Nojoto: Largest Storytelling Platform

New capf Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about capf from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, capf.

    LatestPopularVideo

Prashant Kumar

घर में बच्चे लेकिन बाहर मशहूर होते है,
अजी लड़के भी रोते है जब घर से दूर होते हैं,
लड़के भी घर से बाहर मम्मी पापा के बगैर होते है,
यदि लड़की घर की लक्ष्मी तो लड़के भी कुबेर होते है,
बस यादें ही जा पाती है अपने गाँव जमीनों तक,
लड़के भी कहाँ जा पाते है घर कई साल महीनों तक,
अपनों के सपनों के खातिर ये भी मजबूर होते है,
लड़के भी रोते है जब घर से दूर होते है,
खड़े हमेशा सोचते है घर के बारे में,
पर खड़े कहीं और होते है,
सिर्फ लड़कियाँ ही नहीं,
लड़के भी दिल से बड़े कमजोर होते है,
विश्व जीतने का एक सिकन्दर इनमें भी होता है,
बस रोते नहीं पर एक समन्दर इनमें भी होता है,
यदि लड़की पापा की परी तो लड़के भी कोहिनूर होते है,
अजी लड़के भी रोते है जब घर से दूर होते हैं,
माना लड़कियों को घर छोड़ जाने का एक डर होता है,
लेकिन इनका एक घर के बाद दूसरा घर होता है,
माना कि लड़कों को कोई डर नहीं होता है,
ये तो नौकरी तो करते है कई शहरों में पर इनका कोई घर नहीं होता हैं,
चंद पैसों के खातिर इनके भी सपने चूर होते है,
अजी लड़के भी रोते है जब घर से दूर होते हैं..!

©Prashant Kumar #Police #crpf #Capf #army

kanchan

parade all CAPF #Motivational

read more

usFAUJI

Force life #Force #Indian #Cisf #Capf #army #India #Life

read more

Aishwarya CMH

Soldier crpf Capf army airforce # Life Feeling Fact Dil #

read more
लाखों दर्द झेलकर खड़े रहते हैं हम
 वतन की हिफाजत में।

मत तोड़ो आपस में लड़कर हमारे जुनून 
और हौंसले और एहसासों को टुकड़े में।।

महाकाल हर पल सलामत रखे हर घर को 
खुद से पहले तुम्हें सलामत रखने की 
तम्मना रखते हैं इस दिल में।।

जय हिंद 
जय जवान जय किसान

©Aishwarya CMH #Nojoto #Soldier #crpf #Capf #army #airforce #

#Life #Feeling #Fact #Dil #

Aishwarya CMH

Aishwarya CMH

मेरे महाकाल सलामत रखना हर फौजी को 
जो दिन रात हमारी सुरक्षा के लिए अपनी ड्यूटी पर बैठे हैं।

मैं सलाम करती हूं उन सभी को 
जिनके लाल फौज में हैं।

 देश की सुरक्षा के लिए हर पल फौजी तत्पर रहते हैं।

तुम क्या जानो फौजी के घरवालों की व्यथा 
वो किस कदर अपने बच्चे के बिना रहते हैं।।

अपने लाल को फौज में भेजकर 
अपने जिगर को भारत माता के नाम कर देते हैं।

एक निवाला मुंह से नीचे नहीं उतरता 
जब जब हालत नाजुक होती है देश की।

मैं महाकाल से प्रार्थना करती हूं
हमेशा सुरक्षित रहे फौज हमारे हिन्दुस्तान की।।

मेरे देशवासियों कोशिश करो तुम सब मिलकर 
ताकत बनो मेरे फौजियों के घरवालों की🙏🙏

©Aishwarya CMH #crpf #Cisf #Capf #army #navy #airforce #soldiers 

#HappyNewYear 

#HappyNewYear

Aishwarya CMH

Aishwarya CMH

हर पल मासूमों की हिफाजत करते हैं हम।
 जान से ज्यादा तिरंगे से मोहब्बत करते हैं हम।।

 ना देखने देंगे बुरी नजर से हमारे तिरंगे को गद्दारों। 
अब हर गद्दारों को घर में घुस कर मारेंगें हम।। 

हिंदुस्तान बसता है हर फौजी के दिल रग रग में। 
अब नया अमन, चैनों , सुकून का सवेरा लायेंगे हम।। 

जय हिंद जय जवान जय किसान 
जय हिंदुस्तान भारत माता की जय

©Aishwarya CMH #Nojoto #crpf #Capf #Cisf #army #airforce  #BSF #Ssb #Feeling #India

Aishwarya CMH

Aishwarya CMH

Live Shayari banai hai aaj🙏🏼 #crpf #Cisf #BSF #itbp #Ssb #Capf #army #navy #bharat

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile