Find the Latest Status about कुछ कह गए कुछ सह गए from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कुछ कह गए कुछ सह गए.
नवनीत ठाकुर
उसकी ख़ामोशी में छुपा था इक राज़ गहरा, गुलाब तोड़ा उसने, और खुद को गुनहगार कह दिया। सिर्फ़ चुप रह कर उसने सब कुछ बयान कर दिया, कभी न बोला, पर दिल की हर बात कह दिया। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर "उसकी ख़ामोशी में छुपा था इक राज़ गहरा, गुलाब तोड़ा उसने, और खुद को गुनहगार कह दिया। सिर्फ़ चुप रह कर उसने सब कुछ बयान कर दिया,
#नवनीतठाकुर "उसकी ख़ामोशी में छुपा था इक राज़ गहरा, गुलाब तोड़ा उसने, और खुद को गुनहगार कह दिया। सिर्फ़ चुप रह कर उसने सब कुछ बयान कर दिया,
read moreSwaTripathi
कोई तो हो जिसे अपना कह सकूं कोई तो हो जिससे दिल की सारी बातें कर सकूं कोई तो हो जो मेरे जैसा हो और सिर्फ मेरा हो कोई ऐसा हो जो चेहरा देख के मुझे समझ ले कोई तो हो जो मुझे वैसे ही स्वीकार करे जैसी मैं हु कोई हो जिसे मेरे उदास होने और रोने पे फर्क पड़े कोई हो जो हर वक्त मेरे से सवाल करे और कोई हो जो मेरे सामने खुली किताब जैसा हो कोई हो जो मुझे मेरी मां जैसा प्यार करे 😊 ©SwaTripathi #कोई हो जिससे मैं अपना कह सकूं 😌
#कोई हो जिससे मैं अपना कह सकूं 😌
read moreनवनीत ठाकुर
White गुफ़्तगू थी जिनसे, अब खामोशियाँ हैं बाकी, साथ जो चलते थे, वो कारवां ठिकाने गए। नक़ाबों के पीछे छुपी थी जो असलियत, मगर इतना तो हुआ, कुछ चेहरे पहचानने गए। इक हल्की सी लहर ने सारा दरिया हिला दिया, वक्त की शिद्दत से कुछ अरमाँ तक उड़ने गए। जो साथ थे कभी, अब दिलों में दूरियाँ बन गईं, लेकिन उन दूरियों से कुछ रिश्ते नया रंग लेने गए। अल्फाज़ वो जो कभी मुस्कान से बयाँ होते थे, वो अब चुप्पियों में छुप कर रह जाने गए। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर गुफ़्तगू थी जिनसे, अब खामोशियाँ हैं बाकी, साथ जो चलते थे, वो कारवां ठिकाने गए। नक़ाबों के पीछे छुपी थी जो असलियत, मगर इतना त
#नवनीतठाकुर गुफ़्तगू थी जिनसे, अब खामोशियाँ हैं बाकी, साथ जो चलते थे, वो कारवां ठिकाने गए। नक़ाबों के पीछे छुपी थी जो असलियत, मगर इतना त
read moreParasram Arora
Unsplash जो पुराना है जो मर रह है वो मर गया है लेकिन जो नया है उस जीवन मे अभी बहुत कुछ है जो अतित मे गुजरा और जो भविष्य मे होगा उसमे कुछ भी नहीं. हैँ लेकिन जो अभी वर्तमान मे है उसके हर क्षण . े मे नहुत कुछ है ©Parasram Arora बहुत कुछ हैँ
बहुत कुछ हैँ
read moreBanarasi..
तलवारों ने हमेशा ख़ून ही पिया है, चाहे अपनी हो या परायों की। मर्ज़ ऐ इश्क़ ने ग़ुलाम ही बनाया है, ऐ बनारसी, चाहे तू बने या कोई तेरा। ©Banarasi.. कुछ किस्से कुछ पहेली #Life
कुछ किस्से कुछ पहेली Life
read moreAdv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)
White तुम्हें मेरी मोहब्बत की भनक लग गई क्या जिस तरह मिल रहे हो सनक लग गई क्या कहीं तुम भी तो मेरी ओर खिंच नहीं रहे हो ये बेवज़ह मुलाक़ातें अचानक लग गई क्या ©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) #कुछ कुछ
#कुछ कुछ
read moreDil galti kr baitha h
White बस सह सकता हूं इस दर्द को कहने को कुछ बचा नहीं है उसके जाने के बाद जिन्दगी में अब और कुछ रहा नहीं है। ©Dil galti kr baitha h बस सह सकता हूं इस दर्द को कहने को कुछ बचा नहीं है उसके जाने के बाद जिन्दगी में अब और कुछ रहा नहीं है।
बस सह सकता हूं इस दर्द को कहने को कुछ बचा नहीं है उसके जाने के बाद जिन्दगी में अब और कुछ रहा नहीं है।
read moreHARSHIT369
दिल करता है घर से निकलकर एसे हि किसि वृक्ष कि छाव मे बैठा रहू कुछ देर दिल करता है किसी राज्य मे जाकर शिक्षा बाटूं दिल का कोना कोना कह रहा अनाथो,बेरोजगारो को भोजन दान करुं पर कहां सम्भव है बिना पैसो के.... .दिल करता है हर राज्य मे मेरी जय जय कार हो दिल करता है रतन टाटा जैसा मेरा संसार हो पर यह कहां तक सम्भव है बिन पैसो के..!! ©HARSHIT369 #दिल कह रहा है नये अच्छे विचार
#दिल कह रहा है नये अच्छे विचार
read more