Find the Latest Status about kuch aisi baatein jo dil ko chu jaye from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, kuch aisi baatein jo dil ko chu jaye.
Ranjana singh kamal
Dil ko sukun bhi tabhi aata hai, jb koi hamen dil se chahta hai. ©Ranjana singh kamal # dil ko sukun tbhi aata hai.
# dil ko sukun tbhi aata hai.
read moreSh@kila Niy@z
White दिल की बातें लिख देने से दिल हल्का हो जाता है आप की बातें कोई पढ़े या ना पढ़े, किसी को अच्छी लगे या ना लगे, इस से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता क्यूॅंकि मक़सद तो दिल को हल्का करना होता है। लिख देनी चाहिए अपने दिल की बातें,जब उन बातों को सुनने वाला और सुन कर भी समझने वाला कोई नहीं होता है । या फ़िर जब किसी से कुछ भी कहने का दिल ना करे लेकिन ज़ेहन में वही सारी तकलीफ़ देने वाली बातें घूमने लगे, तब उन बातों को कागज़ पर उतार कर उन्हें ज़ेहन से निकाल देना ही बेहतर होता है। कुछ बातें ऐसी होती हैं जो हम किसी से कह नहीं पाते या किसी को बता नहीं सकते, अक्सर उन्हीं बातों का दिल-ओ-दिमाग़ से बाहर निकल जाना ज़्यादा ज़रूरी होता है। और वैसे भी किसी कोरे काग़ज़ को अपने दर्द, तकलीफ़ या फ़िर अपने ख़यालात से भर देना इतना भी मुश्किल कहाॅं होता है?? लोग तो वैसे भी अक्सर नाराज़ ही हो जाते हैं हमारी बातों से और ये कोरा काग़ज़ तो सब कुछ ख़ामोशी से बर्दाश्त कर लेता है। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #baatein #bojh #kora_kagaz #writing #nojotohindi #Quotes #6Feb
Sam
White मिटे वो दिल जो तिरे ग़म को ले के चल न सके वही चराग़ बुझाए गए जो जल न सके हम इस लिए नई दुनिया के साथ चल न सके कि जैसे रंग ये बदली है हम बदल न सके मैं उन चराग़ों की उम्र-ए-वफ़ा को रोता हूँ जो एक शब भी मिरे दिल के साथ जल न सके मैं वो मुसाफ़िर-ए-ग़मगीं हूँ जिस के साथ 'वसीम' ख़िज़ाँ के दौर भी कुछ दूर चल के चल न सके ©Sam #mite jo yeh dil
#Mite jo yeh dil
read moreDeepak Kumar 'Deep'
Unsplash कौन कहता है_ आजकल हमारी बात नहीं होती! मैं लिख लेता हूँ, वो पढ़ लेती है, इस तरह आजकल हमारी मुलाकात होती है!! ©Deepak Kumar 'Deep' #baatein
Renuka Priyadarshini
White दो लोगों के बीच जब तर्क पूर्ण बात हो, तो उसे संवाद कहते हैं पर जब दो लोगों के बीच कुतर्क हो तो उसे विवाद कहते हैं। ©Renuka Priyadarshini #baatein
Sam
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset मिरा इश्क़ भी ख़ुद-ग़रज़ हो चला है तिरे हुस्न को बेवफ़ा कहते कहते शब-ए-ग़म किस आराम से सो गए हैं फ़साना तिरी याद का कहते कहते ये क्या पड़ गई ख़ू-ए-दुश्नाम तुम को मुझे ना-सज़ा बरमला कहते कहते ख़बर उन को अब तक नहीं मर मिटे हम दिल-ए-ज़ार का माजरा कहते कहते अजब क्या जो है बद-गुमाँ सब से वाइज़ बुरा सुनते सुनते बुरा कहते कहते वो आए मगर आए किस वक़्त 'हसरत' कि हम चल बसे मरहबा कहते कहते ©Sam #Dil reh gya kuch kehte kehte
#Dil reh gya kuch kehte kehte
read moreKasim Ali Latif
Ishq Mohabbat Adab o Aheteram 🌟🗣️💌💯 Status #peotry Love #soulfulconnections "Ishq aur Mohabbat ke jazbaat, Adab aur Aheteram ke saath pes
read moreSh@kila Niy@z
White मेरे लिए बार-बार जो रवैया उसने अपनाया, अपने उस रवैये का अगर उसे ज़रा सा भी एहसास होता। तभी तो मेरी कही हुई बातों का उसे कुछ मतलब समझ आता । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #Rawaiyya #baatein #matlab #nojotohindi #Quotes #2Dec