Nojoto: Largest Storytelling Platform

New खुली कहानियां Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about खुली कहानियां from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, खुली कहानियां.

dilkibaatwithamit

हवाएँ तेज़ थीं ये तो फ़क़त बहाने थे सफ़ीने यूँ भी किनारे पे कब लगाने थे ख़याल आता है रह रह के लौट जाने का सफ़र से पहले हमें अपने घर जलाने थ

read more
White हवाएँ तेज़ थीं ये तो फ़क़त बहाने थे
सफ़ीने यूँ भी किनारे पे कब लगाने थे

ख़याल आता है रह रह के लौट जाने का
सफ़र से पहले हमें अपने घर जलाने थे

गुमान था कि समझ लेंगे मौसमों का मिज़ाज
खुली जो आँख तो ज़द पे सभी ठिकाने थे

हमें भी आज ही करना था इंतिज़ार उस का
उसे भी आज ही सब वादे भूल जाने थे

चलन था सब के ग़मों में शरीक रहने का
अजीब दिन थे अजब सर-फिरे ज़माने थे

©dilkibaatwithamit हवाएँ तेज़ थीं ये तो फ़क़त बहाने थे
सफ़ीने यूँ भी किनारे पे कब लगाने थे

ख़याल आता है रह रह के लौट जाने का
सफ़र से पहले हमें अपने घर जलाने थ

- Arun Aarya

#HappyRoseDay #खुली क़िताब

read more
ख़ुशबू  से  लथपथ  गुलाब   चाहिए ,

मुझें  भी  लड़की  अब नायाब  चाहिए !

तुमनें पलट चुकी है मेरी हर एक पन्ने को ,,

अब मुझें भी तो पूरी खुली क़िताब चाहिए..!!


- अरुन आर्या

©- Arun Aarya #HappyRoseDay #खुली क़िताब

voice of tales

White किस्से नए पुराने हुआ करते थे सिर्फ तारों के चादर से ढकी वो काली रात के साए में
जब ना फोन था और ना ही था ये इंटरनेट, बस खुले आसमान के नीचे ठंडी ठंडी हवाओं के झौंको में बस किस्से कहानियां चल करती थी।
वो कच्चे आंगन के आगोश में चारों तरफ चारपाई बिछा करती थी
किस्से कहने वाला हमेशा बीच में हुआ करता था और बाकी के लोग बस चुपचाप सुना करते थे
अब किस्सों कहानियों की जगह फोन ने ले ली और हमारे कीमती समय को अब ये इंटरनेट ही खा गया
आने वाली पीढ़ी इन बातों को नहीं जानती और अगर आप समझाने भी लगे तो ये आपकी जनरेशन नहीं है कहकर है धुतकारती 
कितना अंतर आ गया है ना, भले ही हम तरक्की कर आगे बढ़ जाए 
लेकिन वो कीमती पल जो अपनों के साथ बिताए थे, वो कहां से लाए
अब वो ज़माना भी बस किस्सा हो गया है, क्योंकि अब का ज़माना मॉडर्न हो गया है।

©Prachi Thapan #GoodNight #किस्से #Oldisgold #कहानियां #story #Life

Kulvant Kumar

किस्से और कहानियां हैं जिंदगी आज हम सुनाते है,कल कोई ओर होगा

read more
किस्से और कहानियां हैं जिंदगी
आज हम सुनाते है,कल कोई ओर होगा

©Kulvant Kumar किस्से और कहानियां हैं जिंदगी
आज हम सुनाते है,कल कोई ओर होगा

Aditya

दुसरा मौका सिर्फ कहानियां देती है जिंदगी नहीं ! 💫📌 #Virel #Shaayari

read more
Unsplash दुसरा मौका सिर्फ कहानियां देती है जिंदगी नहीं ! 💫📌

©Aditya दुसरा मौका सिर्फ कहानियां देती है जिंदगी नहीं ! 💫📌 #virel #Shaayari

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर पलकों पर ख्वाब हों, मगर आँखें खुली रहें, सफ़र चाहे लंबा हो, हिम्मत सजी रहें। बड़ा वही जो झुकने का हुनर जानता हो, झुके भी तो खु

read more
पलकों पर ख्वाब हों, मगर आँखें खुली रहें,
सफ़र चाहे लंबा हो, हिम्मत सजी रहें।

बड़ा वही जो झुकने का हुनर जानता हो,
झुके भी तो खुद्दारी के संग चलता हो।

तूफ़ानों से लड़ने का मिज़ाज रखो,
खुद को गिरने से बचाने का रिवाज़ रखो।

दुनिया का बोझ जितना संभालोगे,
खुद से उतना ही दूर निकल जाओगे।

जो गहराई समझे, वही ऊपर उठेगा,
जो दूसरों से डरेगा, वहीं खुद सिमटेगा।

अपने अंदर समंदर सा सुकून रख,
ऊपर से शांत, अंदर जुनून रख।

जो भीड़ के साथ चला, खो गया,
जो अलग रहा, खुदा जैसा हो गया।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
पलकों पर ख्वाब हों, मगर आँखें खुली रहें,
सफ़र चाहे लंबा हो, हिम्मत सजी रहें।

बड़ा वही जो झुकने का हुनर जानता हो,
झुके भी तो खु
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile