Find the Latest Status about ankahe rishte shayari from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ankahe rishte shayari.
shabdon Mein Mohabbat
बात दिल पर लगी हों फीर भी हँस कर टाल देती हूँ... बस यहीं खूबी हैं मेरी जिसके कारण बिगड़ते रिश्ते संभल जाते हैं.... ©shabdon Mein Mohabbat #rishte #muskan
Neema Pawal
कभी दूर के, रिश्ते ज़रूरी हैं, कभी रिश्तों से दूरी ज़रूरी है। बात तो बस , इतनी सी है। रिश्ते निभाने ज़रूरी हैं। ©Neema Pawal #Love rishte
Love rishte
read moreKajal Chouhan
White क्या ऐसा कभी हुआ है? एक गाना जो आपको बहुत पसंद है वह सैड सॉन्ग बिल्कुल भी नहीं है आप अभी सुन रहे हैं अपना मूड अच्छा करने के लिए अपनी ओवरथिंकी को कम करने के लिए अचानक उस गाने को सुनते हुए आपको बहुत रोना आ रहा हो पर आप अपने गले की आवाज बहार नहीं आने दे रहे तकी मां जाग ना जाए आप अपनी किसी पसंद की जगह पर जा कर बैठना चाहते हैं अब आपको रोते रोते अचानक हंसी भी आने लगी है लोगों के कुंठा को सोच कर अब हंसने-रोन के बीच में रात के करीब एक डेढ़ बजे सोटे-सोते बिस्तार में डांस भी कर रहे हो क्योंकि गाना आपको पसंद है ©Kajal Chouhan #Song #Feeling #overthinking #Raat #KajalChouhan♥️ #rishte #Nojoto #alfaaz #mein #2025 hindi shayari love shayari shayari on life sad sh
Sh@kila Niy@z
बिना कुछ बताए, अचानक से हम चले गए होते अगर तब तो वजह बनती थी उसकी नाराज़गी की लेकिन हम ने तो बताया था कि कुछ उलझनों से दूर जा रहे हैं कुछ दिनों के लिए , तब उसने जाने से रोका भी तो नहीं। उस वक़्त तो बातें इस अंदाज़ में की थी कि जैसे मेरी सोच में अपनी भी रज़ामंदी शामिल कर दी । ख़ैर, वो भी किस हक़ से रोकता मुझे, हम ने तो इक-दूसरे को ऐसा कोई हक़ दिया ही नहीं । बस दोस्त कह दिया इक-दूसरे को लेकिन दिल से जुड़े कुछ रिश्ते सिर्फ़ दोस्ती से भी ऊॅंचा मक़ाम रखते हैं, इस बात को शायद हम ने समझा ही नहीं । दिल से जुड़े रिश्तों में नाराज़गी से बढ़ कर मोहब्बत होती है, इन रिश्तों में सच्चाई, वफ़ादारी और transparency की भी अहमियत होती है, इस बात को शायद हम ने जाना ही नहीं । ख़ैर, ये सारी बातें एक तरफ़ लेकिन फ़िर भी मेरे जाने की बात तो उसे पहले से पता थी, और इस बात पर ऐतराज़ कोई उसने भी तो जताया नहीं, फ़िर उसी बात पर नाराज़ होने का अब कोई जवाज़ भी तो बनता नहीं। #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #rishte #nijotohindi #Quotes #19Jan
#basekkhayaal #basyunhi #Dil #rishte #nijotohindi #Quotes #19Jan
read moreSh@kila Niy@z
White बेशक, यहाॅं हर इंसान को हक़ है कि वो जिस से चाहे, जैसे चाहे रिश्ते निभाए लेकिन इसका ये मतलब तो नहीं कि, किसी एक से रिश्ता निभाने की चाहत में किसी दूसरे को ग़लत-फहमियाॅं,सवाल और उलझनों के जाल में उलझा दिया जाए। कोई किसी की वजह से उलझा हुआ है अगर तो क्या ये उस इंसान का काम नहीं कि, उस उलझे हुए इंसान को सुलझा दिया जाए । और ये नहीं हो सकता उस इंसान से अगर तो बेहतर है कि उस उलझे हुए इंसान को उसके हाल पर छोड़ दिया जाए। "और अब वो भी छोड़ दे मुझे मेरे हाल पर ताकि जिन सवालों का जवाब वो नहीं दे सका मुझे, वो सारे जवाब ये हाथों से हर रोज फ़िसलता हुआ वक़्त शायद किसी वक़्त मुझे दे जाए।" #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #rishte #nojotohindi #Quotes #18Jan
#basekkhayaal #basyunhi #rishte #nojotohindi #Quotes #18Jan
read moreSh@kila Niy@z
White रूहानी से महसूस होने वाले रिश्तों को भी कभी-कभी ख़ुद से दूर करना पड़ता है, जब उन रिश्तों में सच कम और झूठ ज़्यादा शामिल होने लगता है। क्यूॅंकि रूहानी रिश्तों में झूठ का कोई वजूद होना ही नहीं चाहिए, ऐसा मुझे लगता है । और जहाॅं सिर्फ़ झूठ ही झूठ हो फ़िर वहाॅं रूहानियत का वजूद ही कहाॅं बचता है?? #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #rishte #Ruhaniyat #nojotohindi #Quotes #8Jan
#basekkhayaal #basyunhi #rishte #Ruhaniyat #nojotohindi #Quotes #8Jan
read moreLatika Sharma (गूँज)
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset एक रोज़ रिश्ते में आई दूरी ने ये एहसास करा दिया कि उनकी औकात क्या है और हमारी अहमियत क्या है ©Latika Sharma (गूँज) #rishte #SunSet #duriya #Sach #jhuthapyar #matlabi
Kasim Ali Latif
Khud Se Liye Jane Wale decision Agar Dusro Pe Chhor Diye Jaye To Rishte Aksar Tut Jaya Karte Hai ! ©[ / •-• kasimalilatif •-• \ ] Rishte 💫🙌 #kasimalilatif #KasimAliLatifKeAlfaz #DastEKalam
Rishte 💫🙌 #kasimalilatif #KasimAliLatifKeAlfaz #DastEKalam
read moreSh@kila Niy@z
White रिश्तों में .... ज़्यादा तर मुश्किलों का हल सिर्फ़ आपस में बात कर लेने से ही मिल जाता है। बहुत सारी ग़लत-फ़हमियाॅं सिर्फ़ आपस में बात कर लेने से ही ख़त्म हो जाती हैं। सामनेवाला इंसान कब क्या सोच रहा है, वो कब किस situation से गुज़र रहा है, ये बातें भी बात करते रहने से ही पता चलती हैं। रिश्तों में आनेवाले हर मस'अले का हल सिर्फ़ ख़ामोशी तो नहीं हो सकता । रिश्तों की ख़ूबसूरती बरक़रार रखने के लिए, जिस तरह इक-दूसरे को और इक-दूसरे की ग़लतियों को बर्दाश्त करना ज़रूरी होता है उसी तरह इक-दूसरे से बात कर लेना भी ज़रूरी होता है। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #rishte #honest_conversations #nojotohindi #Quotes #6Jan
Evelyn Seraphina
green-leaves परिवार की अहमियत परिवार पैसे से ज़्यादा ज़रूरी होती है, परिवार के बिना ज़िंदगी अधूरी होती है। परिवार वो रिश्ता है जो दिलों को जोड़ता है, हर मुश्किल घड़ी में साथ खड़ा होता है। उसके बिना घर नहीं पूरी होता है, वह हर ग़म और ख़ुशी में ज़रूरी होती है। ©Evelyn Seraphina #writer #Family #rishte #Pariwar #nojoto