Nojoto: Largest Storytelling Platform

New देशभक्ति कविता 2016 Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about देशभक्ति कविता 2016 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, देशभक्ति कविता 2016.

    LatestPopularVideo

anuragbauddh

माँ बाबा की शर्ट मे जो दाग है ,
तू उसे धोती क्यों नहीं।
कुछ दिन से चेहरा तेरा उदास है,
तू सोती क्यों नहीं।
तेरी चुड़ी, बिदियाँ , कँगन बहुत ढूढें मैने माँ.
  गिरे हुए उस धागे के मोती , तू पिरोती क्यों नहीं।
माँ बाबा की शर्ट मे जो दाग है ,
तू उसे धोती क्यों नहीं।

दरवाजे पर जो मिट्टी है ,मैने देख ली माँ।
तेरे सिरहाने पर जो चिट्ठी  है , मैने देख ली माँ.।
मेरा नया खिलोना अब शायद ना आएगा।
मेरा बाबा लौट कर अब वापस ना आएगा।
बाहर निकाल अपने अश्कों को, जी भर के तू रोती क्यों नहीं।

माँ बाबा की शर्ट मे जो दाग है ,
तू उसे धोती क्यों नहीं।

जैसे तू हर कदम मेरे साथ रहती हैं.
उन बेटो को भारत माँ की फिक्र दिन रात रहतीं है।
 माँ बाबा मेरा महान था ,अपने देश की शान था ।
जाते -जाते उसने बदूंक चूमि थी।
आखिरी साँस मे भी उसने अपनी धरती चूमि थी।
बहुत रात हो गई  है माँ ,अब तू सोती क्यों नहीं।
माँ बाबा की शर्ट मे जो दाग है ,
तू उसे धोती क्यों नहीं। #कविता #देशभक्ति

Ronu Mavai Gurjar

देशभक्ति कविता।

read more

Amit Shrivadtav

देशभक्ति कविता #RepublicDay2021

read more

Kavi niketan

republicday कविता देशभक्ति शहीद

read more
मुठ्ठी बनाकर चार घूंसे 
दुश्मनों के नाम होंगे ,

"बाअदब अहले परस्ती" 
फिर वतन के काम होंगे!

निशाँ सब खौफ के 
मिट जाएंगे फिर सरजमीं से,

किस्से शूरता के जब 
शहीदों के जहां में आम होंगे !!


जय हिंद 

Youtube/kaviniketan #republicday #कविता #देशभक्ति #शहीद

Govind Kumar Mishra

खूनी हस्ताक्षर (देशभक्ति कविता)

read more

..SHANTANU DAMOR..

देशभक्ति कविता __अपना ख्याल रखना #Poetry

read more

V.K

महामारी में देशभक्ति की शानदार कविता

read more

RKB

🔶प्रथम देशभक्ति कविता(वीर रस) #Shayari

read more

Dilettante Pooja Mishra

स्वरचित कविता देश देशभक्ति जयहिंद RepublicDay

read more
यह गणतंत्र हमारा है
हमको जान से प्यारा है
आज़ादी के परवानों ने
खून की होली खेली थी
तब जा के हमको
ये स्वाभिमान मिल पाया है
इस स्वाभिमान को ना हम मिटने देंगे 
ना कभी ये तिरंगा झुकने देंगे
ये संकल्प हमारा है
यह गणतंत्र हमारा है
हमको जान से भी प्यारा है
हमको जान से भी प्यारा है
जय हिन्द जय भारत 🇮🇳

©Dilettante Pooja Mishra #स्वरचित #कविता #देश #देशभक्ति #जयहिंद 

#RepublicDay

नन्हीं क़लम ज़मीर

एक देशभक्ति कविता के साथ वापसी कर रहा हूँ,समर्थन करें #देशभक्ति #nojotovideo

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile