Find the Best तन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमेरा और उस चाँद का मुकद्दर एक जैसा है वो तारों में तन्हा है और मैं हजारों में तन्हा, वो जिंदगी ही क्या जिसमे तन्हाई हो वो यार ही क्या जिसे याद न आई हो, रात की तन्हाई शायरी, तन्हाई की शायरी, शायरी तन्हाई की,
CalmKrishna
..................... ©CalmKrishna No involvement but fully emerged. #सीमा #लांघना #मन #तन #आलिंगन
Shashi Bhushan Mishra
दर्द देकर डँस गया है, मेरे मन में बस गया है, भावनाओं के भँवर में, ज़िस्म सारा फँस गया है, बच गई तूफ़ाँ में कश्ती, तो किनारा धँस गया है, जो कभी ख़्वाबों में था, हृदय में रच-बस गया है, जहर शब्दों में घुला था, फैल अब नस-नस गया है, भुलाकर नेकी भलाई, साथ ले अपयश गया है, कोई जादूगर था 'गुंजन', तन-बदन को कस गया है, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' ©Shashi Bhushan Mishra #तन-बदन को कस गया है#
#तन-बदन को कस गया है#
read moreMukesh Poonia
चेहरे के रंग देखकर दोस्त न बनाना दोस्तों, तन का काला चलेगा लेकिन मन का काला नहीं। . ©Mukesh Poonia #चेहरे के #रंग देखकर #दोस्त न बनाना #दोस्तों, #तन का #काला चलेगा लेकिन #मन का काला नहीं।
Mukesh Poonia
चेहरे के रंग देखकर दोस्त न बनाना दोस्तों, तन का काला चलेगा लेकिन मन का काला नहीं। . ©Mukesh Poonia #चेहरे के रंग देखकर #दोस्त न बनाना दोस्तों, #तन का #काला चलेगा लेकिन #मन का काला नहीं।
Shubham Bhardwaj
तन में बसी यह आत्मा, कैसा जलवा दिखा रही है। भरमाकर हर घड़ी, न जाने क्या-क्या करा रही है ।। पहचान प्रभु से कर ले,तब ही बचेगा यहाँ पर । तेरे अहम से ही,यह हरपल तुझको मिटा रही है।। आती नही नजर मगर अधिकार कर रखा है । भोगी शरीर बनाकर, माया हरदम नचा रही है ।। दुख,रोग,शोक देकर, कितना चेताया इसने । भूलो न नाम प्रभु का,हरपल बता रही है ।। ©Shubham Bhardwaj #safar #तन #में #बसी #ये #आत्मा #जलवा #दिखा #रही #है
भाग्यदर्पण एस्ट्रो एवं वास्तु संस्थान
ये तन है क्या ?? जिसमे भूख है, हवस है और छिपी ढेरों बीमारी है.. ये तन है क्या ?? जो जलता है, छलता है छुटती मैल भी जो कभी तु मलता है.. ये तन है क्या ?? बस चमड़ी का थैला है जिसमे रक्त है, हाड़ है, मांस है जिसे चाहिए केवल भोग और विलास है.. ©मेरे ख़यालात.. (Jai Pathak) #तन
Shubham Bhardwaj
तन निरोगी होगा, जब इंसान योगी होगा। खान-पान बिगड़ा जिसका,समझो वह भोगी होगा।। ©Shubham Bhardwaj #yogaday #तन #निरोगी #होगा #इंसान #जब #योगी #खाना
कलम की दुनिया
तन पर गुमान करते हो जनाब तुम भी मिट्टी , हम भी मिट्टी काला हो या गोरा सब कोई मिट्टी फिर किस बात पर गुमान करते हो जनाब ©कलम की दुनिया #तन
dr. rehan
कोई मन से तो कोई मन में उतरा, अजीब रोग था तन बदन में उतरा.. ©dr. rehan #मन #तन #बदन #रोग #इश्क़
Praveen Jain "पल्लव"
पल्लव की डायरी बहाकर प्यार का दरिया,सकून मांगा था दिलो को जरूरत थी,हाथ उसका थामा था साथ चलने के लिये,सफर उम्रो का मांगा था प्रेम की पुजारिन थी,चाहतो का मंदिर बनाया था दर्जा भगवान का देकर, सांसो में बसाया था नफरतों का दौर सहकर भी,समर्पण दिखाया था पीकर हर गमो में भी सिर्फ तुझे चाह था मगर तेरी वेवफाई दिल तक खा रही है हर आँसू में तेरी तस्वीर तड़पा रही है तन मन से तेरी ही याद आ रही है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #तन मन से तेरी ही याद आ रही है #nojotohindi
#तन मन से तेरी ही याद आ रही है #nojotohindi
read more