Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सजाई हुई गुड़िया Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सजाई हुई गुड़िया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सजाई हुई गुड़िया.

    LatestPopularVideo

Naresh Saini

प्यारी गुड़िया प्यारी गुड़िया #nojotophoto

read more
 प्यारी गुड़िया प्यारी गुड़िया

Hindi poem the heart of nation

गुड़िया

read more
गुड़िया

हम बाजार से गुड़िया लाते थे,
वो हमें ही गुड़िया समझते थे
जब दूर कहीं मेला लगता,
तो कंधे चढ़कर जाते थे
उन कंधों के किस्से तो ,
भूले नहीं भुलाते है,
गर और कोई गुड़िया देखू,
तो पुराने याद नए हो जाते हैं। गुड़िया

दीपबोधि

गुड़िया

read more
गुड़िया तूने गलती कर दी शमशान में जाने।
ना-ना-ना ये तो बहाने हैं बात दबाना जाने।।
पूजारी था फिर भी मिली पास उसके शराब,
हां-हां धर्म का ठेकेदार था , हां धार्मिक नवाब,
पूजा का भोग देवता को चढाया होगा,
जाग गया उसका देवत्व फिर पोर्न देखा होगा,
तुझे तो प्यास थी ठंडे पानी की,
नहीं जानती होगी  उसकी हैवानी की,
उसने बहलाया थोड़े है, धमकाया है,
अरे!शव मूंह ओंधे जलता पाया है,
गुड़िया,बची क्या है निशानी तेरी।
-सिर्फ दो पांव, नहीं है देह तेरी।
इन पांवो के साथ कभी मत आना इस देश में!!
-क्योंकि गुड़िया पैदा होना अभिषप्त है इस देश में!!

©Deep Bodhi गुड़िया

Komal kumari

पता नही क्या रिश्ता हैं तुमसे जीने की वजह भी तुम, जीने की तलप भी तुमसे ही है।

©Guriya kumari #गुड़िया

Abhi

हेयर स्टाइल by mv

#गुड़िया रानी# #मीम

read more

Roohi Bhargava

सोचती हूँ,
काश बच्ची ही रहती,
जिम्मेदारी से दूर,
गुड़िया बन गुड़िया से खेला करती।  #गुड़िया #बचपन

Jyotshna 24

गुड़िया के ऊपर गुड़िया ।
दोनों cuteness कि हैं पुड़िया । #गुड़िया#cuteness#

Shashi Bhushan Mishra

#माया ने बाजार सजाई# #कविता

read more
माया   ने   बाजार  सजाई, 
पहरे  पर  है  मौत  बिठाई,

संग  नहीं  जायेगा  ये  धन, 
जायेगी  बस   नेक  कमाई,

उलझ गए अच्छे-अच्छे भी,
चली किसी की नहीं ढिठाई,

तिल का तार बना देती यह, 
बचा  न  इससे  कोई  भाई,

फँसा  प्रलोभन  में  अज्ञानी, 
फिसला  पैर  जगत है काई, 

सुंदरता  के  आकर्षण   पर, 
भ्रमरों  ने  ख़ुद  जान गंवाई,

सम्मोहन  फूलों  का  मधुमय, 
तितली खिंची बाग तक आई, 

चाहत  और  जरूरत  'गुंजन',
लाती  पास    यही    सच्चाई, 
  --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
     चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #माया ने बाजार सजाई#

rkpoets

छोटी गुड़िया #कविता

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile