Nojoto: Largest Storytelling Platform

New किसे पूछू Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about किसे पूछू from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, किसे पूछू.

    LatestPopularVideo

Rammilan Kumar

किसे पूछूं है ऐसा क्यों 🤣 कॉमेडी . . . #Comedy #viral #Funny nojoto

read more

Akash Gupta

तुम मंजिल हो तो रास्ता kya है? तुम होसला हो तो फासला क्या है? वो सजा दे कर दूर जा बेठी हैं किसे पूछूँ मेरी खता क्या हैं #Love #akashgupta

read more
तुम मंजिल हो तो रास्ता kya है? 
तुम होसला हो तो फासला क्या है? 
वो सजा दे कर दूर जा बेठी हैं 
किसे पूछूँ मेरी खता क्या हैं तुम मंजिल हो तो रास्ता kya है? 
तुम होसला हो तो फासला क्या है? 
वो सजा दे कर दूर जा बेठी हैं 
किसे पूछूँ मेरी खता क्या हैं #love #akashgupta

Unconditiona L💓ve😉

मुझे डर हैं कि कहीं ये तेरी निश्छल प्रेम मुझसे तुझे छींन न ले, मेरी गुलमोहर 🌺 मुझे डर है कि कहीं मेरी चाह,और राह से तुझे कोई बिन न ले..!! #feelings #yqdidi #प्यारी #testimonial #गणेशा #gknisha_testimonials #missingm

read more
मुझे डर हैं
कि कहीं ये तेरी निश्छल प्रेम
मुझसे तुझे छींन न ले,
मेरी गुलमोहर 🌺
मुझे डर है
कि कहीं मेरी चाह,और राह से
तुझे कोई बिन न ले..!! मुझे डर हैं
कि कहीं ये तेरी निश्छल प्रेम
मुझसे तुझे छींन न ले,
मेरी गुलमोहर 🌺
मुझे डर है
कि कहीं मेरी चाह,और राह से
तुझे कोई बिन न ले..!!

Prabha

#Gulaab किससे पूछू?? #कविता

read more

Gudiya Gupta (kavyatri).....

#मैं जो अगर खुद को पूछू #शायरी

read more

Vijay Kumar उपनाम-"साखी"

किसे #कविता

read more
किसे अपना दुःखडा में सुनाऊँ?
किसके आगे हाथ मे फैलाऊँ?
सबके सब यहां पे भिखारी है,
किसको अब में पुकार लगाऊँ?
स्वार्थी सब ही यहां नर-नारी है
किस मनुष्य के पास में जाऊँ?
किसे अपना दुःखडा में सुनाऊँ?
किस चौखट पे पांव में बढाऊँ?
जिस किसी के पास में जाता हूँ,
उसके मन में ईर्ष्या-बूंदे पाता हूँ
किस निश्छल जगह मे जाऊँ?
जहां बस अपनापन में पाऊँ
किसे अपना दुःखडा में सुनाऊँ?
जो भी यहां मेरी मदद करता है
वापस मदद की उम्मीद करता है
किस पाक चंदन को सर लगाऊँ?
जिससे में भव-पार उतर जाऊँ
बालाजी,तू ही है,साखी की बाती,
तेरे दीप से ही बस रोशनी पाऊँ
बाकी सब जगह तम की पाऊँ
तेरे दर पे में तो बड़ा सुकूँ पाऊँ
बालाजी तुझसे ही में चैन पाऊँ
दे बाला शक्ति की तेरे नाम से,
हर शूल में खुद को महकाऊं
दुनिया के स्वार्थी रिश्ते-नातों में,
बस तेरा ही रिश्ता में सच्चा पाऊँ
करता रहूं ताउम्र में तेरी ईबादत
दे हनुमानजी तेरी ऐसी मोहब्बत
तेरी ईबादत में खुद को भूल पाऊँ
तेरा नाम लेते-लेते,सांसे छोड़ जाऊं
दिल से विजय किसे

Vijay Kumar उपनाम-"साखी"

किसे #कविता

read more
किसे अपना दुःख सुनाऊं?
किसे अपना गम बताऊं?
हर शख्स रूठा है,मुझसे,
कैसे हर रिश्ता निभाऊं?

लबो पे भले मेरे हंसी है,
भीतर कैसे गम दबाऊं?
सब यहां कहते कुछ है,
सब यहां करते कुछ है

कैसे हकीकत बताऊं?
कैसे शीशे से धूल हटाऊँ?
कैसे ?,मुखोटों के चेहरों मे,
अपने चेहरे को दिखाऊं

किसे आज पास बुलाऊं?
हर आईना टूटा ही पाऊं
किसे अपना दुःख सुनाऊं
किसे अपना गम बताऊं

जिसे मित्र नही भाई माना,
जिसे चित्र नही सांई माना,
आज उसीसे में कहराउं,
हृदय जख़्म किसे बताऊ?

जिसने दगा किया,उसे,
क्या कहकर बुलाऊं?
दगाबाज कहकर,
क्यों न उसे बुलाऊं?

सामने मधुकर,
पीठे पीछे खंजर,
इससे अच्छा तो साखी,
कभी मित्र ही न बनाऊं

किसे अपना दुःख सुनाऊं?
किसे अपना गम बताऊं?
सब चेहरे हंसते है,मुझे
बिना बात रुलाते है,मुझे

किस चेहरे से मन लगाऊं
हर चेहरे में स्वार्थ ही पाऊं
एकमात्र तू सच्चा साथी है,
बालाजी तू ही दीप बाती है,

बस हनुमानजी,मेरे स्वामी,
तुझमे ही सब रिश्ते पाऊं
तू ही माता,तू ही पिता,
तू ही जीवन रचयिता,

हे बजरंगबली,
तुझमे ही खुद को पाऊं
बाकी इस खूनी जग में,
लहूं के आंसू ही पाऊं

दिल से विजय किसे

Pandey Sunil 🇮🇳

किसे माने यहाँ हमदर्द किसे मानें की,,,, #nojotophoto

read more
 किसे माने यहाँ हमदर्द किसे मानें की,,,,

Pandey Sunil 🇮🇳

किसे माने यहाँ हमदर्द किसे मानें की,,,, #nojotophoto

read more
 किसे माने यहाँ हमदर्द किसे मानें की,,,,

Chintoo Choubey

किसे सुनाऊँ

read more
क्या सोंचा तुम ने, कि तुम ने जो उनके लिए किया 
वो भी तुम्हारे लिए करे?  तो मेरे साहब गलत फहमी तो किसी को भी हो सकती है? 

अब इसपर मुझे हंसी आ जाए तो अपनी बेइज्जती न समझिएगा, जनाब ! किसे सुनाऊँ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile