Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दफ्तर का रास्ता बताओ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दफ्तर का रास्ता बताओ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दफ्तर का रास्ता बताओ.

    PopularLatestVideo

Rajesh rajak

मां रास्ता बताओ न।

read more
मां इक दरिया है,अपनी औलाद के लिए,
काट देती है कई पहाड़ ,दुर्गम राहों को भी बह जाती है,इक सुगम रास्ता बनाते हुए। मां रास्ता बताओ न।

Ishwar Singh

बाबा गूगल का दफ्तर #nojotovideo

read more
mute video

Ek Khayal

दफ्तर #शायरी #आना

read more
#आना तो था क्या बताऊ हाल प्रिय।।। 

प्रिय अभी जिम्मेदारियो से बँधा हुं
दफ्तर मे कुछ लोगो से घिरा हुं

प्रिय अभी जिम्मेदारियो से बँधा हुं
दफ्तर मे कुछ लोगो से घिरा हुं

उनकी भी कुछ फरियाद है
शायद उस गरीब की मुझसे भी बड़ी आस है

वो आए थे फ़टी चप्पल मे, जब तेज दोपहरी थी
उनके माथे की लकीरे मेरे सुख से भी गहरी थी।।

हो सकता है उनकी दुआ से चमत्कार हो जाए


फिर क्या पता
             तुम सामने बैठीं हो और

तुम्हारी बक-बक  के साथ अदरक वाली चाय हो जाए...
                         
                                                                      







                     Tj..                                                  .

©Ek Khayal दफ्तर

Sanjeev Jha

आजकल के दफ्तरों में 
ऐसे जाकर आना हुआ
सांस का जैसे नर्म जाना 
गर्म बाहर आना हुआ

©SANJEEV JHA #दफ्तर

#OneSeason

Aditya Fogat

आंखों पे बंधी पट्टी हमारी भी खुली 
जिनसे समझ बैठे से दोस्ती ,
उनसे तो सिर्फ पहचान निकली 
पर आखिर सच्चाई तो दफ्तर छोड़ने पर पता लगी । #दोस्ती #दफ्तर

Lala Saini

#BehtaLamha दफ्तर #News

read more
mute video

Aditya Fogat

आंखों पे बंधी पट्टी हमारी भी खुली 
जिनसे समझ बैठे से दोस्ती ,
उनसे तो सिर्फ पहचान निकली 
पर आखिर सच्चाई तो दफ्तर छोड़ने पर पता लगी । #दोस्ती #दफ्तर

Chhaya dadhwal

रास्ता... मंजिल का #कविता

read more
रास्ता मंजिल की राह में कदम....
जो  आपने  ये कदम मंजिल की राह मे रखे हैं न,
दुनिया में कोई  मुश्किल रोक नही सकती है!
दुनिया की कोई मुश्किल क्यों नही रोक सकती है?
जब मंजिल आपकी है ,आपके  कदम आपके है,
मंजिल के लिए रास्ता  भी आपके  पसन्द का है 
फिर  मुश्किल तो दुनिया की है औऱ वो मुश्किल दुनिया के लिए रहने दीजिए।
एक ही चीज़ की ज़रुरत है कदमो में कदमताल 
और वो कदम एक  ही रास्ते पर बढ़ते जाएँ 
सिद्दत से अपनी मंजिल को पाएं।
.....@डढवाल रास्ता...
            मंजिल का

"Happy Jaunpuri"

#घर का रास्ता

read more
घर का रास्ता ज़िन्दगी शुरू ही किए थे,
कि मिल गए अनगिनत रास्ते,
कुछ पर चला भी,
याद भी रहे कुछ,
पर भूल भी गए,
इतनों के बीच भूलता नहीं मैं,
वो गाव की पगडंडी,
लहलहाती फसलें,
वो फूल सरसों के,
खलिहान चने के,
दोनों के बीच वो सड़कें कीचड़ से भरी...
चलने पर वृक्ष भी अपनी मौजूदगी जता देते..
भले भूल जाऊं मैं खुद को,
पर न सकूंगा वो रास्ता घर का...
©Happy Jaunpuri" #घर का रास्ता

Anit kumar kavi

घर का रास्ता

read more
घर का रास्ता उनके लबों से निकला हर एक फसाना याद है मुझे देखकर अपने दरवाजे के पास आ जाना याद है पर ना जाने क्यों वो मुझसे इतना खफा हो गए कि मेरी गलियों को तक भुल गए मगर मुझे अब भी उनका घर का रास्ता याद है । घर का रास्ता
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile