Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सुनिश्चित बाल अधिकार Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सुनिश्चित बाल अधिकार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सुनिश्चित बाल अधिकार.

    PopularLatestVideo

DEVENDRA KUMAR

# बाल अधिकार #कविता

read more
बाल अधिकार

बच्चों को सदा हमें प्रेम करना चाहिए, 
उन्हें उनके अधिकारों के प्रति, जागरूक करना चाहिए ।
सभी बच्चे सुरक्षित रहें और रहें तनाव मुक्त, 
उनके पालन पोषण का भी हमें, ध्यान रखना चाहिए ।

चाहे लड़का हो या लड़की, बच्चे भगवान का रूप होते हैं, 
जो नहीं चाहते लड़की पैदा हो, वो पूरी तरह से मूर्ख होते हैं ।
लड़कियों के भी अपने अधिकार हैं, उन्हें भी जीने का हक़ है, 
आज जिनके घरों में हैं लड़कियाँ, उन्हें उनपर बहुत गर्व है ।

सभी बच्चों को समान शिक्षा मिले, ये उनका अधिकार है, 
क्योंकि दोनों वर्गों के पास, सीखने की क्षमता भरमार है ।
लड़का पैदा हो चाहे लड़की पैदा हो, दोनों ही अति उत्तम हैं, 
क्योंकि कन्या भूर्ण हत्या तो पाप है और कानूनन अपराध है ।

बाल विवाह और बाल श्रम का, पूरी तरह से अंत हो, 
अमीर हो या गरीब, सबके लिए शिक्षा का अवसर हो ।
बच्चों को उज्जवल भविष्य हेतु, अपने सभी अधिकारों का ज्ञान हो, 
स्कूलों में उच्च शिक्षा मिले, ताकी हर बच्चा योग्य और बुद्धिमान हो ।

- Devendra Kumar (देवेंद्र कुमार) # बाल अधिकार

DEVENDRA KUMAR

# बाल अधिकार #कविता

read more
mute video

vimal Mehta

बाल बाल बचे #Comedy

read more
mute video

कवि अजय जयहरि कीर्तिप्रद

बाल बाल.....कीर्तिप्रद

read more
बाल बाल

ले आज डूबती कश्ती को दरीया से निकाल

आया    तूफाँ   ;   देखों    बनके   महाकाल

चल   चाल   की   दुश्मन   हो   जाये   पस्त

तभी   बचेगें   हम  सब  आज    बाल  बाल

कवि अजय जयहरि कीर्तिप्रद बाल बाल.....कीर्तिप्रद

Kaushal Kumar

#सफेद बाल-काले बाल #कविता

read more
असली - नकली  का  भेद  प्रिये,  अब  मुझसे  ना  होने  वाला।
बोलो क्यों केश करूँ काला।।

असली  में  अब   मैं   तरुण  नही, और न तुम ही अब तरुणी हो।
फिर क्यों मिथ्या दिखलाने की, कोशिश में मुझ पर बिगड़ी हो।
पैंतिस    से    पंद्रह   दिखने   का,  श्रम   मुझसे   ना   होने   वाला।
बोलो क्यों केश करूँ काला।।

कोई   कह   दे   मैं  वृद्ध  हुआ, तो  कहने  से  कुछ  फर्क  नही।
जो   यही   देखते   फिरते   हैं,  उनसे    मैं    करता    तर्क   नही।
सौंदर्यबोध    कर    वृत्तिनाश,   अब    मुझसे   ना   होने वाला।
बोलो क्यों केश करूँ काला।।

हाँ   बात   तुम्हारी   दीगर   है,  सब   तुमको  क्रोध  दिलाते  हैं।
तुमको   कह   वृद्धे   की   गृहणी,  वृद्धा   का   बोध  कराते  हैं।
पर  फिर  भी   ऐसी  बातों  से,  सच   झूठ   नही   होने   वाला।
बोलो क्यों केश करूँ काला।।

जो  धवल  रंग  से  नही  मिले, यदि  वह  काले  से  मिल  जाए।
ऐसा   क्षणभंगुर   क्या  पाना,  जो  चंद  दिवस  में  हिल  जाए।
अंदर -  बाहर  से  अलग - अलग,  देखो  मैं  ना  दिखने  वाला।
बोलो क्यों केश करूँ काला।।

©Kaushal Kumar #सफेद बाल-काले बाल

Haleema Ali

हैप्पी बाल दिवस #बाल#दिवस #Shiksha

read more
आपके विचारों के सहयोग से🌹
इस बाल दिवस👶
कुछ ऐसा करें,,,
प्रत्येक बाल,,
मुस्कुराकर झूमें😁
#Shiksha की हर डाल,,📖💡
हैप्पी बाल दिवस,,
हलीमा हैप्पी बाल दिवस
#बाल#दिवस

Dhiman Tip

बाल बाल बच गऐ #funny_video #वीडियो

read more
mute video

Daniel Mirja

बाल #Quotes

read more
कितने दिल दुखाओगे.. 
बस कर दो 
यह काला काजल लगाना.. 
बस कर दो
एक बार अगर जुल्फें देख ली, 
खुली किसी ने.. 
तो मर जायेंगे कई...
सुनो ये बाल बाँध लो!! 











.








.

©Daniel Mirja बाल

Sopiya_Uday

#बाल

read more
Alone  बड़ी मुद्दत से उसे नापसंद किया था सोपिया!
फिर उसने हाथ उठाए और बाल बांधना शुरू कर दिया!! #बाल

Zindgi Ka Safar # priya

mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile