पर कलम से
अधूरी दास्ताँ की
कहानी हैं ये तनहाई
@शब्दभेदी किशोर

©शब्दवेडा किशोर #तनहाइयाँ

KAKE KA RADIO

तनहाइयां

read more
हमें हमारी तनहाइयां मुबारक,
रब करे तुम्हें उसकी नज़दीकियों में सुकून आये । #NojotoQuote तनहाइयां

कवि प्रवीण राजस्थानी

तनहाइयाँ #शायरी

read more
प्रेम को इश्क़ ऐ तनहाइयाँ मिली 
होंठों पर  हँसी  आंखो में  बारिशे मिली 
फिर भी उसके इश्क़  ऐ राज में  
हाथों में  गिलास  होंठों पर  शराब  मिली तनहाइयाँ

Shobhit Awasthi

# तनहाइयाँ #

read more
तनहाइयाँ भी क्या खूब होती हैं, 
जब नहीं देता कोई आवाज भी अकेले में,
ये वहां तक भी साथ देतीं हैं,,,। # तनहाइयाँ #

Baba Singh

#Reindeer तनहाइयां #शायरी

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile