Nojoto: Largest Storytelling Platform

New विवशता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about विवशता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, विवशता.

    LatestPopularVideo

Parasram Arora

विवशताएँ...... #जानकारी

read more
मेरी  विवशताओं  को  देख कर भी
उसे  मुझ पर तरस नही आया

एक लम्बा अरसा  हुआ... उसे यहां से गए हुए
इतने  खत..लिखें. पर जवाब नही आया

ज़ो  शख्स  बदल  दे मेरी जिंदगी को 
ऐसा कोई  अब तक मुझे नजर नही आया

. कितनी  की  थी कोशिश उसे  समझा.ने की
इसके बावजूद  वो कुछ  समझ नही. पाया

©Parasram Arora विवशताएँ......

पूर्वार्थ

मैं किनारा हूँ...
मेरी अपनी विवशताएं हैं....।
तुम समंदर हो..
तुम्हारी अपनी मनमर्ज़ियाँ हैं___!!

©purvarth #विवशताएं

Prashant Mishra

"विवशता"

read more
तुझे 'खोना' तो नहीं चाहता हूँ, मग़र 'पाना' भी नहीं आता मुझको
मैं 'वादे' इसलिए करता नहीं हूँ, मुकर जाना भी नहीं आता मुझको
हर एक हालात में हँसने का नाटक, हमेशा करता तो रहता हूँ लेकिन
मेरी आँखों से हैं सब जान जाते,"ग़म" छुपाना भी नहीं आता मुझको

--डॉ प्रशान्त मिश्रा "विवशता"

Parasram Arora

विवशता ......

read more
मैंने  समुन्द्र का  खारापन  भी  पी लिया था
फिर भी  इलज़ाम मुझ पर  लगाया गया
वैसे हीं जैसे सच्ची  बात  कहने पर
सुकरात को  ज़हर  पिलाया  गया था

मैंने तो  समर्पणभी  कर  दीया था
फिर  भी  जगत ने मुझ दुत्कार दीया था
वैसे हीं जैसे  जनक नंदिनी सीता की
पवित्रता को  अग्नि परीक्षण से गुजारा गया था
मैं निरदोष था फिरभी मुझे. परखा  गया
इसके   बावजूद ठोक  पीटकर.मुझसे  जबरदस्ती
गुनाह  कबूल  करवाया  गया

©Parasram Arora विवशता ......

अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "

"सांसों की गति तुम 
जीवन मूल आधार
जड़-धड़ की वसुंधरा
तुझ पर  है अधिकार
माता तेरे चरणों में
  जन-मानस की पतवार" #विवशता

Dr SONI

विवशता

read more

तोषी देवांगन

ज़िन्दगी जब आपकी विवशता को भी अपने वश में कर ले,,
तो आपके पास केवल मौन रहने के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं बचता....

©Toshi Dewangan #विवशता 

#udas

S K Sachin उर्फ sachit

विवशता #OneSeason #शायरी

read more
जिंदगी चल रही है आदमी ठहरा है ! 
और एक दबी आवाज़ ठहरो ठह..!!

©S K Sachin विवशता

#OneSeason

Sushil pandey

विवशता, कुछ इस कदर है। #Aurora #विवशता

read more

Parasram Arora

विवशता.... #friends #कविता

read more
बदलिया ज़ब जल से  भरी हो
तो उन्हे बरसना ही पड़ता हैँ 
निश्चित ही   उनकी आगे की उड़ान स्थगित  होगी क्योंकि जल के भराव की बोझिलता  
उन बदलियो को बरसने के लिये विवश  कर देती. हैँ

फूल ज़ब सुवास से भर जाता हैँ
तो उसे अपनी खुशबू को  लुटाना ही.पड़ता हैँ
ये खुशबू. किसी जाति विशेष को ही मिले.
ये बात  उसके अधिकार  क्षेत्र मेहैँ   नही 
उसकी वो सुगंध  हर किसी को उपलब्ध होगी
ज़ो भी उधर से गुजरेगा

©Parasram Arora विवशता....

#friends
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile