Nojoto: Largest Storytelling Platform

New भगवत गीता श्लोक Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about भगवत गीता श्लोक from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भगवत गीता श्लोक.

    PopularLatestVideo

AB SINGH YADAV 007

भगवत गीता श्लोक -9 #God

read more
krishna vani 
अन्ये च बहवः शूरा मदर्थे त्यक्तजीविताः।
 नानाशस्त्रप्रहरणाः सर्वे युद्धविशारदाः॥

भावार्थ:
और भी मेरे लिए जीवन की आशा त्याग देने वाले बहुत-से शूरवीर अनेक प्रकार के शस्त्रास्त्रों से सुसज्जित और सब-के-सब युद्ध में चतुर हैं
 ॥9॥

©AB SINGH 007 भगवत गीता श्लोक -9

#God

कर्म गोरखपुरिया

जय श्री कृष्णा 🚩 अध्याय ४ श्लोक १३ भगवत गीता श्लोक #भगवतगीता_वचन #भगवतगीता Dhyaan mira Arp__(अर्प) komal pandit Reenu Sharma कवि संतोष बड़कु #समाज

read more
mute video

Shivshyam Gaurav

गीता का ज्ञान  कोई भी मनुष्य क्षण भर भी कर्म किए बिना नहीं रह सकता। सभी प्राणी प्रकृति के अधीन हैं और प्रकृति अपने अनुसार हर प्राणी से कर्म करवाती है और उसके परिणाम भी देती है।
Good Morning
शुभप्रभात
ॐ शांति
🙏🙏🙏🙏

©Shivshyam Gaurav #6 #श्लोक #भगवत #गीता

#geeta

Tanu Pandey

भगवत गीता

read more
भगवत गीता कहती हैं
जो व्यक्ति संदेह करता है
उसे कहीं भी खुशी नहीं मिलती
इसीलिए रिस्तो को शक से नहीं
 प्यार से देखो
🌹❤️💯✍️

©tanu Pandey भगवत गीता

Vatan Jangid

भगवत गीता

read more
किसी को गाली देना, अभद्र भाषा का प्रयोग करना,
अपने द्वारा किये गए 100 धर्मो को नष्ट करने के बराबर है।

इसका मतलब अभद्र भाषा भी कर्म का ही एक रूप है ,
अगर स्वयं द्वारा धर्म न किया जाये तो मीठी वाणी से भी
हम भगवान एवं मोक्ष की प्राप्ति कर सकते है।
                        
                             - भगवत गीता !! भगवत गीता

Pratik

भगवत गीता #Thoughts

read more
.जो हुआ वह अच्छा हुआ, जो हो रहा है वह अच्छा हो रहा है, जो होगा वो भी अच्छा ही होगा।.हे अर्जुन ! तुम्हारा क्या गया जो तुम रोते हो, तुम क्या लाए थे जो तुमने खो दिया, तुमने क्या पैदा किया था जो नष्ट हो गया, तुमने जो लिया यहीं से लिया, जो दिया यहीं पर दिया, जो आज तुम्हारा है, कल किसी और का होगा, क्योंकि परिवर्तन ही संसार का नियम है।

©Pratik B भगवत गीता

Pratik

#Ray भगवत गीता #Knowledge

read more
गीता कहती है, जिसका मन सदा आसक्ति से मुक्त है, जिसने मन और इंद्रियों को वश में कर लिया है, और जो इच्छाओं से मुक्त है, वह त्याग के माध्यम से कर्म से मुक्ति की परम सिद्धि को प्राप्त करता है।

©Pratik B #Ray भगवत गीता

Rajeev Kumar

अपने पुत्र का भविष्य 
सवाँरने के बजाए
उसका चरित्र सवाँरना 
चाहिए।

©Rajeev Kumar #भगवत गीता

#together

@nil J@in R@J

भगवत गीता उपदेश #Nojoto#

read more
हुआ, वह अच्छा हुआ, जो हो रहा है, वह अच्छा हो रहा है, जो होगा, वह भी अच्छा ही होगा। तुम भूत का पश्चाताप न करो। भविष्य की चिन्ता न करो। वर्तमान चल रहा है।

• तुम्हारा क्या गया, जो तुम रोते हो? तुम क्या लाए थे, जो तुमने खो दिया? तुमने क्या पैदा किया था, जो नाश हो गया? न तुम कुछ लेकर आए, जो लिया यहीं से लिया। जो दिया, यहीं पर दिया। जो लिया, इसी (भगवान) से लिया। जो दिया, इसी को दिया।

• खाली हाथ आए और खाली हाथ चले। जो आज तुम्हारा है, कल और किसी का था, परसों किसी और का होगा। तुम इसे अपना समझ कर मग्न हो रहे हो। बस यही प्रसन्नता तुम्हारे दु:खों का कारण है।

• परिवर्तन संसार का नियम है। जिसे तुम मृत्यु समझते हो, वही तो जीवन है। एक क्षण में तुम करोड़ों के स्वामी बन जाते हो, दूसरे ही क्षण में तुम दरिद्र हो जाते हो। मेरा-तेरा, छोटा-बड़ा, अपना-पराया, मन से मिटा दो, फिर सब तुम्हारा है, तुम सबके हो।

• न यह शरीर तुम्हारा है, न तुम शरीर के हो। यह अग्नि, जल, वायु, पृथ्वी, आकाश से बना है और इसी में मिल जायेगा। परन्तु आत्मा स्थिर है – फिर तुम क्या हो?

• तुम अपने आपको भगवान को अर्पित करो। यही सबसे उत्तम सहारा है। जो इसके सहारे को जानता है वह भय, चिन्ता, शोक से सर्वदा मुक्त है।

• जो कुछ भी तू करता है, उसे भगवान को अर्पण करता चल। ऐसा करने से सदा जीवन-मुक्त का आनंन्द अनुभव करेगा। #NojotoQuote भगवत गीता उपदेश
#nojoto#

Shubham Hage

#khabar भगवत गीता ज्ञान

read more
आपल्याला दगडात देव दिसतो, गाईंमध्ये माता दिसते आणि कावळ्या मध्ये तर सर्व पूर्वज दिसतात मग माणसात माणुसकी का दिसत नाही. जेव्हा आपल्याला माणसात माणुसकी दिसेल त्या दिवशी आपल्या जीवनात तेज दिसेल. #khabar भगवत गीता ज्ञान
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile