Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मुंगेरीलाल कमीशन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मुंगेरीलाल कमीशन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मुंगेरीलाल कमीशन.

    LatestPopularVideo

BANDHETIYA OFFICIAL

#चुनाव कमीशन #hunarbaaz

read more
टी एन शेषण को पुकारो,
सोया कुम्भकरण मारे कुंडली पड़ा है।
क्या हाल है हुआ लोकतंत्र करे -
जो पक्का वो ही टपका गिरा है।

©BANDHETIYA OFFICIAL #चुनाव कमीशन

Manjeet Sharma 'Meera'

#कमीशन (लघुकथा) 👓

read more

Gurudeen Verma

#हाय हाय रे कमीशन #शायरी

read more
शीर्षक - हाय हाय रे कमीशन
---------------------------------------------------------
(शेर)- नहीं है जगह बैठने की सरकारी बिल्डिंगों में, बरसात में।
जगह जगह बने है गड्ढें सरकारी सड़कों पर, बरसात में।।
यह सारा खेल है कमीशन का, काम मजबूत कैसे होगा।
कितना बड़ा होता है धोखा, कमीशन में जनता के साथ में।।
-----------------------------------------------------------
किसी को आबाद, किसी को करता है तू बर्बाद।
तुम्हें कहूँ जिंदाबाद या, तुम्हें कहूँ मैं मुर्दाबाद।।
हाय हाय रे कमीशन---------------------------(4)

टपकती है बारिश में, क्यों बिल्डिंगे ये सरकारी।
बिखरती है बारिश में, क्यों ये सड़कें सरकारी।।
कमीशन के बांध - ब्रिज, क्या होते हैं इतने फौलाद।
तुम्हें कहूँ जिंदाबाद या, तुम्हें कहूँ मैं मुर्दाबाद।।
हाय हाय रे कमीशन--------------------------(4)

करवाना है काम जल्दी तो, कमीशन देना होगा।
बिना कमीशन फ़ाइल पर, कोई साइन नहीं होगा।।
देखो कमीशन वाले, कितने निडर है और आजाद।
तुम्हें कहूँ जिन्दाबाद या, तुम्हें कहूँ मैं मुर्दाबाद।।
हाय हाय रे कमीशन--------------------------।।

बन गए कमीशन से, कम वर्षों में महल वाले।
अब चलते हैं कारों में, कल पैदल चलने वाले।।
कमीशन की दौलत से, करें मौज उनकी औलाद।
तुम्हें कहूँ जिन्दाबाद या, तुम्हें कहूँ मैं मुर्दाबाद।।
हाय हाय रे कमीशन----------------------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार-
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #हाय हाय रे कमीशन

DR. LAVKESH GANDHI

कमीशन चक्र #YoutQuote #yourquotebaba #yourquotedidi #yourquotediary

read more
बचपन में 
पढ़ा था जीवन चक्र
 और नौकरी में 
 जाना कमीशन चक्र  कमीशन चक्र 
#youtquote #yourquotebaba #yourquotedidi #yourquotediary

Rakesh Kumar Dogra

मुझे परोपकार से बचाया उसने, जिसका धन्धा कमीशन का था.

read more
Ajeeb Dastaan Hai yeh वो रोज़ सुबह आटे के लिए फेरी लगाता है 
और मैं टाप फ्लोर की बालकनी से खड़ा हो कर जायज़ा लेता हूँ की किस किस के घर आटा तक नहीं है।

और शायद मैं उस गरीब की पहुंच से बाहर हूं।

प्रापर्टी डीलर ने मकान बेचते वक्त इस मकान की लोकेशन फायदे गिनवाते हुए एक लाख ज्यादा लिया था। 
जब मैने उन फायदों का ज़िक्र उस प्रापर्टी डीलर से किया और कहा उसमे इस बात का ज़िक्र तो नहीं था।
तो प्रापर्टी डीलर बोला "ये बोनस है।" 

हरेक को परोपकार के लिए सही किरदार भी नहीं मिलता। मुझे परोपकार से बचाया उसने, जिसका धन्धा कमीशन का था.

poetry by heart

नेताओं पर भी इंक्वायरी कमीशन होना चाहिए वह ध्यान रखें कि आखिर नेता वादों के मुताबिक काम करवा रहे हैं या नहीं #opinionmatter #neta political #politicalsystem

read more

Sachin Sharma

बिका कमीशन बिका मीडिया, विश्वास नहीं अब इन जातों पर। भूखा प्यासा लड़ रहा युवा ,होली की पूर्व रातों पर। सरकार चल पड़ी इन्हें दबाने , लाठी डन्डे #Poetry

read more
 बिका कमीशन बिका मीडिया, विश्वास नहीं अब इन जातों पर।
भूखा प्यासा लड़ रहा युवा ,होली की पूर्व रातों पर।
सरकार चल पड़ी इन्हें दबाने , लाठी डन्डे

Sunil itawadiya

जब राजा के कहने पर प्रजा दुगना काम करें तो समझ लेगा रामराज्य आने वाला है जय हो मोदी सरकार की और आपके दिमाग की भी कितना अच्छा ख्याल था जनता क

read more
जैसा राजा वैसी प्रजा ना कोई पुलिस ना कोई सिक्योरिटी वाला लगता है रामराज्य आने वाला है जनता कर्फ्यू कितनी आसानी से सक्सेस फुल रहा हर एक आम आदमी बहुत समझदार था बिना सिक्योरिटी बिना प्रशासन के होते होते हुए हर एक आम आदमी ने अपनी जिम्मेदारी समझी और अपना योगदान दिया इसके लिए आमजन का बहुत-बहुत धन्यवाद और मैं मोदी जी के दिमाग की दाद देता हूं हर हर मोदी जय श्री राम जब राजा के कहने पर प्रजा दुगना काम करें तो समझ लेगा रामराज्य आने वाला है जय हो मोदी सरकार की और आपके दिमाग की भी कितना अच्छा ख्याल था जनता क

देवेन्द्र साहु

जो डलहौज़ी न कर पाया वो ये हुक़्क़ाम कर देंगे कमीशन दो तो हिन्दोस्तान को नीलाम कर देंगे ये बन्दे-मातरम का गीत गाते हैं सुबह उठकर मगर बाज़ार #nojotophoto

read more
 जो डलहौज़ी न कर पाया वो ये हुक़्क़ाम कर देंगे
कमीशन दो तो हिन्दोस्तान को नीलाम कर देंगे

ये बन्दे-मातरम का गीत गाते हैं सुबह उठकर
मगर बाज़ार

Nojoto

नमस्कार दोस्तों, आपकी जानकारी हेतु हम बताना चाहेंगे कि क्रिएटर के लिए Online Ticketing की Earnings में क्रिएटर का कमीशन 80 % कर दिया गया ह #Life

read more
नमस्कार दोस्तों,

आपकी जानकारी हेतु हम बताना चाहेंगे कि क्रिएटर के लिए  Online Ticketing की Earnings में क्रिएटर का कमीशन 
80 % कर दिया गया है।

नोजोटो के सारे अप्डेट्स आपके हित के लिए रहे है और आगे 
भी रहेंगे।

आशा करते है कि आपकी नोजोटो की यात्रा सुखद चलती रहे।  किसी भी प्रकार की समस्या या सवालो के लिए आप
हमे team@nojoto.com पर मेल कर सकते है।

©Nojoto नमस्कार दोस्तों,

आपकी जानकारी हेतु हम बताना चाहेंगे कि क्रिएटर के लिए  Online Ticketing की Earnings में क्रिएटर का कमीशन 80 % कर दिया गया ह
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile