Find the Best आना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसकते में आना meaning in hindi, से मेरी जिंदगी में आना, आज फिर तुम्हे आना है, जिंदगी मे आना है, सिर में से आवाज आना,
Aanchal Anant
White पहले सताना और फिर मनाना, यही तो तुम्हारे पास आने का एकमात्र बहाना है। ©Aanchal Anant #love_shayari #सताना #मनाना #एहसास #बहाना #पास #आना #post #Nojoto ❣️ शायरी हिंदी में
Anand Dadhich
White आना, रंगीन बनकर, हसीन बनकर। सुमन बनकर, सुगंध बनकर। आना, प्यार बनकर, निखार बनकर। मल्हार बनकर, उपहार बनकर। आना, प्रज्ञान बनकर, सम्मान बनकर। अरमान बनकर, अभिमान बनकर। आना, निर्विवाद बनकर, आशीर्वाद बनकर। अंगराग बनकर, अनुराग बनकर। वरना.., मत आना। डॉ आनंद दाधीच 'दधीचि' 🇮🇳 ©Anand Dadhich #आना #positive #wellness #kaviananddadhich #poetananddadhich
अदनासा-
ख़ोज ज़ारी रख हर रोज़ क्या पता इस रोज़ मेरा आना इक राज़ रह जाए ©अदनासा- #हिंदी #रोज़ #राज़ #जिंन्दगी #alone #आना #रह #Instagram #Facebook #अदनासा
Er.Atul Kumar Gupta
#किसी का #कोई मैसेज ना #आना भी एक #मैसेज होता है... कि अब #उनको तुम्हारी#जरूरत नहीं रहीं.. 💔 अतुल कुमार गुप्ता ©Atul Kumar Gupta #mobileaddict
Ek Khayal
#आना तो था क्या बताऊ हाल प्रिय।।। प्रिय अभी जिम्मेदारियो से बँधा हुं दफ्तर मे कुछ लोगो से घिरा हुं प्रिय अभी जिम्मेदारियो से बँधा हुं दफ्तर मे कुछ लोगो से घिरा हुं उनकी भी कुछ फरियाद है शायद उस गरीब की मुझसे भी बड़ी आस है वो आए थे फ़टी चप्पल मे, जब तेज दोपहरी थी उनके माथे की लकीरे मेरे सुख से भी गहरी थी।। हो सकता है उनकी दुआ से चमत्कार हो जाए फिर क्या पता तुम सामने बैठीं हो और तुम्हारी बक-बक के साथ अदरक वाली चाय हो जाए... Tj.. . ©Ek Khayal दफ्तर
दफ्तर
read moreनीति.......
किसी ने दिल को मेरे जला दिया कोई मरहम लगाए जा रहा है किसी ने जिंदगी से नफरत करा दी तो कोई जिंदगी से प्यार सीखा रहा है किसी ने मौत की दस्तक दे दी जिंदगी में कोई जिंदगी हर पल बढ़ाए जा रहा है ऐ मौत जरा देर से आना मुझे किसी से प्यार है निभाना जो सम्मान मुझे अब मिल रहा है उस सम्मान को दिल से है पाना जिस शख्स ने जीवन में खुशियां ला दी उन खुशियों को हंसते हंसते है अपनाना कि ऐ मौत जरा देर से आना ©नीति....... #मौत #जरा #देर #आना
मिहिर
आना तो ऐसे जैसे आती है सुबह एक लंबे घने रात के बाद मिलना तो ऐसे जैसे मिलती है दो नदियां एक लम्बी दूरी तय करने के बाद उतरना तो ऐसे जैसे उतरती है ओस की बूंदे सब्र लिए एक लंबे ठहराव के बाद !! ©मिहिर #आना जैसे सुबह की रोशनी
#आना जैसे सुबह की रोशनी
read moreNeha Mohan
सुनो अबके जब आओ तो किसी बाग से चुराकर एक जैस्मीन ले आना आकर बैठ जाना पहलु मे मेरे चुपके मेरे जुड़े मे को जैस्मीन से महकाना कंधे पर सर रख तुम्हारे मै सुनाउं तुम्हे अपनी मोहब्बतों वाली बचकानी शाइरियां तुम मन ही मन मेरे भावों को समझ अनवरत मुस्कुराना ©Neha Mohan #आना
भानु
साथ इतना ही था तो तुम्हें आना ही नहीं चाहिए था रूठा हुआ ही ठीक था तुझसे रूठने की सजा में याद करता तुझे भूलने को कहना था तो मुझे मनाना ही नहीं चाहिए था शरीर की दूरी के मायने नहीं तो दिल क्यों तिल तिल मरता है पल पल साथ लिखा था हमारा तो तुम्हें जाना ही नहीं चाहिए था ©भारती 'bhanu' #Pyar #Love #आना #जाना #Tera #तेरा