Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वी.

    LatestPopularVideo

Editing __ star __Ankit..**

वीरो के वीर महाराणा प्रताप 🇮🇳 #पौराणिककथा

read more

Krish Vj

क्या खोया? क्या पाया? हिसाब ना कर 
चल  उठ 'वीर'  मन को  अब तैयार कर 

'लहू'  बनकर  दौड़ रहा है रग में तेरे जो 
उस वीर 'रक्त'  का  उचित  सम्मान कर 

आशा से जो देख रहे  'पतित' लोग तुम्हें 
उनके दुःखों का  समाधान भी तो तू कर 

सो गया है जो 'सिंह'  कुछ इन हालतों में
जगाकर उसे धरती  का भार तू कम कर 

लाल तुम माँ 'भारती' के 'वीर' बहादुर हो 
कायरता दूर कर  'विरोचित'  कर्म तू कर  #rztask188 #rzलेखकसमूह #restzone #veer #वीर #वीररस  #कविता #अल्फाज_ए_कृष्णा

Dr jyotsna singh Rajawat

नमन वीर योद्धा को

©Dr jyotsna singh Rajawat #वीरयोद्धामहाराणाप्रताप

Prerna Survase

वीचार_तुम्हारे_तुम_संवारो।

read more
VICHAR
एक वीचार नजरीया बदल देता है
कभी खुद में सुधार लाता है
तो कभी खुद में बीगाड लाता है
जिंदगी बना देता है
या जिंदगी लेलेता है
प्यार भर देता है मन में
या नफरत खड़ी कर देता है
जो कुछ हो तुम
अपने वीचारो से हो
संभाल कर बनते रहो 
कहीं किसी को चोट न लगे
या कहीं खुद न भटक जाना #वीचार_तुम्हारे_तुम_संवारो।

Banshi Parihar

वीरता वीर भगत सिंह की #Sunrise

read more
दीवाने बहुत देखे है.
लेकिन एक दीवाना ऐसा था. जिसने अपने वतन के खातिर मां-बाप, भाई- बहन 
चाचा-चाची घर-गांव सब कुछ छोड़ा था हंसते-हंसते फांसी के फंदा  चुम्मा था. ऐसे वीर भगत सिंह ने 116 दिन की भूख हड़ताल शुरू की थी. अंग्रेजों के हर दांवपेच को असफल किया तब मजबूरन जाकर
 मूंछ की ताव के आगे अंग्रेजों ने घुटने टेके थे.
वीर भगत सिंह

©Banshi Parihar वीरता वीर भगत सिंह की

#Sunrise

Swapnil Ramani

ना पूछो हमसे आलम तन्हाई का,
के हम तो पूरी किताब लिख देंगे।
कभी आए बहार की तरह कुछ शख्स जिंदगी में,
फिर ऋतुओं की तरह रंग बदल गए सारे।
तन्हा थे हम पहले भी,
फिर एक बार तन्हा रह गए।
क्या होता है आलम जिंदगी का,
हम आपसे क्या बताए।
यूं समझ लीजिएगा,
सुनसान सड़क पर चलना अकेले है,
ना साथी की कोई उम्मीद, ना ही मंजिल की खबर है।
विरानियों को बस लगाए गले,
चल पड़े है हमारी तन्हाई के संग,
कल तन्हा थे सफर में,
और आज अकेले है हम।
बस ना पूछो हमसे आलम तन्हाई का,
के हम तो पूरी किताब लिख देंगे,
एखादा किस्सा नही हम तो पूरी जिंदगानी सुना देंगे।

©Swapnil Ramani #तन्हाई #वीरानियां #वीरान #सुनसान_सड़क #अकेले_राह_मे_चलना #अकेले #आलम_तन्हाई_का
#बहार #मौसम

#standAlone

Sonal Panwar

Soldier quotes in Hindi   " देश के वीर सपूत "


'हे देश के वीर सपूत'
धन्य है वो जन्मभूमि
जहां तुमने जन्म लिया,
धन्य है वो कर्मभूमि
जहां तुमने तिरंगे को थाम लिया,
देश की आन, बान और शान
की रक्षा के लिए,
पग पग अपने सीने पर
दुश्मनों की गोली का वार लिया।
नमन है तुम्हें हे सच्चे सपूत
अपने स्वार्थ से परे तुमने
देश सेवा का लक्ष्य मान लिया,
शौर्य और वीरता की दे मिसाल
दुश्मनों को रणभूमि में हरा 
जंग जीतने का वो जज़्बा
निडर हो मन में ठान लिया
और मातृभूमि हित में डटे रहकर
कुर्बान हो शहादत का जाम लिया।

- सोनल पंवार✍️

©Sonal Panwar देश के वीर सपूत #देशकेवीर #सैनिक #वीरसपूत #deshkeveer #army #Soldier

Vishal Chavan

vikram gurjar

वीआर बढ़ाना

read more

Rehan Ali

धामुपुर के वीर जवान परम वीर विजेता वीरों धारती गाजीपुर #Love

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile