Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वज़ीर का क्या है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वज़ीर का क्या है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वज़ीर का क्या है.

Stories related to वज़ीर का क्या है

    LatestPopularVideo

Wazeer

फिर कभी मुलाकात ना हो
इतना दूर जाना चाहता हूं ,
हूबहू...
उस शेर के जैसी है तू ,
जिसे लिखा भी मैने और अब
मैं ही भूल जाना चाहता हूं...।।💔 #वज़ीर #wazeer

Wazeer

जिस दिन तुझे नहीं देखुं ऐसा लगता है ,
इन आंखों ने बंजर जहां के सिवा
कुछ नहीं देखा...।।❤ #wazeer #वज़ीर

Wazeer

आज़ाद कर दिया 
उस परिंदे को मोहब्ब्त से ,
उसे भी होगी तो लौट आयेगा...।।💔 #wazeer #वज़ीर

Wazeer

तुम अपनी जगह सही थे , मैं अपनी जगह सही था 
गलत तुम भी नहीं थे , गलत मैं भी नहीं था ।

मैने ख़्वाब देखे थे , तुमने हकीकत शायद 
तुम सही कहते थे , मैं होश में नहीं था ।

एक कोने में दिल के , तुम्हें महफूज़ रखा है 
तुमने झूठ कहा था ना, मैं वहां नहीं था ।

तेरी ख़ुशी में था मैं, हर गम में साथ था 
तू बता! जहां चाहा तूने मैं कहां नहीं था ।

तुम मेरे को फकत , कितना गलत था मैं 
मेरी रग रग में तुम हो , मैं कहीं नहीं था ।

कोई गलती नहीं की तुमने छोड़कर उसको ,
पागल था 'वज़ीर', तेरे लिए सही नहीं था ।। #वज़ीर #wazeer

Wazeer

जो रूठ जाते तुम तो हम माना लाते
यूंह छोड़कर तुम्हें तनहा तो नहीं जाते ,
कई दफा रोककर पूछा है मैने डाकिये से
तुमने भेजे ही नहीं खत दौड़कर आते ।। #wazeer #वज़ीर

Wazeer

कोई आए जिंदगी में फ़िर ऐसी मन्नत नहीं है
झूठ कहते हैं लोग, यहां कोई जन्नत नहीं है ,
उनसे कहो अब नहीं आये मेरे शहर में वापस
फिर हो इश्क़ मुझमें इतनी हिम्मत नहीं है ।। #wazeer #वज़ीर

Wazeer

एक नहीं कई दफा
उसकी गलती पर माफी मांगी है मैने ,
इससे बड़ी बेवकूफी और क्या होगी
मोहब्ब्त करने की माफी मांगी है मैने ।।💔 #wazeer #वज़ीर

Wazeer

"In the world full of filters ,
I'm in search of an original...!!" #wazeer #वज़ीर

Wazeer

कुछ इस कदर दगा दे मुझे
होश में नहीं हूं जगा दे मुझे,
फिर इश्क़ करने की कोई भूल ना हो
तू ऐसी भयानक सज़ा दे मुझे ।। 💔 #वज़ीर #wazeer

Wazeer

इतना तो तुम्हें भी समझना चाहिए था ,
कि फ़कीर भी किसी के दरवाज़े पर
इतनी देर नहीं रुकता...।।💔 #wazeer #वज़ीर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile