Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जाले सिटी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जाले सिटी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जाले सिटी.

Stories related to जाले सिटी

    LatestPopularVideo

सुकून की खोज

घूरती छत
अट्टाहास करती दीवारें
तरस खाता दरवाज़ा 
मखौल उड़ाती खिड़की 
पर्दा में छुपा हुआ आइना 
किसने बनाए जाले वहाँ 
जाले यहाँ ..😢😢😢

©सुकून की खोज #delusion #जाले #दीवारें

Vickram

जाले जिंदगी के,,, #शायरी

read more

Ajay verman

#जाले हटाते रहे!!

read more
जाले हटाते रहे 
मकढ़े बुनते गये,

ओ हमारी एक ना सुने 
गैरो की सुनते गये,

जिन रास्तो पर मिली 
मुझको रुसवाईया 
उन्ही रास्तो को बार बार चुनते गये,

जाले हटाते रहे 
मकढ़े बुनते गये 

ओ हुये क्यू खफा
क्या हुई गल्तिया 
जिन्दगी भर वजह हम ढूढ़ते गये,

जाले हटाते रहे 
मकढ़े बुनते गये,

©Ajay verman #जाले हटाते रहे!!

Kavi Swaroop Dewal Kundal

जाले क्यों नहीं हटाते #शायरी

read more
हमने तो इक अरसे से अपने चेहरे की गर्द नहीं हटाई 
और लोग कहते हैं तुम अपने घर के जाले क्यों नहीं हटाते जाले क्यों नहीं हटाते

Mayaank Modi

घूटन है सीलीं दिवारों में
खिड़कियों पर जाले है ।।
हमें ही नोंच कर खाएंगे,
ये मकड़े, जो हमने पाले है ।।
हर किसी को मुकर्रर है
अपने हिस्से की भूख ।।
अपने हिस्से सभी के,
बराबर निवाले है ।
घूटन है सीलीं दिवारों में,
खिड़कियों पर जाले है ।। #घूटन #दिवारों #yqbaba #yqhindi #जाले

Sumit Sharma

Surekha Patel(Angel)

सिटी #कविता

read more

Shilpa Modi

# काट डाल मन के जाले को #ज़िन्दगी

read more

Nirankar Trivedi

टूट जाते तेरी निगाहों के जाले #

read more
तेरी मुलाकात पे ये वक़्त थम गया होता |
तो शायद आज तेरे बिना मेरा तड़पना न होता |
टूट जाते निगाहों के जाले,
तेरी निगाहों ने मुझे उस निगाह से देखा तो होता | टूट जाते तेरी निगाहों के जाले #

suryakant sahu 'sahaj'🙏

#ग्रीन सिटी

read more
फिर फिर लौट आतीं हैं पुरवाइयां ,
तुम्हारे विशाल पाषाण भवन के 
फौलादी दरवाजों, खिड़कियों से टकराकर ,
तुमने बंद कर लिये हैं,सारे झरोखे,
जिनसे वायु का एक झोंका भी ,
नहीं घुस सके अनुमति के बिना,
फिर तुम इसे 
वातानुकूलन कहते हो !
खड़े किये जा रहे हैं कंकरीट के जंगल,
प्लास्टर से बने 
नकली पेड़,ग्रीन लाइट्स ,
नकली पेड़ों पर रखे जा रहे हैं 
जल पात्र युक्त कार्ड बोर्ड से बने 
नकली बर्ड हाउसेज,
मैदानों में टर्फ बिछाई जा रही है,
बालकनी में,बैठक में सजाई जा रही हैं 
नकली फूल पत्तियां ,
और इन कालोनियों को तुम  
ग्रीनसिटी कहते हो !
सिकुड़ता जा रहा है तुम्हारा हृदय,
संकीर्ण होती जा रही हैं 
तुम्हारी रक्त नलिकाएं निरंतर,
तुम्हारी धूर्तता लंपटता लोलुपता दंभ ,
तुम्हारे मस्तिष्क पर हावी
होते जा रहे हैं लगातार,
और तुम इसे ही 
एक सफल जीवन कहते हो  ! #ग्रीन सिटी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile