Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मॉर्डन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मॉर्डन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मॉर्डन.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Ladla. S. Sharma

#bollywoodfan नही आता मॉर्डन बनना🎵😊😊 #विचार

read more
mute video

NEHA SHARMA

#मॉर्डन पूजा पाठ #भगवान के नाम पर दिखावा # अंधभक्ति

read more
कड़वा सच 

बदन पर भगवा रंग ओर 
माथे पर  तिलक रखते है 
आजकल के साधु  कपट
 ओर मन रंगीन रखते है

©neha lawaniya #मॉर्डन पूजा पाठ #भगवान के नाम पर दिखावा # अंधभक्ति

Author kunal

#आज ही के दिन पुलवामा हमले में ४६ जवान को हम खो बैठे #देश प्रेम का मिशाल बन वो चले गए हमें छोड़ #जिस्म की परवाह किये बगैर वो हमलोग के लिए

read more
लहू लहू झुलसता गया तीन अजीज रंग में
पल पल छलनी होता गया
 जिस्म बरुदों के आगोश में 
जर्रा जर्रा झुलसता गया अश्क ए आग 
  उन सपूतों की शहादत  देख 
हम और तुम संस्कृति का दिन दहाड़े कतल कर
खुद को भारतीय बता रहे थे 
और वो दिन दहाड़े जिस्म पे यातनाएं सह 
कतरा कतरा लहू में देश को बचाने के लिए 
चिंगारी सुलगा रहे थे 
बेच रहे थे हम जिस्म ईश्क में 
और वो त्याग कर रहे थे जिस्म 
देश सेवा में 
बह रहा था लहू पानी बन 
रुक रुक कर चल रहा धड़कन 
फिर भी हर सांस में 
जय हिन्द ,जय हिन्द ,जय हिन्द  #आज ही के दिन पुलवामा हमले में ४६ जवान को हम खो बैठे 
#देश प्रेम का मिशाल बन वो 
चले गए हमें छोड़
#जिस्म की परवाह किये बगैर वो हमलोग के लिए

Vidhi

............और एक दिन उन्हें अपने साथ होने वाली नाइंसाफियों का भान होता है। जिन लोगों को भद्र जनों ने गुंडा मवाली बनकर जीने को मजबूर किया था #राजनीति #मासूम #nepotism #सभ्यता #गुंडागर्दी #Vocalforlocal #UrbanRuralDivide

read more
............और एक दिन उन्हें अपने साथ होने वाली नाइंसाफियों का भान होता है। 

(पूरा कैप्शन में) ............और एक दिन उन्हें अपने साथ होने वाली नाइंसाफियों का भान होता है। जिन लोगों को भद्र जनों ने गुंडा मवाली बनकर जीने को मजबूर किया था

Manya Parmar

हर बहन का सपना होता है उनके भाई उनसे भी ज्यादा पढ़े अफसर बनें, बड़े अधिकारी, जानी मानी हस्ती बनें, उसके लिए हर बहन अपनी इच्छा सपने कम करती ह #Shayari #घरेलूहिंसा #MissionMaanyMaang

read more
mute video

Manya Parmar

केवल electronic device चलाने को आधुनिक युग या मॉर्डन जमाना नही कहा जाएगा। जब तक घर की नारी का जीवन आसान जीने लायक नही लगेगा तब तक कुछ सही नह #Shayari #MissionMaanyMaang

read more
mute video

Manya Parmar

सभी बहनों को उनके ससुराल वालों ने नौकरी करा दी, है ना?और हमारी मां को भी हमारे पिता ने?😅 पिता जानते है कमाना क्या होता है और अपने पैसे का आत #Shayari #घरेलूहिंसा #3M #MissionMaanyMaang #मिशनमान्यमांग

read more
mute video

पण्डित राहुल पाण्डेय

ध्यान देना 🚩🙏 कितनी शर्म की बात है हम लोगों के लिए हम दूसरों को सद्भावना देते देते अपना सब कुछ भूल बैठे और आजकल हमारे बच्चे यह तो इनको हम लो #moonlight #विचार

read more
ध्यान देना 🚩🙏 कितनी शर्म की बात है हम लोगों के लिए हम दूसरों को सद्भावना देते देते अपना सब कुछ भूल बैठे और आजकल हमारे बच्चे यह तो इनको हम लोग बैकवर्ड लगते हैं यह मॉर्डन होते  जा रहे हैं नंगापन फैशन हो गया है*हम  सभी  के  लिये  सोचने  वाला  तथ्य -*
पेठा ,
बेसन के लड्डू ,
गाजर का हलवा ,
रसगुल्ला ,
गुलाब जामुन ,
जलेबी,
कलाकंद,
खोपरा पाक ,
खीर ,
नानखटाई ,
100 तरह के पेडे ,
काजू कतली ,
रसमलाई ,
सोहन हलवा ,
बूंदी ,
बरफी ,
50 तरह के श्रीखंड ,
पूरण पोली ,
आम रस ,
दुधि हलवा ,
गोल पापड़ी ,
मोहन थाल ,
सक्कर पारा,
तिलगुड़ के लड्डू ,
बेसन के लड्डू,
मुम्बई आइस हलवा ,
चीकू बर्फी,
चूरमा लड्डू,
घुघरा,
हलवा,
खजूर पाक,
मगज पाक,
रेवडी,
घेवर वगैरह वगैरह

जैसी हज़ारों शुध्द मीठी चीजें जिस देश के लोग बनाना और खाना जानते हों , उस देश में चॉकलेट दिवस मनाना और कुछ मीठा हो जाये कह के करोडों की चॉकलेट बेच के विदेशी कम्पनियों का हमारा करोडों रूपया लूट लेना ये दर्शाता है कि........ हम सब को यह सिखाया जा रहा है कि मिठाई खाने से शुगर हो जाती है यह चॉकलेट खाने से कुछ नहीं होता  कोई बीमारी तो उसको खाने से भी होती होगी 👆!हमारा कितना बौद्धिक और नैतिक पतन हो गया है..और हम कितना नीचे गिर गए हैं...... !!
अरे हमारे देश में रोज मीठे का डे होता है ठाकुर जी का भोग लगाओ और सारे घर को खिलाओ और हम आजकल फैशन के चक्कर में सब कुछ भूलतेजा रहे हैं ध्यान देना बुरा लगे तो लगना भी चाहिए इसलिए तो कहा है मैंने🙏🙏जय जय श्री राधे
                      🙏🙏☺️🚩

©पण्डित राहुल  पाण्डेय ध्यान देना 🚩🙏 कितनी शर्म की बात है हम लोगों के लिए हम दूसरों को सद्भावना देते देते अपना सब कुछ भूल बैठे और आजकल हमारे बच्चे यह तो इनको हम लो

Anil Prasad Sinha 'Madhukar'

है नमन इनको जो बने, हम सबके जीवन सारथी। विश्व नर्स दिवस पर उनको, करती नमन माँ भारती।। Happy Nurses Day 2020 : हर साल 12 मई को अंतरराष्‍ट्री #YourQuoteAndMine #yqhindi #bestyqhindiquotes #hkkhindipoetry #collabwithकाव्यपथिक #अंतरराष्ट्रीयनर्सदिवस #हैनमनइनको

read more
ये सुसज्जित  परिधानों में जो हमें  दिखती हैं,
ये नर्स हैं, सिस्टर हैं, माँ और  हमारी  बहनें हैं,
स्वास्थ्य  विभाग में  देवी का ये  दूसरा रूप हैं,
आभूषणों के बीच  जैसे ये अनमोल  गहने हैं।

निज काम को  यथाशीघ्र  निपटाकर आती हैं,
आते ही पुनः ये  अपनी सेवा में  लग जाती हैं,
इन्हें देखकर मरीजों का  चेहरा खिल जाता है,
जैसे  किसी को  मन चाहा वर  मिल जाता है।

अपनी मीठी बातों से  सबका मन  बहलाती हैं
किसकी  क्या  है जरूरत  झट समझ  जाती हैं,
कभी दवा तो कभी इंजेक्शन ये देकर आती हैं,
किसी को पट्टी तो किसी को मरहम लगाती हैं।

सीधी साधी  रूप सलोनी नखरे नहीं दिखाती है,
मरीज सक्षम नहीं तो अपने हाथों से खिलाती हैं,
हे देवी के दूजे रूप तुझसे ही स्वस्थ ये संसार है,
'अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस' पर तुम्हें नमन बारंबार है। है नमन इनको जो बने, हम सबके जीवन सारथी।
विश्व नर्स दिवस पर उनको, करती नमन माँ भारती।।

Happy Nurses Day 2020 : हर साल 12 मई को अंतरराष्‍ट्री
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile