Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हरमन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हरमन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हरमन.

Related Stories

    LatestPopularVideo

Rajni Vijay singla

हरमन को सूझे राम #पौराणिककथा

read more

Khushi Kandu

का लिखुंगी कान्हा
कोई बात नहीं
तेरे जाने का
तुझे हर्ष है, हमें 
तो आघात सही।

अब कैसी दिन है
और कैसी रात, 
किसे खबर है यह
और किसको पता 
यहां सारे बात।

अब तो बस चारों
ओर तेरी प्यास
अब तो ना किसी
को कोई सुध,अब
यमुना भी उदास।

गौ ना घास खाए
वो भी निरंतर अश्रु 
बहाए, विलाप कर
रही लता-पताए
नदियां-झरने भी
झड़ी-सूखी जाए 

व्याकुल हैं तेरे
बिन, सारे वासी
सबको है तेरी 
वही याद सताए
देख रहे तेरी 
राह, हर मन कृष्णा
गीत के गुण गाए।

©Khushi Kandu #हरमनकृष्णागीतकेगुणगाए
#कृष्णा 
#प्रेम 
#khushithought

Right Jyotishi

हरमन की कामना होगी पूरी #Motivational

read more

Sumit Kumar

स्मृति और हरमनप्रीत दोनों के लिये.. #Love

read more
जुल्फें बिखरी थी उसकी, हेलमेट भी लगा रखा था,

आज उसके बल्ले ने अलग ग़दर मचा रखा था..

©Sumit Kumar स्मृति और हरमनप्रीत दोनों के लिये..

Aarav

धोनी जेड कोहली को पीछे छोड़ा हरमनप्रीत कौर ने। Sports Courtesy - sports tak

read more

Cricket For you

पहले धोनी अब हरमनप्रीत सेमीफाइनल में फिर टूटा भारतीय फैंस का दिल😰 #Shorts #Cricket #cricketlover #cricketers #Reels #viral #Sports

read more

abhi mishra

खुदा इंसाफ कर मेरे गुनाहों को तो माफ कर हरमन जिले के कांटे तो साफ कर एक बताते हुए सांप का #RAMADAAN

read more
ए खुदा अपने अदालत में मुझको पेश कर
 किए हैं हमने लाखों गुनाह 
 इसको अपनी इंसाफ की डायरी में सेव कर
 अब ना तारीख चाहिए ना इंसाफ 
 मिले मौत की सजा तो कुछ ऐसा केस कर

©abhi mishra खुदा इंसाफ कर मेरे गुनाहों को तो माफ कर हरमन जिले के कांटे तो साफ कर एक बताते हुए सांप का
#RAMADAAN

saurabh

कोई जीवन लिखे धरा पर माया को आकाश समझ कर हमने हरमन पड़ा सदा ही मधुसूदन का वास समझकर हमने जिसको गले लगाया मन अंतस के पास समझकर हमने सारे भेद #yqdidi

read more
कोई जीवन लिखे धरा पर माया को आकाश समझ कर 
हमने हरमन पड़ा सदा ही मधुसूदन का वास समझकर
हमने जिसको गले लगाया मन अंतस के पास समझकर
हमने सारे भेद बताएं जिसको अपना खास समझकर
उसने अब किरदार बदल कर फिर से नई कहानी लिख दी
दो भागों में बांटा मुझको पल पल में हैरानी लिख दी

एक पलड़े में लिखी कहानी बोला तुम तो सत्य सिंधु हो
परिभाषाएं बदल बदल कर बोला तुम तो दीनबंधु हो
शीतलता है जिसकी उपमा उस उपमा से बंधे इंदु हो
प्रणय जहां से प्यास बुझाई उस सरिता से जुड़े सिंधु हो
उसने जीवन की पंक्ति में उपमा वही पुरानी लिख दी
दो भागों में बांटा मुझको पल पल में हैरानी लिख दी

एक सिरे पर लिखा निरर्थक हो जैसी खुद की छाया हो
पंक्ति बढ़ाकर लिखा जो विनिमय ना हो एक ऐसी माया हो
जिसमें भाव पनप न पाएं माटी की ऐसी काया हो
शब्दों से ऐसे लगता है जैसे अहम् स्वयं आया हो
मेरे हाथों में विधिना ने कैसी अजब कहानी लिख दी
दो भागों में बांटा मुझको पल पल में हैरानी लिख दी कोई जीवन लिखे धरा पर माया को आकाश समझ कर 
हमने हरमन पड़ा सदा ही मधुसूदन का वास समझकर
हमने जिसको गले लगाया मन अंतस के पास समझकर
हमने सारे भेद

Divyanshu Pathak

थोड़ा बड़ा जरुर है पर पूरा पढ़े..!! घर में पैदा होती है जब बेटी तो उसकी मुस्कुराहट चीख चीख कर कहती है खुश हो जरा...... हां, मैं बेटी हूं.. #YourQuoteAndMine #namrta #Namrta_dwivedi #नम्रता_द्विवेदी

read more
हां तू बेटी है ......
तुझसे ही ये दुनियां होती है
आदि अनादि प्रगल्भा में तू ही
सबका अस्तित्व होती है !
सबका व्यक्तित्व बोती है। थोड़ा बड़ा जरुर है पर पूरा पढ़े..!!

घर में पैदा होती है जब बेटी 
तो उसकी मुस्कुराहट चीख
चीख कर कहती है खुश हो जरा......
हां, मैं बेटी हूं..
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile