Nojoto: Largest Storytelling Platform

New घाट मणिकर्णिका Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about घाट मणिकर्णिका from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, घाट मणिकर्णिका.

    PopularLatestVideo

siya pandey

Nojoto team ❤️ #बनारस #सुकून_का_शहर बनारसिया❤️ #बाबा विश्वनाथ की नगरी #Love

read more
।।कैसे बयां करू हक़ीक़त - ए- जिंदगी को मैं.....!!
रिश्तों की रश्मों में शमशान की भस्मों में ....
पत्थर का ये पारस हैं....
आप सुकून की बात करते हो.....,,
सुकूं को परिभाषित करता ये ज़िंदा शहर "बनारस" हैं।।
             ❤️

©siya pandey #Nojoto
#Nojoto team ❤️
#बनारस
#सुकून_का_शहर 
#बनारसिया❤️ 
#बाबा विश्वनाथ की नगरी

damroowale

मणिकर्णिका घाट #Life

read more
mute video

मलंग

🌹जहां धूमिल हो जाते सारे

मस्तिष्क - तृष्णा के द्वंद, एक असीम मौन में।

जहाँ देखते देखते क्षण भर में,
दहक उठता हैं देह अनेकों चिताओ में।

जहाँ सारे स्वांग नष्ट हो जाते हैं
भ्रम - अभिमान के, चीर अग्नि में।

जहाँ आँसू सूख कर गिर जाते हैं
अथक सुलगती राख़ में।

जहाँ सबकुछ बह जाता है
ठीक सीढ़ियों के नीचे गंगा के प्रवाह में।

जहाँ विलीन हो जाते हैं पंचतत्व, किसी अनंत निराकार में।

जहाँ शेष बचती धुँआ ही धुँआ
और प्रकट होता है सिर्फ़ "शाश्वत सत्य"...
#𝓜𝓪𝓷𝓲𝓴𝓪𝓻𝓷𝓲𝓴𝓪#V𝓪𝓻𝓪𝓷𝓪𝓼𝓲🙏🏻🔱

©मलंग #मणिकर्णिका

YASHVARDHAN

एक दिन गंगा किनारे
मणिकर्णिका घाट पर जला दिया जाऊँगा,
मेरी सारी अमानतों को 
ज़मीदोज़ कर दिया जाएगा,
मेरी पीढ़ी
मेरे मौत का जश्न मनाएगी..

                                        --YASHVARDHAN #मणिकर्णिका 💞

Explorer

इसे मणिकर्णिका कहते हैं, यहां की राख में बहुतों का घमंड मिला हुआ है, वो जो सोचते थें कि उनके जैसा कोई नहीं है इस धरा में, उनका भी अस्तित्व यहीं राख में मिला पड़ा है

©Explorer #Manikarnika #मणिकर्णिका

Nikhil Sharma

बनारस मणिकर्णिका #ज़िन्दगी

read more
जब भी मैं तुम्हारा ध्यान करता हूं, छिरक देता हूं, कुछ बूंदे हवा में अभिषिक्त करके। इस प्रकार मेरा कुछ अधिकार बढ़ जाता है तुम पर। या तो हम दोनों संगम सा पवित्र हो जाएंगे। या मणिकर्णिका के जैसे हमारा सब कुछ भस्म हो जाएगा।।

©Nikhil Sharma बनारस मणिकर्णिका

Ibrat

मणिकर्णिका महा श्मशान #Life

read more
काशी के हर घाट हर्ष की गूँज और रंगों से रंगे हैं, 
एक उसे छोड़ कर जो चिताओं के राखों से सजे है, 

खूबसूरती उसकी की वो हर अंतिम सफ़र देखती है, 
वहाँ लोग सज कर आते और वो सुंदर शववस्त्र देखती है, 

देखा तो ढेरों लकड़ियों के में तराजू भी रखा जाता है, 
किसके हिस्से कितनी लगी हर वो हिसाब रखा जाता है ,

कोई शोक नहीं बस मृत्यु से मोक्ष तक का सफ़र देखा है,
कल से पहले तक खुद को इस सच्चाई से बेख़बर देखा है, 

सोचा था ये सब देखना मेरे लिए आसान नहीं होगा, 
मगर देखा करीब से तो अपना हर डर बेअसर देखा है, 

मणिकर्णिका की सुबह और मैंने चिताओं को जलते देखा है,
किसी अपने के लौट आने का विश्वास हर पल में मरते देखा है,

अच्छा था महा श्मशान में अंतिम सफ़र का हिस्सा बन जाना ,
इस कभी ना खत्म होने के दौर का एक छोटा किस्सा बन जाना। 

-Shubhra Tripathi :)

©Ibrat मणिकर्णिका महा श्मशान

Jai Sanatan

जीवन का सार है मणिकर्णिका।
महाकाल का द्वार है मणिकर्णिका।
जीवन और मृत्यु के बीच की, 
मझदार है मणिकर्णिका।।
.
मन करता है तेरी बाहों में आ जाऊँ,
ऐसा मोरा प्यार है मणिकर्णिका।
किन्तु अभी समय बहुत है, 
जहाँ से मैंने जीना सीखा,
वो ऐसा मेरा परिवार है मणिकर्णिका।।
.
.
✍️✍️✍️.......हेमन्त आर्य.......💓😊🙏🚩

©Jai Sanatan #मणिकर्णिका #मणिकर्णिका_घाट_बनारस 
#Winter

Arpit tejash

घाट घाट का पानी

read more
घाट घाट का पानी पी के आया हूं ।
घास फूस के छप्पर सा मैं छाया हूं।
 
जो सबको कंपा दूं ऐसा प्यारा झटका हूं।
ना जाने क्यों लोगों की आंखो में मैं खटका हूं।
बहा  के लहू   कांटो में  मैं चल सकता  हू। 
सूखी डाली सा पेंडो में मैं लटका हूं। 
जो लहू बहाते उनको समझाने आया हूं।
घाट घाट का पानी पी के आया हूं ।। घाट घाट का पानी

drsharmaofficial

मणिकर्णिका घाट जहाँ प्रकट होता है सिर्फ़ "शाश्वत सत्य " .....बह जाता है सब कुछ ठीक सीढ़ियों के नीचे बहती गंगा के प्रवाह में। #मृत्यु #गंगा # #yqbaba #yqdidi #yqtales #बनारस

read more
जहाँ धूमिल हो जाते सारे
मस्तिष्क - तृष्णा के द्वंद, एक असीम मौन में।

जहाँ देखते देखते क्षण भर में, 
दहक उठता हैं देह अनेकों चिताओ में।

जहाँ सारे स्वांग नष्ट हो जाते हैं 
भ्रम - अभिमान के, चीर अग्नि में।

जहाँ आँसू सूख कर गिर जाते हैं 
अथक सुलगती राख़ में।

जहाँ सबकुछ बह जाता है
ठीक सीढ़ियों के नीचे गंगा के प्रवाह में। 

जहाँ विलीन हो जाते हैं पंचतत्व, किसी अनंत निराकार  में। 

जहाँ प्रकट होता है सिर्फ़  "शाश्वत सत्य "
और शेष बचती हमेशा एक "मणिकर्णिका" मणिकर्णिका घाट

जहाँ प्रकट होता है सिर्फ़  "शाश्वत सत्य "
.....बह जाता है सब कुछ ठीक सीढ़ियों के नीचे बहती गंगा के प्रवाह में।
#मृत्यु #गंगा #
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile