Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नौकरी की खोज Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नौकरी की खोज from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नौकरी की खोज.

    LatestPopularVideo

i am Voiceofdehati

सुना जाता है कि पहले ज़माने में नौजवान , मुल्क जीतने,लंबी और कठिन यात्राएं करने,खानदान का नाम ऊँचा करने के ख्वाब देखा करते थे । अब वे केवल नौ #नौकरी #yqdidi #विचार #सोच #मेरीकलम #voiceofdehati #सोचसमझकर #मेरेऔरआपकीकलमसे

read more
★नौकरी★

तीन अक्षर और दो मात्राओं के
खेल में फंसे लोग 
पूरे जीवन को उसी में समेटे हुए
जीते और मरते हैं... सुना जाता है कि पहले ज़माने में नौजवान , मुल्क जीतने,लंबी और कठिन यात्राएं करने,खानदान का नाम ऊँचा करने के ख्वाब देखा करते थे । अब वे केवल नौ

Dinesh Sharma Jind Haryana

#कलेक्टर की नौकरी #शायरी

read more

Kailash Yede

नौकरी इश्क़ की

read more
इश्क में तेरे मैंने, दरबान की नौकरी कर ली

 मेरे महबूब मुझे मेरा, चुकारा दे दे.. नौकरी इश्क़ की

Naveen Bothra

सुख की खोज #विचार

read more

Yajuvendra Singh Bundela

खुद की खोज

read more
न जाने कितनी बार खोया हूँ मैं खुद की ही खोज में, खुद को खोजता रहा मैं कभी शहर में,कभी गाँव में, पक्षियों के कलरव में,नदी की खामोशी में,आकाश के विस्तार में।हर बार खोज अधूरी रही मेरी,मैं हर बार वापिस लौटा हूँ  खुद के ही एकांत में।
                         खुद की खोज

priya sharma

#अस्तित्व की खोज... #कविता

read more
अंतर्मन के शोर को हमेशा दबाया ना करो..
हद से ज्यादा अपने जज्बातों को छिपाया ना करो..
कंहा जाओगे दिल पर इतना बोझ लेकर..
बस हर बात में खुद को इतना समझाया ना करो..
इंसान हो तुम ये अब जान लो..
समय रहते खुद के अस्तित्व को पहचान लो.
--प्रिया शर्मा

©priya sharma #अस्तित्व की खोज...

पूर्वार्थ

#शून्य की खोज #Poetry

read more
कभी कभी शून्य हो,
जाना भी अच्छा होता है,
वातावरण में क्या हो रहा हे,
उसे भूल अंतर्मन में जाना अच्छा होता है ।

कभी कभी आलोचनाओं और ,
प्रशंसाओं से दूर होना अच्छा होता है ,
आस पास के वातावरण से,
उदासीन होना अच्छा होता है ।

कभी कभी सबसे रूठकर ,
स्वयं को मनाना अच्छा होता है ,
कभी कभी दूसरों को जानने से अच्छा,
स्वयं को पहचानना होता है ।

©purvarth #शून्य की खोज

Uttam Kumar Vajpayee

अनंत की खोज

read more

Parasram Arora

# ईश्वर की खोज.........

read more
ये  ईश्वर  आखिर  है क्या?  और अगर है 
तो है कहाँ?  
अगर नहीं है तो  तुम किसके पीछे 
भाग रहे हो?  
ये प्रश्न  तुम्हारे  भीतर से जिसने पुछवाया 
है  और जो  तुम्हारे भीतर  से मुझे देख रहा है 
उसी को पहचान लो तो शायद किसी दिन 
तुम्हारी पहचान  उससे  हो  भी  जाए 
अपने चैतन्य केसाथ  थोड़ी मित्रता  तो   साधो 
कदाचित "उसका "  ठिकाना भी तुम्हे  
दिख जाये  क्योंक़ि ये  होश की  किरण ही 
उसके निकट  पहुंचाने  मे  सक्षम  है 

y

©Parasram Arora #
ईश्वर की खोज.........

Shreyashi Mishra

#सत्य की खोज

read more
जो निकलो तुम सत्य की खोज में यहां ,तुम ही झूठे बन जाओगे ,,
 अपनी बेबुनियादी बातो से कुचलेंगे तुमको ,तुम जीते जी मर जाओगें।। #सत्य की खोज
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile