Nojoto: Largest Storytelling Platform

New प्यार इकरार शायरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about प्यार इकरार शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्यार इकरार शायरी.

    LatestPopularVideo

Shaurya Bipin

हमारे इश्क में उन्हें साजिश दिखी, इनकार मिला।
भूलना चाहा प्यार को, दूरियां बना ली। 

इन दूरियों में जाने कैसे उनको हमारा प्यार दिखा ?
साजिश तो प्यार करने की, की थी हमने, 

दूरियों की तन्हाई में इकरार मिला।

- शौर्य #प्यार #इकरार

Shailendra Lunia

करते है हम इकरार 
हमें है तुम से प्यार

©Shailendra Lunia #इकरार  #प्यार

शुभम

कुछ इस तरह उसने मुझे टुकड़ों में तोड़ दिया...
जब मुझे सबसे ज्यादा जरूरत थी     उसकी
 उसने मुझे इस भीड़ में तन्हा छोड़ दिया #प्यार#इकरार

Shailendra Singh Yadav

शैलेन्द्र सिंह यादव की शायरी प्यार का इकरार है।

read more
तुम पर ऐतबार है बार बार है।
तुमसे दिल को प्यार है हजार बार है।
तुम चाहो या न चाहो चाहे दिल तोड़ो।
प्यार तुमसे है सदा रहेगा दिल को प्यार का इकरार है।
शायरः-शैलेन्द्र सिंह यादव #NojotoQuote शैलेन्द्र सिंह यादव की शायरी प्यार का इकरार है।

Mukesh Birla (गुर्जर श्री)

इकरार#,,,इजहार#,,,,प्यार#

read more
अच्छा सुनो.. ना चिंता करो, ना विचार करो। बेझिझक तुम हमसे प्यार करो।।
क्यो हमसे पर्दा करती हो,
क्यो दुनिया से तुम डरती हो।
छोड़ो दुनिया की शर्म हया,
हमसे आँखे तुम चार करो।
ना चिंता करो ना विचार करो। बेझिझक तुम हमसे प्यार करो।।
पलको पे बिठा कर रखेगे,
तुम्हे दिल मे बसाकर रखेगे।
नज़रे उठाकर कभी तो तुम,
हम परभी थोड़ा एतबार करो।
ना चिंता करो, ना विचार करो। बेझिझक तुम हमसे प्यार करो।।
दुनिया से जो डर जाते है,
प्यार नही वो कर पाते है।
छोड़ो डर जमाने का,
एक बार तो हमसे इकरार करो।
ना चिंता करो, ना विचार करो। बेझिझक तुम हमसे प्यार करो।।
हम भी तुम पर मरते है,
खुलेआम इकरार हम करते है।
जलता हैं जमाना तो जलने दो।
अब तुम भी हमसे इजहार करो।
ना चिंता करो, ना विचार करो।बेझिझक तुम हमसे प्यार करो।।
मुकेश बिर्ला (गुर्जर श्री) #इकरार#,,,#इजहार#,,,,#प्यार#

priyanshu Mani tripathi 🌹

#प्यार का इकरार #शायरी

read more
जब नज़रे नजरों से टकराती है
दिल दोनों का मिल जाता है
थाम जाती है सांसे दोनों की 
और प्यार का इकरार हो जाता है।। #प्यार का इकरार

Anit kumar kavi

प्यार का इकरार

read more
अंखियों-अखियो में बात होती है दिल से दिल की मुलाकात होती है अजी जब प्यार का एहसास हद से गुजर जाता है तब इकरारे मोहब्बत की बरसात हैं । प्यार का इकरार

aman datwani

 #दिल #प्यार #इकरार

Hasanand Chhatwani

आता नही था हमें इकरार करना,

ना जाने कैसे सीख गये प्यार करना, 

रुकते ना थे दो पल कभी किसी के लिए,

ना जाने कैसे सीख गये इंतेज़ार करना | #इकरार#प्यार #इंतजार #

Senty - Poet

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile