Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बर्ताव meaning Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बर्ताव meaning from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बर्ताव meaning.

Stories related to बर्ताव meaning

    LatestPopularVideo

sandeep badwaik(ख़ब्तुल) 9764984139 instagram id: Sandeep.badwaik.3

बर्ताव

read more
मै भी तुझे ढूँढ़ता हूँ तू भी मुझे तलाश कर...
मुझमॆं साँस लेता है ग़रूर उसका विनाश कर..।

मै इस उसूल के बर्ताव से तंग आ चुका हूँ...
तू जुल्फ़ॆं बिखेर और हवाओं को बदमाश कर..।

मुझे तो देखना है ये मौत कैसॆ आती हैं...
फिर से तू जीते जी मेरॆ वजूद को लाश कर..।

जब बहुत नाक़ाम हुआ तो सब ने ये सलाह दी...
मशहूर गर होना है तो खुद को अय्याश कर..।

किसी पत्थर का बुत होना आसान न था ‘ ख़ब्तुल ’...
कितने हाथ कट गये है संग तराश-तराश कर ..।

 
                        - ख़ब्तुल 
                   संदीप बडवाईक बर्ताव

CK JOHNY

बर्ताव

read more
तुम्हारा रवैया बतायेगा
कि मेरा कैसा बर्ताव  होगा। 
जितनी चाहत होगी तुम्हारी
उससे ज्यादा मेरा लगाव होगा।  बर्ताव

Geeta Sharma pranay

बर्ताव#

read more
कुछ तो फर्क होगा, 
तेरी-मेरी मुहब्बत में |
जो बार-बार तुम 
मेरे दिल में शामिल 
होते हुए भी दूर हो जाते हैं |
कैसे तुम ने कह दिया, 
कि तुम हम दोनों के बीच 
"मैं और आप "की दीवार 
को हटा कर, 
अपने प्यार की नींव रखना 
चाहते हो या प्यास की,, 
कैसे तुम पर में विश्वास करूँ
मन ही नहीं मानता, 
और तुम्हारा बर्ताव भी 
कुछ अनसुलझा-सा हैं|
बस!  यहीं प्यार होता हैं  क्या? 
अगर ऐसा है तो नहीं, 
तुम और मैं बहुत भिन्न 
स्वभाव के हैं,, 
हम दोनों की राह अलग है 
तुम्हारी दुनिया अलग है 
और मेरी  तो बिल्कुल अलग हैं
इसलिए तुम तुम्हारी दुनिया में
खुश रहो, और मैं मेरी दुनिया में |
                गीता शर्मा 'प्रणय' बर्ताव#

अर्पिता

लोग न,
दूसरों के साथ जैसा बर्ताव करते हैं,
फिर वो डरते भी हैं कि,
उनके साथ कभी ऐसा बर्ताव ना हो...

©अर्पिता #बर्ताव

Sabir Khan

बर्ताव

read more
अच्छा बर्ताव सूखी जमीन
 
  पर भीे फूल खिला देता है। बर्ताव

Neeraj Shrivastava Neer

बर्ताव #meltingdown

read more
बड़ा ग़ैर सा बर्ताव कर गुज़रता है ,
जब कभी वादा करके मुकरता है ...

वो कहकर बातें भूल भी जाता है ,
एक दिल मेरा सब याद रखता है ...

जब- जब होता हूँ महफ़िल में रुसवा ,
तब - तब आँखों से सावन बरसता है ...

जानता हूँ , मेरा , मेरे अलावा कोई नहीं है  ,
फिर भी उसी को पाने का मन करता है ...

ऊपर - ऊपर सब कुछ बेहतर है ' नीरज ',
कौंन जानें भीतर क्या - क्या चिटकता है ...।।।

©Neeraj Shrivastava neer बर्ताव

#meltingdown

Neeraj Shrivastava Neer

बड़ा ग़ैर सा बर्ताव कर गुज़रता है ,
जब कभी वादा करके मुकरता है ...

वो कहकर बातें भूल भी जाता है ,
एक दिल मेरा सब याद रखता है ...

जब- जब होता हूँ महफ़िल में रुसवा ,
तब - तब आँखों से सावन बरसता है ...

जानता हूँ , मेरा , मेरे अलावा कोई नहीं है  ,
फिर भी उसी को पाने का मन करता है ...

ऊपर - ऊपर सब कुछ बेहतर है ' नीरज ',
कौंन जानें भीतर क्या - क्या चिटकता है ...।।।

©Neeraj Shrivastava neer #बर्ताव

#meltingdown

Rãjpøôt BãÑä Ãkâsh

क्या बताता अपने ज़ख्म ऐ दर्द,
मेरी चुप्पी मेरा बुरा बर्ताव लगने लगी थी।

©Rãjpøôt BãÑä Ãkâsh #Behave #बर्ताव

Nee K 07

हमने जब उनसे उनकी तरह ही बरताव करना सुरु कर दिया तो वो बुरा मान गए ।

©Nitin k #बर्ताव

#WallPot

#@*"Untold thought"...

।।बर्ताव।।🍁🎼🤍 #Quotes

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile