Nojoto: Largest Storytelling Platform

New धरती का बोज Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about धरती का बोज from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, धरती का बोज.

    LatestPopularVideo

Nisha Gupta

#धरती का मन

read more
🔹अब भी हरी भरी धरती है,

सूखी नहीं वीरान है.......


🥀.

©Nisha Gupta #धरती का मन

L.S.KEER

धरती का श्रृंगार #समाज

read more

संजय श्रीवास्तव

धरती का दर्द

read more
धरती का दर्द
***********
धरती खामोश थी 
जब तुम पेड़ काट रहे थे
वो तब भी खामोश थी 
जब तुम उसे चीरकर 
पानी निकाल रहे थे
वो अब भी खामोश है 
तुम्हे विलाप करते देखकर 
चिल्लाओ गला़ा फाड़कर 
देखो जरा आँखे निकालकर 
किस तरह उर्वर धरती 
को बंजर तुमने बनाया 
आज उसने एक कतरा के 
लिए तुमको तरसाया 
हे स्वार्थी !
अब तो संभल जाओ 
अपने कृत्य को न दोहराओ 
वरना इससे भी भयंकर 
दास्तान होगी 
धरती तो होगी पर 
शायद रेगिस्तान होगी 
पानी का मोल 
तू समझ तो जायेगा 
बिडंबना ये है 
किसी कीमत पर भी 
पानी  न पायेगा ।

संजय श्रीवास्तव धरती का दर्द

Kamal bhansali

धरती का देवता

read more
 धरती का देवता

Parasram Arora

धरती का नक्शा..... #विचार

read more
पुरखो की विरासत में मिला मेरे पास  धरती का आदिकाल का नक्शा
आज भी सम्भला हुआ है  
उनदिनों सड़को की जगह  खाई खड्डा  हुआ करते थे जहाँ
आज  सीमेंट की  पकी सड़के बिछी हुई है
पर उन दिनों आदमी  फिसलते नही थे. क्योंकि. खाई  खड्ड  उन्हे फिसलने से पहले  संभाल लिया करते थे

©Parasram Arora धरती का नक्शा.....

Nisha Gupta

#धरती का मन

read more
🔹होती  अगर वर्षा धरती पर,
सूखी धरती अब भी हरी भरी ही रहती,
छीन लिया बादल ने धरती का सुख,
चंद पानी की बूंदों से।।




.

©Nisha Gupta #धरती का मन

Tripti varma

#धरती का बढ़ता तापमान #वीडियो

read more

Negi Girl Kammu

कहर धरती का। #Morning #कविता

read more
पैसा,दौलत और वसियत ,

मानव को जो खुद से भी ज्यादा प्यारी हैं।

बता दिया प्रकृति ने उसको ,

ये दौलत तेरी नहीं हमारी हैं।

                                                                       दिया सहारा रहने को तुमको,

                                                                        तुमने काट कलेजा मेरा खाया।

                                                                          अपने तन का ख्याल रहा पर,

                                                                        मेरा तुमने हर पल दमन किया।

कभी बनाये बॉध मेरे सिर ,

कभी इमारतें ऊँची-ऊँची ।

अब बहुत हुआ मै सह ना सकूगी,

तेरे पल -पल बढ़ते कदमों को।

                                                                         अस्तित्व मिटाकर तेरा अब मै,
             
                                                                    खुद की शक्ति को तुझे दिखाऊगी।

                                                               मै धरती का टुकड़ा हूँ ,

                                                               मै खुद ही  खुद में समाऊगी।

©Negi Girl Kammu कहर धरती का।

#Morning

Dr. Asha Yashshree

धरती का आवरण बचाएं #drashayashshree #विचार

read more

Azaad Pooran Singh Rajawat

#धरती मां का माने कहना# #शायरी

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile