Find the Latest Status about जा रहा है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जा रहा है.
Rajesh Arora
White ये साल जा रहा है ये साल जा रहा है किसी को देकर खुशियां किसी को देकर गम ये साल जा रहा है ये साल जा रहा है जनवरी में आया दिसम्बर में जा रहा है बारह महीने रहकर ये साल जा रहा है ये साल जा रहा है ये साल जा रहा है ©Rajesh Arora ये साल जा रहा है 'हिंदी कोट्स' लाइफ कोट्स गुड मॉर्निंग कोट्स
ये साल जा रहा है 'हिंदी कोट्स' लाइफ कोट्स गुड मॉर्निंग कोट्स
read moreविवेक ठाकुर 'शाद'
👉 ग़ज़ल - जिंदगी का सफ़र.... 👉 काफ़िया - आन 👉 रदीफ़ - होता जा रहा है 👉बह्र - बहर-ए-हज़ज मुसद्दस महज़ूफ़ 👉 वज़्न - 1222 1222 122 👉 अरकान - मुफ़ाईलुन म
read moreRakesh frnds4ever
White वो पुरुष कैसे संभाले खुद को जो कि ना तो नशा करता है ,,,,,,,,ना ही गाली देता है जिसका न कोई संगी साथी है ,,,,,,,,,,,,न की प्रेमी न दुश्मन जिसके ना कोई अपने हैं ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,न कोई पराये जिसमें ना कोई चालाकी है ,,,,,,,,,,,,,,,,न कोई बेईमानी जो इस कलियुगी युग के माहौल जैसा नहीं है ,,,,, वो जो कि दिल, दिमाग ,आत्मा, तन - मन ,शरीर से इस नरकीय, क्रूर, जहन्नुम जैसी दुनिया में आर्थिक, सामाजिक ,शारीरिक, संवेदनात्मक, भावात्मक ,मानसिक बौद्धिक, संवेगात्मक, आत्मिक ,वंशानुगत, पारिवारिक आदि सभी स्वरूपों में निरंतर प्रताड़ित किया जा रहा है,,,नोचा जा रहा है,,, मारा जा रहा है,,,... कैसे संभाले वो खुद को ©Rakesh frnds4ever वो #पुरुष कैसे #संभाले खुद को जो कि ना तो #नशा करता है ना ही गाली देता है जिसका न कोई संगी #साथी है न की #प्रेमी न दुश्मन जिसके
azad satyam
💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞 ज़िन्दगी एक रंगमंच की तरह है कड़वे मीठे अनुभव जीवन के बता रहा है कोई हंसते हुए जा रहा तो कोई आंसू बहा रहा है हर कोई अपना किरदार यहां निभा रहा है एक पंछी दीवाना सा भी अपनी बात बता रहा है कि वही शख्स जिंदा रहेगा यादों में जो सही गलत को नाप तौल के जिया जा रहा है #ek_panchi_diwana_sa ©azad satyam 💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞 ज़िन्दगी एक रंगमंच की तरह है कड़वे मीठे अनुभव जीवन के बता रहा है कोई हंसते हुए जा रहा तो कोई आंसू बहा रहा है हर कोई अपना
💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞 ज़िन्दगी एक रंगमंच की तरह है कड़वे मीठे अनुभव जीवन के बता रहा है कोई हंसते हुए जा रहा तो कोई आंसू बहा रहा है हर कोई अपना
read moreAshraf Fani
इंसान मशीन को इंसान बनाकर ख़ुद मशीन बनता जा रहा है ©Ashraf Fani इंसान मशीन को इंसान बनाकर ख़ुद मशीन बनता जा रहा है #ashraffani नये अच्छे विचार बेस्ट सुविचार हिंदी छोटे सुविचार आज का विचार सुप्रभात नय
इंसान मशीन को इंसान बनाकर ख़ुद मशीन बनता जा रहा है #ashraffani नये अच्छे विचार बेस्ट सुविचार हिंदी छोटे सुविचार आज का विचार सुप्रभात नय
read moregudiya
Nature Quotes आज इस्लाम जब मैं भेजता खड़ा हूं आसमान और धरती के बीच तब तब अचानक मुझे लगता है यही तो तुम हो मेरी मां मेरी मातृभूमि धान के पौधों ने तुम्हें इतना ढक दिया है कि मुझे रास्ता तक नहीं सुझता और मैं मेले में कोई बच्चे सा दौड़ता हूं तुम्हारी ओर जैसे वह समुद्र जो दौड़ता आ रहा है छाती के सारे बटन खोले हाहाता और उठती हैं शंख ध्वनि कंधराओं के अंधकार को हिलोडती यह बकरियां जो पहली बूंद गिरते ही भाग और छप गई पेड़ की ओट में सिंधु घाटी का वह सेंड चौड़े पत्ते वाला जो भीगा जा रहा है पूरी सड़क छेके वे मजदूर जो सुख रहे हैं बारिश मिट्टी के ढीले की तरह घर के आंगन में वह नवोढ़ा भीगती नाचती और काले पंखों के नीचे कौवों के सफेद रोए तक भीगते और इलायची के छोटे-छोटे दाने इतने प्यार से गुथंम गुत्था यह सब तुम ही तो हो कई दिनों से भूखा प्यासा तुम्हें ही तो ढूंढ रहा था चारों तरफ आज जब भी की मुट्ठी भर आज अनाज भी भी दुर्लभहै तब चारों तरफ क्यों इतनी बाप फैल रही है गरम रोटी की लगता है मेरी मां आ रही है नकाशी दार रुमाल से ढकी तश्तरी में खुबानीनिया अखरोट मखाने और काजू भरे लगता है मेरी मां आ रही है हाथ में गर्म दूध का गिलास लिए यह सारे बच्चे तुम्हारी रसोई की चौखट पर कब से खड़े हैंमां धरती का रंग हरा होता है फिर सुनहला फिर धूसर छप्परों से इतना धुआं उठता है और गिर जाता है पर वहीं के वहीं हैं घर से निकले यह बच्चेतुम्हारी देहरी पर सर टेक सो रहे हैं मां यह बच्चे कालाहांडी के यह आंध्र के किसानों के बच्चे यह पलामू के पटन नरोदा पटिया के यह यदि यह यतीमअनाथ यह बंदहुआ उनके माथे पर हाथ फेर दो मां इनके भीगी के सवार दो अपने श्यामलहाथों से तुम कितनी तुम किसकी मन हो मेरी मातृभूमि मेरे थके माथे पर हाथ फेरती तुम ही तो हो मुझे प्यार से तख्ती और मैं भेज रहा हूं नाच रही धरती नाच आसमान मेरी कल पर नाच नाच मैं खड़ा रहा भेजता बीचो-बीच। -अरुण कमल ©gudiya #NatureQuotes #मातृभूमि #Nojoto #nojotoquote #nojotohindi #nojotophoto #nojoyopoetry आज इस्लाम जब मैं भेजता खड़ा हूं आसमान और धरती के बीच
#NatureQuotes #मातृभूमि #nojotohindi nojotophoto #nojoyopoetry आज इस्लाम जब मैं भेजता खड़ा हूं आसमान और धरती के बीच
read moreBhagat Das
14 15 16 नवंबर 2024 को सतलोक आश्रम धनाना रोहतक में एक विशाल भंडारा आयोजन किया जा रहा है सभी लोग इस भंडारे में आमंत्रित है
read morePoet Maddy
उसके साथ वक्त बिताना, अब खास होता जा रहा है......... दूर होकर हमसे वो शख्स, अब पास होता जा रहा है.......... ©Poet Maddy उसके साथ वक्त बिताना, अब खास होता जा रहा है......... #Time#Spend#Special#Person#Close.........
F M POETRY
White मेरा दिल ग़म में डूबा जा रहा है.. तुम्हारी याद फिर से आ रही है.. यूसुफ़ आर खान..... ©F M POETRY #मेरा दिल ग़म में डूबा जा रहा है...
#मेरा दिल ग़म में डूबा जा रहा है...
read moreBhupendra Deep
White क्या चल रहा जीवन में बस ये ना पूछ काटों भरे रस्तों पर चलता जा रहा हूं हसीन थे वो लम्हे जो गुजर गए अरसो पहले चन्द यादों के सहारे संभलता आ रहा हूँ ये दिल टूटने का गम अब तू मुझसे ना पूछ परिवार के लिए कोई अपना ढूंढता जा रहा हूं मै अपना हुआ और पराया भी कई दफ़ा पहले बस अब हमसफ़र की तलाश में घुमता आ रहा हूँ सोचे थे जो सारे सपने एक चेहरे के साथ मैंने अब उस चेहरे की याद को ठुकराता जा रहा हूँ तोड़ा मेरा दिल और वो सारे सपने जिसने उस दर्द को छुपाते मुस्कुराता आ रहा हूँ अब दोबारा दिल्लगी की कोई जरूरत नहीं मुझको मैं सबको अपनी दास्तां सुनाता जा रहा हूं मेरी साथी मेरी मंजिल मैंने सब पाकर देखा हकीकत मे कुछ वादे मैं अकेले गुनगुनाते आ रहा हूं... ©Bhupendra Deep #sad_dp जा रहा हूँ
#sad_dp जा रहा हूँ
read more