Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सांस की एलर्जी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सांस की एलर्जी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सांस की एलर्जी.

Rameshkumar Mehra Mehra

# सुना है की,जिंदगी के सफर में,जो देर से मिलते है,उनका साथ,जिंदगी की अंतिम सांस तक रहता है.......

read more
White सुना है की...................
जिंदगी के सफर में...!
जो देर से मिलते है.......!!
उनका साथ......!!!
जिंदगी की अंतिम सांस तक चलता है.......

©Rameshkumar Mehra Mehra # सुना है की,जिंदगी के सफर में,जो देर से मिलते है,उनका साथ,जिंदगी की अंतिम सांस तक रहता है.......

rajeshwari Thakur

#andhere#आखिरी सांसहॉरर स्टोरी

read more
कौन हैं वो लड़की? 
वो चुप चुप सी क्यूं हैं?
इक राज छुपाए अपने दिल में, 
वो गुमसुम सी क्यूं हैं।

लेगी वो बदला, 
बदला लेगी वो, उस हर कातिल से,
जिसने उस लड्की की हंसी को, 
दर्द में भींगाई हैं।

वही आसमां, वही जमीं होगी, 
रात भी वैसी,बात भी वैसी ही होगी
उसी जगह, वही भंयकर शोर होगा
बदले में सब कुछ खामोश होगा।

धर्म होगा, मर्ज होगा, 
बांकि था वो फर्ज होगा।
बड़े दिनो के बाद आज, 
उस दिल का दर्द कम होगा।

दौड़ी थी वो ,चीखी थी वो, 
लेकिन रहम न किसी ने दिखलाई।
आयी, आयी, आयी, आयी 
अब उस हत्यारे कि बारी आई।

©rajeshwari Thakur #andhere#आखिरी सांस#हॉरर स्टोरी

tripathi

तुझे इस कदर याद करते है जैसे कोई मरता हुआ आदमी सांस चाहता है

read more
तुझे इस कदर याद करते है जैसे कोई मरता हुआ आदमी सांस चाहता है

©tripathi तुझे इस कदर याद करते है जैसे कोई मरता हुआ आदमी सांस चाहता है

दक्ष आर्यन

#Sad_Status कुछ बात ज़ख्म दे जाती है, घाव दे जाती गहरा पर रैत के जैसे बिखर रही है, सांस वक़्त के सहरा पर

read more
White कुछ बात ज़ख्म दे जाती है, घाव दे जाती गहरा पर 
रैत के जैसे बिखर रही है, सांस वक़्त के सहरा पर

©दक्ष आर्यन #Sad_Status कुछ बात ज़ख्म दे जाती है, घाव दे जाती गहरा पर 
रैत के जैसे बिखर रही है, सांस वक़्त के सहरा पर

BANDHETIYA OFFICIAL

#SunSet सांस!

read more
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset हलक में हल्की सी खरास है
पलक में टेसू है, पलाश है !
खुशबू ढूंढ भी लूं
पर सांस है कि सांस है

©BANDHETIYA OFFICIAL #SunSet सांस!

काली स्याही डिटेक्टिव

रसोई की सफाई.. उम्र की बड़ाई..

read more

love you zindagi

Autumn आती नहीं रात में नींद बन गए हो तुम 
देखता रहता हूँ रात भर ख्वाब बन गए हो तुम 
जो चलती रहती हैं हर पल सांस बन गए हो तुम 
पल पल सताता है मुझे वो अहसास बन गए तुम ।।

@वकील साहब ✍️

©love you zindagi #autumn #तुम #नींद #ख़्वाब #सांस #अहसास🙂

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर आरज़ू भी कहां सुकूं देती, सांस आती है पर नहीं जाती। हर दुआ जैसे बेमकसद ठहरी, कहीं आवाज असर नहीं पाती। यह सफर, यह तमाम रास्ते,

read more
आरज़ू भी कहां सुकूं देती,
सांस आती है पर नहीं जाती।
हर दुआ जैसे बेमकसद ठहरी,
 आवाज कहीं असर नहीं पाती।

यह सफर, यह तमाम रास्ते,
खुद से मिलने की खबर नहीं लाती।
किससे कहें ये दिल के किस्से,
कोई सुनता है पर नहीं सुन पाती।

आरज़ू और भी बढ़ती जाती है,
मगर मंज़िल की कोई खबर नहीं आती।
हर लम्हा ठहर-सा जाता है,
जैसे सांस चलती, मगर नहीं आती।

किसी मोड़ पर शायद जवाब मिले,
पर सवालों की गूंज थम नहीं पाती।
हमने खुद को भुला दिया है यहां,
और जिंदगी ये समझ नहीं पाती।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
आरज़ू भी कहां सुकूं देती,
सांस आती है पर नहीं जाती।
हर दुआ जैसे बेमकसद ठहरी,
कहीं आवाज असर नहीं पाती।

यह सफर, यह तमाम रास्ते,

chadni dahiya

पापा की पारियों की शादी वीडियो कॉमेडी

read more

RUPESH Kr SINHA

#बुलनदी की कहानी खुद की

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile