Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दीवाना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दीवाना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दीवाना.

    LatestPopularVideo

Manoj Kumar Saumitra

Sachin Mishra

तेरी यही  अदाओं ने,
मुझे दीवाना बना दिय।
जब भी तुम्हें देखता हूँ,
दिल मचलनें लगता है।
सोचता था भूल जाऊंगा,
फिर कभी न पास आऊंगा।
लेकिन तेरी यादों ने,
पागल  बना  दिया।
क्यों ऐसे तड़पाती हो,
पास न मेरे आती हो।
तुझको भूलूं  मैं कैसे,
ये समझ नही आता मुझको।
सोचता हूँ तेरा दीदार करने का,
लेकिन तुमने तो पर्दा लगा लिया।
तेरी  यही  अदाओं ने,
मुझे दीवाना बना दिया। #दीवानाबनादिया

Anurag premi

Armaan Khatik

#दीवानायाद आयेगा

read more
मेरे साथ बीता हुआ ज़माना याद आयेगा 
मेरे साथ बीता हुआ जमाना याद आयेगा
के , जिस दिन तुम्हारा कोई दिल तोड़ेगा ना
उस दिन तुम्हें ये दीवाना याद आयेगा 
🌟Armaan khatik 🌟
🙏बदनाम शायर सिकंदरा वाला 🙏 #दीवानायाद आयेगा

VED PRAKASH 73

प्रेमांजल

#OpenPoetry दीवाना हूं मैं...

 
दीवाना हूं मैं कुछ भी कर जाऊंगा। 
यह मत समझना कि मैं यूं ही मर जाऊंगा।।
शीशे के जैसे थे अरमां हमारे। 
खाक में मिलाए तूने कितने सितारे। 
शीशा नहीं हूं मैं जो बिखर जाऊंगा।। 

दीवाना हूं मैं.... 

शायद तुझे भी पता है मेरी काबिलियत। 
बनी है नासमझ जानकर असलियत। 
फक्र तुझे भी होगा कुछ ऐसा कर जाऊंगा। ।

दीवाना हूं मैं.... 

 मां की दुआएं अब तक मेरे  साथ हैं। 
साथ मेरे कंधे पर बाप का हाथ है। 
हालात कुछ भी हो मै सँवर जाऊंगा। 

 दीवाना हूं मैं कुछ भी कर जाऊंगा।। #openpoetry #दीवाना_हूँ_मैं...

(Raj Gautam)दीवाना हूं, शायर तो नहीं

#lovebeat दीवाना था मैं तेरा तू ने मुझे शायर बना दिया।#दीवानाहूंशायरतोनहीं #शायरी

read more

Anand Kumar Ashodhiya

दीवाना सी तेरी सूरत - ब्रेथलेस

दीवाना सी, तेरी सूरत, कि लगती हो, प्यार की मूरत,
तेरी सूरत, पे अपनी जाँ, छिड़कता हूँ, ओ जान ए जाँ, 
ओ जान ए जाँ, हो जान ए जाँ

ज़ुल्फ़ों के साए में, हाय ज़िंदगी तमाम हो
नशीले लबों पे तेरे, बस मेरा ही नाम हो, बस मेरा ही नाम हो,
तेरा कज़रा, ये गज़रा, बनाता है, मुझे भँवरा,
कि बिखरा के, लट चलती हो, मुस्का के, निकलती हो,
इस मुस्का, पे अपनी जाँ, छिड़कता हूँ, ओ जान ए जाँ, 
ओ जान ए जाँ, हो जान ए जाँ

क्यों ना तेरे माथे की, बन जाऊँ बिंदिया
समां जाऊं अँखियों में, बनके मैं निंदिया, हाँ बनके मैं निंदिया,
खुशबु तेरी, साँसों में, जादू तेरी, आँखों में,
इन आँखों, का हर  सपना, लगता है मेरा अपना,
इस अपनेपन, पे अपनी जाँ, छिड़कता हूँ, ओ जान ए जाँ, 
ओ जान ए जाँ, हो जान ए जाँ

दीवाना सी, तेरी सूरत, कि लगती हो, प्यार की मूरत,
तेरी सूरत, पे अपनी जाँ, छिड़कता हूँ, ओ जान ए जाँ, 
ओ जान ए जाँ, हो जान ए जाँ
रचयिता : आनन्द कवि आनन्द कॉपीराइट

©Anand Kumar Ashodhiya #दीवानासीतेरीसूरत #ब्रेथलेस

#MereKhayaal

Somesh Yadav

भोले के नाम में डूबें रहना आदत हैं मेरी
कोई मुझे देखकर बस हर हर महादेव बोल दे
      यही धन👑दौलत हैं मेरी #bholenath #महादेव
#दीवाना_महाँकाल_का

Anand Dadhich

 #दीवाना_भारत_का
#kaviananddadhich
#poetananddadhich
#independenceday2020
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile