Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गिरा गिरा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गिरा गिरा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गिरा गिरा.

dilkibaatwithamit

वो जिसको एक पल भी भुलाता नहीं हूँ मैं अक्सर उसी को याद भी आता नहीं हूँ मैं मिस काल कर रहा था कल शाम तक जिसे आज उसका फोन खुद ही उठाता नही

read more
White वो जिसको एक पल भी भुलाता नहीं हूँ मैं
अक्सर उसी  को याद भी आता नहीं हूँ मैं 

मिस काल कर रहा था कल शाम तक जिसे 
आज उसका फोन खुद ही उठाता नही हूँ मैं 

मैं जिसको चाहता था हकीक़त में पास हो 
अब ख़्वाब में भी उसको बुलाता नही  हूँ मैं 

ऐसा नहीं वो लौट के आएगा एक दिन 
फिर भी ये दिल किसी से लगाता नही हूँ मैं 

अपनों को मुझसे एक ही तक़लीफ़ है जनाब 
क्यूँ  उनके  आगे  रोता  झिझाता  नही हूँ मैं 

चाहत नहीं के  इनका  मरहम करे कोई 
यूँ ही किसी को जख़्म दिखाता नही हूँ मैं

उस से कहो वो रोज़ मेरा शुक्रिया करे 
अपनी नज़र से जिसको गिराता नही हूँ मैं 
...

©dilkibaatwithamit वो जिसको एक पल भी भुलाता नहीं हूँ मैं
अक्सर उसी  को याद भी आता नहीं हूँ मैं 

मिस काल कर रहा था कल शाम तक जिसे 
आज उसका फोन खुद ही उठाता नही

Sanjeev0834

#याद रखना #लोग #गिराने के लिए #धक्का नहीं, #सहारा भी देते है beingsanjeev0834🦅 nawab_saab💗🤞 #Feel #Heart 2 line love shayari in

read more
याद रखना लोग गिराने के लिए 
धक्का नहीं, सहारा भी देते है

Remember, people do not push you to make you fall, they support you

©Sanjeev0834 #याद रखना #लोग #गिराने के लिए 
#धक्का नहीं, #सहारा भी देते है #beingsanjeev0834🦅 #nawab_saab💗🤞 #Nojoto #Feel #Heart 
 2 line love shayari in

Naveen Dutt

"हर हार एक सीख है, और हर गिरावट एक नई उड़ान का वादा। खुद पर विश्वास रखो और आगे बढ़ते रहो। 🌟" #lifelessons #Motivation #nevergiveup KeepMo

read more
White Jab tu apni haar ko apna le,
Zindagi ke maidan ko samajh le.
Har chhoti haar ek seekh banegi,
Jo tera rasta khud hi kholegi.
Asafalta sirf ek kahani hai,
Jo tere jazbe ki nishani hai.
Gir ke uthna hi toh jeet hai,
Yahi toh teri asli pehchaan hai.
Kudrat ke is khel ko dekh,
Har haar ke peeche hai ek seekh.
Apni galtiyon ko gale lagale,
Tabhi tu khud ko jeet sake.

©Naveen Dutt "हर हार एक सीख है, और हर गिरावट एक नई उड़ान का वादा। खुद पर विश्वास रखो और आगे बढ़ते रहो। 🌟"


#LifeLessons #Motivation #NeverGiveUp #KeepMo

theABHAYSINGH_BIPIN

#love_shayari इश्क़ में बग़ैर डूबे पनाह चाहते हो, इश्क़ में बग़ैर डूबे जवाब चाहते हो। सुना है गुनाहगार बहुतों के हो तुम, बग़ैर ज़ख्मों वाला

read more
White इश्क़ में बग़ैर डूबे पनाह चाहते हो,
इश्क़ में बग़ैर डूबे जवाब चाहते हो।
सुना है गुनाहगार बहुतों के हो तुम,
बग़ैर ज़ख्मों वाला इश्क़ चाहते हो।

सुना है इश्क़ ने बहुत दीवारें गिराई हैं,
इश्क़ के सरहदों को मिटाना चाहते हो।
कितने फना हुए इश्क़ के इम्तिहान में,
दर्द बग़ैर इश्क़ का गुलज़ार चाहते हो।

बिन आवाज़ दिए बुला रहे हो उसको,
बग़ैर जज़्बात इश्क़ का जुनून चाहते हो।
इश्क़ के खेल में लोग छोड़ देते हैं पसीने,
बग़ैर बहाए खून इश्क़ का हार चाहते हो।

©theABHAYSINGH_BIPIN #love_shayari 
इश्क़ में बग़ैर डूबे पनाह चाहते हो,
इश्क़ में बग़ैर डूबे जवाब चाहते हो।
सुना है गुनाहगार बहुतों के हो तुम,
बग़ैर ज़ख्मों वाला

theABHAYSINGH_BIPIN

#badal #kavita #barish नभ में काले बादल आये, अपने संग बारिश लाए। हवा संग इठलाते बादल, हवा संग ये पानी लाए।

read more
White नभ में काले बादल आये,
अपने संग बारिश लाए।
हवा संग इठलाते बादल,
हवा संग ये पानी लाए।

देखो काले बादल आये,
कहा से और ऊपर जाएं।
कितने पास बादल आये,
हमको छूने बादल आये।

किसने दिया पता मेरा,
मेरे घर को बादल आये।
देखो मुझपे गरज रहे हैं,
संग अपने अंधेरा लाए।

किसने छेद किया इसमें,
जो बूँद-बूँद पानी गिराए।
देखो काले बादल आये,
नभ में काले बादल आये।

इसको किसने बुलाया है,
आंधी संग बिजली लाए।
देखो कितने पास ये बादल,
जैसे देखो पेड़ों को छू जाएं।

©theABHAYSINGH_BIPIN #badal 
#kavita 
#barish 

नभ में काले बादल आये,
अपने संग बारिश लाए।
हवा संग इठलाते बादल,
हवा संग ये पानी लाए।

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर इक उमर की चाहत थी, इक लम्हे की दस्तक, दरवाज़ा खुला तो ख्वाबों का सफर निकला। जो दिन था मुक़द्दर का, वो भी कुछ यूँ बीता, जैसे का

read more
इक उमर की चाहत थी, इक लम्हे की दस्तक,
दरवाज़ा खुला तो ख्वाबों का सफर निकला।

जो दिन था मुक़द्दर का, वो भी कुछ यूँ बीता,
जैसे काग़ज़ पर गिरा, पानी का असर निकला।

अरमान सजे थे जिनसे रोशन मेरी दुनिया,
वो चिराग़ जला लेकिन हवा का असर निकला।

मिलन की घड़ी आई तो जुदाई के साए थे,
जिसे चाहा था अपना, वो भी बेख़बर निकला।

ख़्वाबों की हक़ीक़त में जो देखा था कभी हमने,
आईना दिखाया तो हर शक्ल बदल निकला।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
इक उमर की चाहत थी, इक लम्हे की दस्तक,
दरवाज़ा खुला तो ख्वाबों का सफर निकला।

जो दिन था मुक़द्दर का, वो भी कुछ यूँ बीता,
जैसे का

RUPESH Kr SINHA

कोशिश गिराने की

read more
................................

©RUPESH Kr SINHA कोशिश गिराने की

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर आँधियों ने भी कई बार राह रोकनी चाही, पर मेरे हौसले ने हर दिवार तोड़ दी। दुनिया ने पूछा कैसे जीते हो हर जंग, मैंने कहा, खुद से

read more
आँधियों ने भी कई बार राह रोकनी चाही,
पर मेरे हौसले ने हर दिवार तोड़ दी।

दुनिया ने पूछा कैसे जीते हो हर जंग,
मैंने कहा, खुद से हारने की बात छोड़ दी।

जो गिरते हैं, वही उड़ना सीखते हैं,
जो जलते हैं, वही सूरज बनते हैं।

मुझे गिराने की साज़िश हर तूफ़ान ने की,
पर मैं हर बार और मज़बूत होकर उठता हूँ।

मंज़िलों ने कहा, तुमने हम तक पहुँचने का हक़ पाया,
रास्तों ने कहा, तुम्हारे जज़्बे ने हमें झुकाया।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
आँधियों ने भी कई बार राह रोकनी चाही,
पर मेरे हौसले ने हर दिवार तोड़ दी।

दुनिया ने पूछा कैसे जीते हो हर जंग,
मैंने कहा, खुद से

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर सूरज हूँ, हर शाम ढलता ज़रूर हूँ, पर हर सुबह फिर से जलता ज़रूर हूँ। जितनी बार गिरा हूँ, उतनी बार सीखा हूँ, हर चोट ने मुझे और सश

read more
सूरज हूँ, हर शाम ढलता ज़रूर हूँ,
पर हर सुबह फिर से जलता ज़रूर हूँ।

जितनी बार गिरा हूँ, उतनी बार सीखा हूँ,
हर चोट ने मुझे और सशक्त किया, ज़रूर हूँ।

राहें कांटों से भरी हों, फिर भी चलता हूँ,
तक़दीर खुद की बदलता ज़रूर हूँ।

दूरियाँ चाहे जितनी बढ़ें मुझसे,
वो मेरी मंज़िल, फिर भी मेरे कदमों तक पहुँचता ज़रूर हूँ।

लहरों से डरकर मैं किनारे नहीं बैठता,
 तूफ़ान से भी टकराता ज़रूर हूँ।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
सूरज हूँ, हर शाम ढलता ज़रूर हूँ,
पर हर सुबह फिर से जलता ज़रूर हूँ।

जितनी बार गिरा हूँ, उतनी बार सीखा हूँ,
हर चोट ने मुझे और सश

shamawritesBebaak_शमीम अख्तर

#lovelife वल्लाह छोटा मुंह बड़ी बात करना ही नहीं था,तुझे मगरूर से ताल्लुक बढ़ाना ही नहीं था//१ जाना जब निकल रही हो तेज तपिश,तो फिर तुझे तपिश

read more
Unsplash वल्लाह छोटा मुंह बड़ी बात करना ही नहीं था,
तुझे मगरूर से ताल्लुक बढ़ाना ही नहीं था//१

जाना जब निकल रही हो तेज तपिश,तो फिर
      तुझे तपिश मे जाके कपड़े सुखाना ही नहीं था//२

किसी कमजर्फ से लगा अपने दिल को,फिर
   ये सिलसिला तुझे आगे बढ़ाना ही नहीं था//३

जब बढ़ चुके,इश्क़ मे,इश्क़ की हद से आगे,तो
     फिर तुझे सनम को चश्म से गिराना ही नहीं था//४

अब होके तुझपे निसार,थाम चुके तेरा दामन,
     के"शमा"का तो बातिल से फ़साना ही नहीं था//५
#Shamawritesbebaak

©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #lovelife वल्लाह छोटा मुंह बड़ी बात करना ही नहीं था,तुझे मगरूर से ताल्लुक बढ़ाना ही नहीं था//१

जाना जब निकल रही हो तेज तपिश,तो
फिर  तुझे तपिश
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile