Find the Latest Status about lovebird from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, lovebird.
संगीत कुमार
आया बसंत रंग चढने लगा प्रेम का परवान आगे बढने लगा प्रेमिका प्रेमी संग चहकने लगी मधुर मधुर बयार बहने लगी सजधज राह निहारने लगी अधरों पे लाली दिखने लगा चेहरे पे मुस्कान खिलने लगा अलक पे गजरा महंकने लगा फूलों से घर आंगन सजानें लगा सुगंध की बयार बन हिया में बहने लगी बसंत तो मन में उतरने लगा चहुंओर प्रेम धुन गुंजने लगा आया बसंत रंग चढने लगा प्रेम का परवान चढने लगा ©संगीत कुमार #lovebirds
Jeetal Shah
happy kiss day Bond of friendship bond of parents ©Jeetal Shah #lovebirds
Astro-ShaiL
मैं कितना कुछ नहीं जानता मैं नहीं जानता कि संगम के उस पार नदियां मिलकर क्या करतीं हैं ? मैं नहीं जानता कि पंछी आकाश में उड़ सकने के बावजूद किसी सुरक्षित जंगल क्यों नहीं चले जाते ? मैं नहीं जानता उसे भी जिसे मैं कभी नहीं जान पाऊंगा मैं नहीं जानता कि ईश्वर है ? फिर भी ये दुनियां कैसे हैं ? मैं जितना जानता हूं वो कुछ नहीं है? मैं बस जानता हूं कि मैं कुछ नहीं जानता । ©शैलेन्द्र यादव #lovebirds love shayari
#lovebirds love shayari
read moreडॉ राघवेन्द्र
✍️आज की डायरी ✍️ ✍️ Long distance love.... ✍️ कभी न कभी याद करता तो होगा । हमें सोचकर वो मुस्कुराता तो होगा ।। बिछड़ने का गम वो बताये नहीं भी । आँखों से अश्कों को बहाता तो होगा ।। वफ़ा करने वालों की जब बात होगी । ओठों पर मेरा नाम आता तो होगा ।। मजबूरियाँ थी जो यूँ दूर हो गए हम । जमाने को ये बात समझाता तो होगा ।। लिखा था जो उसको रूबरू बिठाकर । उन गीतों को अब भी गुनगुनाता तो होगा ।। ✍️नीरज✍️ ©डॉ राघवेन्द्र #lovebirds
Tushar Yadav
मुझे एक मुलाकात ऐसी करनी है, तुम्हारे गोद में सिर रखकर दिल की हर बात करनी हैं..! ©Tushar Yadav #lovebirds love shayari
#lovebirds love shayari
read moreHarshit Rajasthani Official
मेरा मेयार नहीं मिलता, मैं आवारा नहीं फिरता, जनाब मुझे सोच कर खोना , हर्षित राजस्थानी जैसा यार दुबारा नहीं मिलता।। ©Harshit Rajasthani Official #lovebirds
डॉ राघवेन्द्र
✍️आज की डायरी ✍️ तुम.... ✍️✍️ अच्छा ये तो बताओ कहाँ जाओगे तुम । दूर होकर ये वक़्त कैसे बिताओगे तुम ।। मिल जायेंगे बहुत जश्न मनाने के लिए तुम्हें । अपने दर्द-ए-गम को किसे सुनाओगे तुम ।। जब भी आयेगी याद पुराने लम्हों की । तन्हाईयों में कौन सा गीत गुनगुनाओगे तुम ।। जीने मरने की कसमें खा लिए थे साथ में । पराये हो गए गर तो कसम कैसे निभाओगे तुम ।। सुकूँ मिल जायेगा मिलने की घड़ी सोचकर । जो भी तारीख मुकम्मल बतलाओगे तुम ।। यादें ही बहुत है अकेले जीने के लिये "नीरज"। ये बात कब तक ख़ुद को समझाओगे तुम ।। ✍️नीरज✍️ ©डॉ राघवेन्द्र #lovebirds
SILENT BABA
ये जो मोहब्बत का कबूतर है ना ये उसी मुंडेर पर जाकर बैठता है जहाँ इसके मोहब्बत का दाना चारों तरफ बिखरा हुआ है,,, ©SILENT BABA #lovebirds
Reddy Awesome
పచ్చజొన్న కంకి వి నువ్వు.., పలకరించే సూర్యుడు నువ్వు..! ©Reddy Awesome #lovebirds
Abhi raj
Arz kiya hai......♥️ लफ्जो कि तालाश मे यहां... ऐहसास लिखा जाता है......💯 यहां पानी को भी... प्यास लिखा जाता है......❤️🥰 और मेरे जज्बात से... वाकिफ है मेरी कलम........🥀💖 मैं इश्क लिखूं.. और तेरा नाम लिखा जाता है......💖🥀🥰 ©Abhi raj #lovebirds