Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बैठेगी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बैठेगी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बैठेगी.

    PopularLatestVideo

Raaj _The Secret

वो कई मर्तबा अपने होश खो बैठेगी मुझे भूलने के चक्कर में रो बैठेगी

read more
One sided Love वो कई मर्तबा अपने होश खो बैठेगी
  मुझे  भूलने के  चक्कर में रो बैठेगी वो कई मर्तबा अपने होश खो बैठेगी
  मुझे  भूलने के  चक्कर में रो बैठेगी

Saindy Bhai Official

आखिर जिंदगी नाम की चिड़िया को चाहिए क्या और यह कहाँ जाकर बैठेगी किसीको पता नहीं #flyhigh

read more
आखिर जिंदगी नाम की चिड़िया को चाहिए क्या
और यह कहाँ जाकर बैठेगी किसीको पता नहीं
✍️सैंडी भाई आखिर जिंदगी नाम की चिड़िया को चाहिए क्या
और यह कहाँ जाकर बैठेगी किसीको पता नहीं

#flyhigh

Gandu generation

Sahi तो किया? I appreciate that guy... बच्चो को छोर कर फोन की गांड में घुसी रहेगी तो ऐसा ही होगा ना!मेरी होने वाली wife को पहले ही सारे Term #Videos

read more
mute video

Apurva Tiwari Raghuvansh

बीते वक्त ने एक पुरानी तस्वीर लेकर आई है, कुछ जानी है कुछ पहचानी है! पर दिल के करीब है, देखने पर चेहरों पर अजीब तेज है! बाजू भी भीम सी बलवान #nojotophoto

read more
 बीते वक्त ने एक पुरानी तस्वीर लेकर आई है,
कुछ जानी है कुछ पहचानी है!
पर दिल के करीब है,
देखने पर चेहरों पर अजीब तेज है!
बाजू भी भीम सी बलवान

MANJEET SINGH THAKRAL

सुनो सुनो मेरी सरकार, कहते हैं तुमसे इस बार पढ़ा लिखा हमने सब है डिग्री दस्तावेज है पास, परीक्षा में अव्वल रहे पढ़ते हैं घंटो हजार फिर क्यो #nojotovideo #विचार #9Baje9Minute #9बजे9मिनट #Youth4Swaraj #9Baje9MinuteIndia

read more
mute video

चन्दन शर्मा "जाज़िब"

फलक से उन सितारों को ज़मीं पे उतार दूँगा! ख़ुदको भुला बैठेगी तू मैं तुझे इतना प्यार दूँगा! तवक़्क़ो क्या ही करना किसी सुख़न-वर से सनम ! च #Love #She #friends #Friendship #nojotohindi #शायरी #nojotowriters #bestfriend #herbeauty #bff #nojotowritings #chandanvibes #preeti #nojotovibes #supportsystem #jaajib

read more
फलक से उन सितारों को ज़मीं पे उतार दूँगा! 
ख़ुदको भुला बैठेगी तू मैं तुझे इतना प्यार दूँगा! 

तवक़्क़ो क्या ही करना किसी सुख़न-वर से सनम !
चंद अल्फ़ाज हैं पास उन्हें भी मैं तुझपे वार दूँगा! फलक से उन सितारों को ज़मीं पे उतार दूँगा! 
ख़ुदको भुला बैठेगी तू मैं तुझे इतना प्यार दूँगा! 

तवक़्क़ो क्या ही करना किसी सुख़न-वर से सनम !
च

Namit Raturi

"तीन गुनहगार" संभाल के रखा दिल, ऊबड़ खाबड़ रस्ते पे, आँधियों से बचाया, छुपा के रखा बस्ते में, हम भी धडकन ना सुन सकें, #Heart #Hindi #yqbaba #hindipoetry #yqdidi #yqhindi #culprits

read more
"तीन गुनहगार"

ना जाने फिर क्यों एक दिन
किस्मत ने खुरापाती करने की ठानी,
किसको पता था,
एक दिल से इश्क कर बैठेगी एक दिवानी,

मेरी नजरों का था गुनाह पहला,
गुनाह कुछ एसा कर डाला,
चलो देखने तक तो ठीक था,
यह ताकने का क्या मसला है लाला?

read full poem in caption .  "तीन गुनहगार"

संभाल के रखा दिल,
ऊबड़ खाबड़ रस्ते पे,
आँधियों से बचाया,
छुपा के रखा बस्ते में,

हम भी धडकन ना सुन सकें,

lalitha sai

#Bussiness #MindGames सबको पैसे चाहिए मगर पैसे के लिए गलत राह चुनना गलत है हाँ अब हो गया है practical मगर क्या इन पैसो आजतक किसीका भलाई हुआ

read more
जीवन के कुछ परिस्थिति ऐसे होते है
आपस में बात करके हल निकाल पायेगा
ये सोचकर बात करना
कभी कभी हमारी ही मूर्खता कह लाता है! #bussiness
#mindgames
सबको पैसे चाहिए मगर पैसे के लिए गलत राह चुनना गलत है
हाँ अब हो गया है practical मगर क्या इन पैसो आजतक किसीका
भलाई हुआ

Vivek

पम्मी जी पिकनिक पर गए अकेले सोचा क्योंकि वो अकेले ही रहते थे आज उन्हें समय मिला तो खाना पैक करके निकल चले कार मे एक घंटे मे पहुंच गए जाते #प्रेरक

read more
mute video

Motivational indar jeet group

# आखिर क्यों !! हमें सुनने व कहते हुए देखने में आता है कि शास्त्र सुनने व पढ़ने में या यूं कहलें की सत्संग सुनने में मन नहीं लगता । मुझे स #जानकारी

read more
आखिर क्यों !!
हमें सुनने व कहते हुए देखने में आता है कि  शास्त्र सुनने व पढ़ने में या यूं कहलें की सत्संग सुनने में मन नहीं लगता । 
मुझे समय नहीं मिलता मैं घर के काम में व्यस्त रहता हूँ , मुझे कहते तो सभी भाई अपने लिए भी जरा वक्त निकाला करो । लेकिन आखिर एैसा क्यों होता है ?
👉 भाई सिधी बात है मन के कहे अनुसार चलने वाले का यही हाल होता है , वो अपने जीवन में कोई भी काम सही तरीके से समय पर नहीं करपाते  ,  इस प्रकार के व्यक्ति को मन के गुलाम कहें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी । जब तक आप मन के कहे अनुसार चलोगे तो यही हश्र होगा आप अपने अच्छे जीवन को अंधेरे की ओर धकेलने में स्वयं जवाबदार हो । यह तो संसार सागर है यहाँ हर जीव किसी न किसी कारण से दु:खी है इस लिए यहां दूसरों की चिंता करने से अच्छा है अपने स्वयं को पहचानलें वर्णा रोते हुए आए हो रोते हुए इस संसार से चले जाओगे ।
👉 आपको अपना जीवन सुखी करना है मन में शांति लानी है संसार का आवागमन खत्म करना है तो आपको सुखी होने का सबसे बड़ा जर्या है आप गुरुमुख बन जाए ।
गुरूमुखी कभी भी अपने जीवन में डगमगाते नहीं वो हमेशा सत्संग सुनना , सुमिरन में बैठना ,  शास्रों को पढ़ने में रूची रखना अपनी ड्यूटी समझते हैं ।
👉 काम , क्रोध  , मोह , लोभ , लालच , आपके लिए ये मछली के जाल की तरह है इसमें आना याने अपने आपका जीवन को नष्ट करना है । अत: इन पांच इन्द्रियों से बचने का सही तरीका है ईश्वर ध्यान करें  , मन के कहे अनुसार न चलें क्योंकि मन इन इन्द्रियों का गुलाम है ओर आपको नाना प्रकार के व्यसन  , कुकर्मों में उलझाए रखेगा यह आपको अच्छे काम की तरफ जाने नहीं देगा, आप अपना ज्यादा तर समय सत्संग ( शास्रों  ) में बीताएं ।
👉 अगर आपकी संगती मनमुखी से है तो स्वभाविक है वह आपको भी अपने जैसा बनाए रखेगा ।
अत: अपनी संगती गुरूमुखी से बनाए रखे ।
आप चाहे जीतनी कोशिश करलें मक्खी चंदन या खुशबू वाली जगह पर नहीं बैठेगी क्योंकि उसको वहाँ का पता ही नहीं है और उसको गंदगी पर बैठना उसका अपना स्वभाव है , अत: इस प्रकार के व्यक्ति आपको भी अपने साथ रखने का प्रयास करेगें  । 

           राधास्वामी जी ।👏👏

©motivationl indar jeet guru # आखिर क्यों !!
हमें सुनने व कहते हुए देखने में आता है कि  शास्त्र सुनने व पढ़ने में या यूं कहलें की सत्संग सुनने में मन नहीं लगता । 
मुझे स
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile