Nojoto: Largest Storytelling Platform

New निर्देश Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about निर्देश from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, निर्देश.

    LatestPopularVideo

Amjad Nigar

निर्देशक अमजद निगार

read more
गुजरे जमाने आओ मेरे पल बुला रहे ह
यादो में रह गए जो वो कल रुला रहे ह

नफरत की आंधियो में वो बुझ गये तो क्या
बुझते चराग हम तो फिर से जला रहे ह

ये वक्त का बवंडर सबको समेट लेगा 
क्यों अपनी ज़िंदगी को गम ऐ दर सुला रहे ह

सो जाऊ नींद गहरी  मेरी नाअस थाम लेना
ग़ुरबत ह दो कदम की हमे फिर मिला रहे ह

मेरी ज़िन्दगी सज़ा कर मुझे गम पिलाने वाले
आब ऐ हयात अश्को से मुझको पिला रहे ह

अमजद ये किसकी याद में शम्मा जलाये बेठे ह
अमजद ये किस की याद की महफ़िल जला रहे ह

अमजद निगार निर्देशक 
अमजद निगार

Amjad Nigar

निर्देशक Dr.Amjad Nigar

read more
हसरत ऐ ज़िन्दगी फलक पर कयाम करती ह
वो अपनी ज़िन्दगी जाने क्यों मेरे नाम करती ह

बिखर  जाता  हु  हर  रोज में  खुशबू की तरह 
ये  दुन्या  फिर  भी  मुझे  बदनाम   करती  ह

उलझनो  का काफिला  हर वक्त ह सर पर 
दुवाए  साथ ह माँ की मुझे आबाद करती ह

सितारे अपनी चाहत के सजादु आसमानों में
मगर नफरत की दुन्या तो इसे नापेद करती ह

हुकुमत ने सियासत को बना डाला ह इक दलदल
जो उतरेगा वो डूबेगा उसे बर्बाद करती ह

ज़माने की वफ़ा देखि जफा अपनों ने की अमजद
मिला के खाक में अरमां बरहम पैदा करती ह

अमजद निगार निर्देशक 

Dr.Amjad Nigar

Ankit

निर्देशक तुमने निर्देश किए कुछ अनमोल चित्रकला ! 
कला जो मिटाए हमारी दूरियां, फैसले हमारे दिलो के।
अल्फ़ाज़ जैसे बीन कहे जनता की शांति की आधार ।
दर्शनार्थ जैसे समाज को सुधारने की एक आगाज़ । #निर्देशक #yqdidi #SatyajitRay #Tribute #yqbaba

Mr anil kumar

अजब गजब शूटिंग निर्देशक राजस्थानी कॉमेडी अजब गजब शूटिंग निर्देशक कॉमेडी 🤣🤣🤣🤣

read more

Sardar Jagjeetsingh Kalra

आप सभी से विनम्र निवेदन है कि आप सभी अपने देश को अपने राज्य अपने अपने जिला को इस करोना वायरस गंभीर रोग से खुद को और अपने समाज को बचाने के लिए आप सभी अपने अपने घर की लक्ष्मण रेखा जो की आप सब को स्वयं बनानी होगी जिसको आप सभी इस खुद से बनाई लक्ष्मण रेखा को नहीं लांघेंगे।
आप सभी को ये समझना होगा कि ये मामला बहुत गंभीर रूप ले चुका है।
ये एक जंग है आप सब की इस करोना रूपी वायरस से जिसे आप सब को स्वयं लड़नी होगी।
बस एक मात्र यही विकल्प है इस करोना रूपी वायरस के इंफेक्शन से बचने का।
इस बात को आप सभी को समझना होगा।
जिंदगी जान रहेगी तभी आप सब अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ हंसते खेलते पार्टी मना सकेंगे।
फ़िलहाल बस कुछ दिन इस करोना रूपी वायरस से बचने के लिए आप सभी लॉक डाउन नियम का और जिन राज्यों में कर्फ़्यू लगा है कर्फ़्यू का पालन करते हुए अपने शहर के प्रशासन और सरकार का साथ दें और अपने अपने घरों के बाहर ख़ुद से बनाई गई लक्ष्मण रेखा तो बिल्कुल भी भूल से भी ना लांघे।
धन्यवाद 🙏🙏🙏 #निर्देश

VINOD SHARMA VATS

हम है हिंदुस्तानी विनोद शर्मा वत्स राईटर, एक्टर,निर्देशक #शायरी

read more

Jai mata rani

नियार्मत और निर्देश #पौराणिककथा

read more

D Anand Singer

लेखक निर्देशक विकास तिवारी ने समाजसेवी संगीत आनंद को बर्थडे विश किया #विचार

read more

Ravendra

शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया #न्यूज़

read more

Ek villain

#मौखिक निर्देश पर प्रस्तुति नौकरशाही #proposeday #Society

read more
महाराष्ट्र में तीन दलों की महा विकास आघाडी सरकार बनाने के बाद से व्यवस्था कंबल की दूर व्यवस्था कुछ ज्यादा खुलकर सामने आ रही है इससे ना केवल सबक लेने की जरूरत है बल्कि इसमें सुधार के प्रयास भी किए जाने जरूरी हैं राज्य में इन दिनों किसी न किसी पूर्व या वर्तमान नौकरशाह से ऐसे बयान आ जाते हैं जिनके कारण राज्य में नेतृत्व गंभीर और आरोप में फंसता दिखाई दे रहा है राज्य सरकार के गृह मंत्री पद किसी राज्य की कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए बनाए गए हैं दुर्भाग्य देखिए इस राज्य के गृहमंत्री इन दिनों गंभीर आरोप में अपने पद से इस्तीफा देकर अब जेल की हवा खा रहे हैं पुलिस आयुक्त का पद कई बड़े महानगर की पशु को सुचारू रूप से संचालित करने की बजाय बनाया गया होगा आज मुंबई में पुलिस आयुक्त पर ही हफ्ता वसूली के कई मामले दर्ज हैं राजनीतिक नेतृत्व में गंभीर अपराध खत्म करने का शॉर्टकट ढूंढते हुए को जन्म दिया होगा आज मुंबई के कई नागरिकों को जेल में है किसी राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था में मुख्य सचिव या सचिव पद से बहुत जिम्मेदारी इमानदारी और सफाई की जाती है आज राज्य के पूर्व महासचिव जांच एजेंसियों के सामने सिर झुकाए हैं काबुल करते दिखाई दे रहे हैं कि मुझे मौके के निर्देश पर पोस्टिंग के लिए कहा जाता है और पद में कनिष्ठ होने के कारण मैं मना नहीं कर पाता लगाई इलाज आने लगी अपने लोकतंत्र में ऐसे बयान सुनकर लगभग 1 साल पहले 2021 की फरवरी हुए ऑस्ट्रेलियन कांड में महाराष्ट्र राजनीतिक नेतृत्व में नौकरशाह के बीच चल रही गड्ढा मोदी की पोल खोल कर रख दी

©Ek villain #मौखिक  निर्देश पर प्रस्तुति नौकरशाही

#proposeday
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile