Nojoto: Largest Storytelling Platform

New त्योहारों के दिन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about त्योहारों के दिन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, त्योहारों के दिन.

    PopularLatestVideo

Divyanshu Pathak

🌻🌹🌹💮🌲🌸🌸🌼🍁🌱 हम गर्व करते है कि भारत भूमि पर जन्म लिया। यहां हर दिन एक उत्सव है और प्रत्येक तीसरे दिन कोई न कोई पर्व है। यहां हर एक पखवाड़े में #शुभ #दिवाली #पंछी #पाठक #हरे #तत्वबोध

read more
दिल के दीये में जज्बातों की बाती डल गई
देखो मोम सी यारो आज मोहब्बत जल गई
मैं ये दिवाली मनाऊं तो मनाऊं कैसे ?
इन चिरागों से कोई पतंगों सी जल गई !
लोग समझते रहे दीपावली के चराग़ जले हैं
इस रौशनी में जाने कितनों की रूह पिघल गई !
किनारों की तलाश लिए जिंदगी तलातुम में उतरी तो
इस लहर को आवारा हवा इक पल में छल गई !
 🌻🌹🌹💮🌲🌸🌸🌼🍁🌱
हम गर्व करते है कि भारत भूमि पर जन्म लिया।
यहां हर दिन एक उत्सव है और प्रत्येक तीसरे दिन कोई न कोई पर्व है।
यहां हर एक पखवाड़े में

Praveen Jain "पल्लव"

त्योहारों से गरीबो के घर चलाना है #holi2021

read more
पल्लव की डायरी
सजते त्योहार उमंग भारी है
रिश्ते नातो को नयापन देने की
भारतीय परम्परा न्यारी है
जितने बदलते मौसम उतने
त्योहारों की उल्लास भारी है
ना टूटे समाजिक ताना बाना
रोजगार धंधा पानी 
सबको मुहैया कराना है
अद्धभुत रचना व्यवसाय की
त्योहारों से गरीबो के घर चलाना है
                                  प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" त्योहारों से गरीबो के घर चलाना है

#holi2021

Akhilesh Srivastava

मुलाकात के दिन अहसास के दिन

read more
अब जब कभी.मुलाकात होगी , गगन मे नीली रात होगी ।
थक कर.आँचल.मे.सोयेंगे, अब जब कभी.मुलाकात होगी।। मुलाकात के दिन अहसास के दिन

Raj Mani Chaurasia

त्योहारों में #fourlinepoetry #कविता

read more
#FourlinePoetry त्योहारों में अक्सर , हम अपने घर को सजाते है
पुराने से नया करते है, पेंट का नया लिवाश पहना कर!
लेकिन कभी खुद के अंदर झांकते तक नहीं,
कपड़े रोज बदलते है लेकिन मन में रखते है गंदगी छुपा कर!!

©Raj Mani Chaurasia त्योहारों में

#fourlinepoetry

Abdul Hakim

बरसात के दिन आये मुलाकत के दिन आये #Gif

read more
बिजली बन कर चमकती मेरे मन की आग।
आहें मेरी बन गईं न्यारे-न्यारे राग।।
सावन की भीगी है रात, 
सखी सुन री मेरी तू बात।
है नैनों में आँसुओं की धार, 
जिया न लागे हमार #gif बरसात के दिन आये मुलाकत के दिन आये

kanchan Yadav

AsaliAazadi ##मेरे बचपन के दिन असली आजादी के दिन

read more
mute video

Maninder Tanwar

बरसात के दिन आये, मुलाकात के दिन कब आयेंगे?????

read more
 बरसात के दिन आये,
मुलाकात के दिन कब आयेंगे?????

Tr. Anand Kumar

वो पुराने दिन भी कितने सुहाने थे,
ये बातें भी अभी ही याद आने थे...?

उन दिनों में कितनी याद और कितने राज छुपे हैं,
उन्हें याद कर इन आंखों को अभी ही रो जाने थे....? #पुराने दिन #स्कूल के दिन #याद

Shubham Prajapati

#चुनाव के दिन #कविता

read more
पंडित चाचा अपने गावे
यादव जी बार बार गर्म हो जावे
बहिन जी पर ना कौनो बा चर्चा
पता ना कैसे बाटल गइल बा पर्चा
अब गरीबी पर मुद्दा बा गरम
लेकिन बेरोजगारी पर कवनो चर्चा ना चलल
केकर चूल्हा केने बा जलल 
टिकट बटइले के बाद  बा पाता चलल
अब त हर नेता अपने ही गावे
केहू बिजली फ्री त 
केहू पानी स्वच्छ पीलावे
इ सून सून के हमार 
कान बा पाकल
NTPC के Result के तरफ
ना केहू झाखल
हिन्दू , मुस्लिम करके इ देखिए
धर्म के नाम पर वोट बटिए
इ आपन बस रोटी सेकिए
केहू के घर मे ना दाल पाकिए।।

©Shubham Prajapati #चुनाव के दिन

Anu Dey

बचपन के दिन

read more
कभी कभी हम हमारे बचपन के बीते हुए समय को याद करते हैं......
बचपन के वो गरमी के मौसम, 
गरमी मे तालाब में नहाना
पैड़ के नीचे बैठ कर पढ़ाई करना और आंब खाना
वो दोस्तों के साथ मिल कर शैतानियों करना, 
अब कहा गुजर गए बचपन के वो दिन ll

बचपन के वो बारिश के दिन, 
आसमान पर छाए हुए वो घने काले बदल
और वो बादलों का गर्जना बिजलियों का चमकना
फिर बारिश का बरसना
गांव के रास्ते पर कीचड़ हो जाना
 उस कीचड़ में स्कूल जाते वक़्त गिरना
बारिश में पानी के साथ खेलना कागज के नाव बोना कर पानी में छोड़ना
फिर माँ के डांटना
अब केसे आएँगे गुजरे हुए वो दिन ll

बचपन के वो सर्दियों के रातें,
वो ठंडी ठंडी मौसम वो ठंड के एहसास
चादर ले कर माँ के पास सोना
प्यार से हमारे पीठ को माँ का वो थपथपाना
अब कहां ढूँढे हम गुजरे हुए वो दिन ll

हम जब हमारे बचपन को याद करते हैं 
तब जेसे इस वक़्त को भूल कर 
हम बचपन में चले जाते हैं ll

©Anu Dey बचपन के दिन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile