Nojoto: Largest Storytelling Platform

New है कभी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about है कभी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, है कभी.

AwadheshPSRathore_7773

#dushvariya जीवन की कभी आती रहती है कभी जाती रहती है मगर इनसे विचलित हुए बिना जो व्यक्ति अपने कर्तव्य पथ पर बढ़ा चला जाता है उसे एकदिन अवश्य

read more
White कुछ लोग....
-----------------
कुछ लोग जीते नहीं हाँ जीते जी
बस मर जाते हैं, उनके सपने 
घुट जाती हैं उनकी उम्मीदें 
और...दम तोड़ देती हैं इच्छाएं 
खो जाति हैं संघर्षों की भीड़ में उमंगे 
हसरतें डूब जाती हैं, मन के अंधियारों में 
जिनका पता भी नहीं चलता वर्षों तक 
उन्हें मगर हाँ....कभी कभार नींद में 
धड़कनों के साथ उनके होने की धमक भी 
सुनाई देती हैं, और चौंक कर उठ बैठते हैं 
ऐसे आदमी....
अक्सर ये लोग रह जाते हैं अकेले 
अपने ही घर में,  अपनों के बीच 
थके हुए बेढाल जैसे समय ने सोख लिया हो 
इनकी आँखों की चमक को और 
चेहरे का लहू चूस लें गई हो अपनों की बेरुखी 
ऐसे लोगों के बाल धूप में नहीं पकते 
ये खुद पक जाते हैं दुश्वारिओं की गर्मी में 
फिर ततष्ठ होकर शाख से गिरने का 
करते रहते हैं इन्तजार 
बड़ी बेसब्री से....... सिर्फ इन्तजार 
मौन के साथ.
यकीन मानिये कुछ लोग 
जीते नहीं.......!!

©AwadheshPSRathore_7773 #dushvariya जीवन की कभी आती रहती है कभी जाती रहती है मगर इनसे विचलित हुए बिना जो व्यक्ति अपने कर्तव्य पथ पर बढ़ा चला जाता है उसे एकदिन अवश्य

dilkibaatwithamit

तुझे लिखना ही मेरा काम क्यूँ है तेरा याद आना ही इलहाम क्यूँ है जुलाई में अगर टूटा था ये दिल तो फिर ये #फरवरी बदनाम क्यूँ है कभी नफ़रत को

read more
White तुझे लिखना ही मेरा काम क्यूँ है
तेरा याद आना ही इलहाम क्यूँ है

जुलाई में अगर टूटा था ये दिल 
तो फिर ये #फरवरी बदनाम क्यूँ है

कभी नफ़रत को भी सूली चढ़ाओ 
मुहब्बत का ही क़त्ल ए आम क्यूँ है

हर इक इंसान को चाहत है इसकी 
फिर उलफ़त इस क़दर बे दाम क्यूँ है

जुदाई बेवफ़ाई और आँसू
मुहब्बत का यहीं अंजाम क्यूँ है

तड़पना और रोना शेर लिखना 
यहीं सब इश्क़ का इनआम क्यूँ है
...

©dilkibaatwithamit तुझे लिखना ही मेरा काम क्यूँ है
तेरा याद आना ही इलहाम क्यूँ है

जुलाई में अगर टूटा था ये दिल 
तो फिर ये #फरवरी बदनाम क्यूँ है

कभी नफ़रत को

shamawritesBebaak_शमीम अख्तर

#Quotes #इबादत कौन कहता है,कि तन्हाई बुरी होती है.. कभी इबादत करके देखिए,बेहद अच्छा लम्हा देती है,खुदा से गुफ्तगू करने का.... shamawritesbe

read more
White कौन कहता है,
कि तन्हाई बुरी होती है..
कभी इबादत करके देखिए,
बेहद अच्छा लम्हा देती है,
खुदा से गुफ्तगू करने का....
#shamawritesbebaak

©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #quotes #इबादत कौन कहता है,कि तन्हाई बुरी होती है..
कभी इबादत करके देखिए,बेहद अच्छा लम्हा देती है,खुदा से गुफ्तगू करने का....
#shamawritesbe

theABHAYSINGH_BIPIN

#fog वो हक जताती है कभी-कभी वो हक जताती है कभी-कभी, प्यार जताती है कभी-कभी। डूब जाओगे गहरी आँखों में, पलके झुकाती है कभी-कभी।

read more
वो हक जताती है कभी-कभी

वो हक जताती है कभी-कभी,
प्यार जताती है कभी-कभी।
डूब जाओगे गहरी आँखों में,
पलके झुकाती है कभी-कभी।

मासूमियत से भर जाती नज़रें,
आँखें झुकाती है कभी-कभी।
जज़्बातों को बयां किए बिना,
बहुत कुछ कह जाती है कभी-कभी।

कितनी गर्मजोशी है अदाओं में,
वो बिजलियाँ गिराती है कभी-कभी।
इशारों में कह जाती है बातें,
पास बुलाती है कभी-कभी।

वैसे गुस्से में लाल हो जाती,
शरमाती भी है कभी-कभी।
बातों में अपनी उलझा कर,
दिल चुराती है कभी-कभी।

इश्क़ का आलम कुछ ऐसा,
कि पास बुलाती है कभी-कभी।
दिल के करीब रहकर भी,
फासले बढ़ा जाती है कभी-कभी।

ख्वाबों में छुपा लेती है खुद को,
हकीकत में दिख जाती है कभी-कभी।
साज़िश सी लगती है ये मोहब्बत,
हद से गुजर जाती है कभी-कभी।

©theABHAYSINGH_BIPIN #fog 

वो हक जताती है कभी-कभी

वो हक जताती है कभी-कभी,
प्यार जताती है कभी-कभी।
डूब जाओगे गहरी आँखों में,
पलके झुकाती है कभी-कभी।

theABHAYSINGH_BIPIN

#Thinking वयां करती है कभी इश्क़, कभी रंज, मेरे दर्द से आँखें चार नहीं करती। नज़रें मिले तो मुड़ जाए कहीं, वो अब मेरे साथ नहीं चलती। स्टेट

read more
White वयां करती है कभी इश्क़, कभी रंज,
मेरे दर्द से आँखें चार नहीं करती।
नज़रें मिले तो मुड़ जाए कहीं,
वो अब मेरे साथ नहीं चलती।

स्टेटस से बयाँ करती है अपना दर्द,
वो मुझसे अब प्यार नहीं करती।
जो कहती थी, "सात खून माफ़ तेरे",
गलती पर अब आँखें चार नहीं करती।

कसती है अपने शब्दों से मुझपे तंज,
सीधे-सीधे अब मुझसे कुछ नहीं कहती।
बयाँ करती है मुझसे अपने रंज सभी,
वो आँखों से कत्ल-ए-आम नहीं करती।

©theABHAYSINGH_BIPIN #Thinking 
वयां करती है कभी इश्क़, कभी रंज,
मेरे दर्द से आँखें चार नहीं करती।
नज़रें मिले तो मुड़ जाए कहीं,
वो अब मेरे साथ नहीं चलती।

स्टेट

रंगरेज़

रिश्तों की रंगत भी कुछ ऐसे ही है, ... कभी कभी पीलापन भी हरियाली के साथ खूब निखरता है.... happy life quotes life quotes in hindi shayari on

read more
रिश्तों की रंगत भी कुछ ऐसे ही है, ...
कभी कभी पीलापन भी
हरियाली के साथ 
खूब निखरता है....

©रंगरेज़ रिश्तों की रंगत भी कुछ ऐसे ही है, ...
कभी कभी पीलापन भी
हरियाली के साथ 
खूब निखरता है.... happy life quotes life quotes in hindi shayari on

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर दिन थे जब ख्वाबों को सिर्फ आँखों में पलते थे, अब हकीकत में मिले तो कुछ अधूरी सी लगती है। मुफलिसी की रातें थीं जैसे स्याह अंधेर

read more
दिन थे जब ख्वाबों को सिर्फ आँखों में पलते थे,
अब हकीकत में मिले तो कुछ अधूरी सी लगती है।

मुफलिसी की रातें थीं जैसे स्याह अंधेरे,
अब ये रौशनी भी कुछ धुंधली सी लगती है।

कभी जो  जुदा हो गईं थीं तमन्नाएँ ए नवनीत,
अब वो पूरी हुईं तो कुछ अधुरी सी लगती है।

मंज़िल तक पहुँचने की ख़ुशी भी अब ग़म के साए में,
अब ये बहार भी कुछ कटीली सी लगती है।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
दिन थे जब ख्वाबों को सिर्फ आँखों में पलते थे,
अब हकीकत में मिले तो कुछ अधूरी सी लगती है।

मुफलिसी की रातें थीं जैसे स्याह अंधेर

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर ज़ख्म इतने हैं कि मरहम भी कहाँ तक रखते, दर्द ऐसा है कि लफ्ज़ भी शिकायत नहीं करते। हर मोड़ पर इक नया इम्तिहान मिलता है, कभी आँधि

read more
White ज़ख्म इतने हैं कि मरहम भी कहाँ तक रखते,
दर्द ऐसा है कि लफ्ज़ भी शिकायत नहीं करते।
हर मोड़ पर इक नया इम्तिहान मिलता है,
कभी आँधियाँ तो कभी अश्क राहत नहीं करते।
चल पड़े हैं सफर में तन्हा सवालों के साथ,
जवाब आने से पहले ही हालात नहीं थमते।
गुज़री है ज़िंदगी बस इक छांव की तरह,
जो भी छूने की चाह थी, वो हसरत नहीं भरते।
राह-ए-इश्क़ में ठहराव का इंतज़ार किसे,
ये धड़कनें भी सुकून की इजाज़त नहीं करते।
मोहब्बत की राह में हर कदम पर ये जाना,
 मंज़िलें तो हैं मगर वो क़ुर्बत नहीं करते।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
ज़ख्म इतने हैं कि मरहम भी कहाँ तक रखते,
दर्द ऐसा है कि लफ्ज़ भी शिकायत नहीं करते।
हर मोड़ पर इक नया इम्तिहान मिलता है,
कभी आँधि

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर जब सच को छुपा लिया खुद से, तो फिर हर झूठ भी खुदा सा लगता है। दिल में जो सवाल था, वो चुप रहा, और सच से मुंह मोड़ना खता सा लगता ह

read more
जब सच को छुपा लिया खुद से,
तो फिर हर झूठ भी खुदा सा लगता है।
दिल में जो सवाल था, वो चुप रहा,
और सच से मुंह मोड़ना खता सा लगता है।

दिल में सवालों का हल न मिला,
तो अंदर का सच हमेशा तड़पता है।
कभी खुद से रूबरू हो, तो सच्चाई पाओ,
वरना हर झूठी खुशी का रंग फीका होता है।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
जब सच को छुपा लिया खुद से,
तो फिर हर झूठ भी खुदा सा लगता है।
दिल में जो सवाल था, वो चुप रहा,
और सच से मुंह मोड़ना खता सा लगता ह

kanta kumawat

यह खायें है कभी 😘🥰💗💞😻 टिक टॉक वीडियो यूट्यूब वीडियो

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile