Nojoto: Largest Storytelling Platform

New विश्वास भनेको के हो Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about विश्वास भनेको के हो from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, विश्वास भनेको के हो.

Jitendra Pal

#Thinking जब तक आप खुद पे विश्वास नहीं करते तब तक आप भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते । motivational quotes in hindi

read more
White जब तक आप खुद पे विश्वास नहीं करते तब तक आप भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते ।

©Jitendra Pal #Thinking जब तक आप खुद पे विश्वास नहीं करते तब तक आप भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते । motivational quotes in hindi

कपिल

#हाँ...... वो गैरो के हो चले है ......

read more
White कारवां ऐ इश्क अब वीरां हो चला है 
नजराने मोहब्बत के नीलाम होने लगे है
कभी छुपाए थे जहाँ से सारे जो मोहब्बत के किस्से
चर्चे उनके महफिलों में अब आम होने लगे है ,
हाँ......वो गैरो के हो चले है ,सुना है मैने
अब चेहरे पर नही दिल में गम रखता हूं
अपना कह के लूटा है अपनो ने मुझे 
अपनो से ही गुफ्तगू अब कम रखता हूं
हाँ.....एक जमाना था तेरा भी
हाँ....एक दौर था मेरा भी 
मेरे प्यार के घुंघरू तेरे पैरो के हो चले ,,,,,,,ये सपना बुना है मैने
हाँ........वो गैरो के हो चले है ......सुना है मैने

©कपिल #हाँ...... वो गैरो के हो चले है ......

gaTTubaba

#Thinking कल भी बेघर थे आज भी बेघर हो पर चलाते कैसे कितनों के घर हो ? लालच की आग में इतना भी जलना क्या

read more
White कल भी बेघर थे
आज भी बेघर हो 
पर चलाते कैसे 
कितनों के घर हो ?


लालच की आग में 
इतना भी जलना क्या 
कितने अंदर हो 
कितने बाहर हो ?


अंधेरों से दोस्ती क्यों 
रातें जागते रहते हो 
या चांद के साथ 
तुम भी मिलकर हो ? 


देखता हूं तुम्हें 
हर बार दर्पण में 
मुझ जैसे हो 
या मुझसे बेहतर हो ..!

©gaTTubaba #Thinking कल भी बेघर थे
आज भी बेघर हो 
पर चलाते कैसे 
कितनों के घर हो ?


लालच की आग में 
इतना भी जलना क्या

Ashish shastri

#sitarmusic आत्म विश्वास

read more

Sunil कुजूर

सच्चे दोस्त हो तुम, खुद के लिए जीने की यही सलाह!!! 😊

read more
White जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं,

मै खुद को नही देखता औरो की नजर से….!!!

©Sunil कुजूर सच्चे दोस्त हो तुम, खुद के लिए जीने की यही सलाह!!! 😊

RAMLALIT NIRALA

#Newyear2025 आज का दिन शुभ हो मकर संक्रांति के

read more

usFAUJI

विश्वास वो धागा है, जो रिश्तों को बांधता है,
दिल से दिल तक पुल बनाकर संभालता है।
जिसने इसे समझा, उसने जीवन पाया,
जिसने तोड़ा, उसने सबकुछ गंवाया।

विश्वास का एक पल सौ सालों से भारी है,
इसके बिना हर रिश्ता अधूरी कहानी है।
खुद पर हो या दूसरों पर, ये बुनियाद है,
विश्वास के बिना सब कुछ बेकार है।

जो भरोसा करता है, वो बड़ा इंसान है,
सच्चे दिल से जीना ही सच्चा सम्मान है।
विश्वास की कदर करना, ये मत भूलना,
इसे तोड़ने वाला कभी चैन से नहीं जी सकता।

©usFAUJI विश्वास #विश्वास #Trust #usfauji #Relationships #life #Nojoto

Nurul Shabd

#तुम्हारी #असली #ताकत #तुम्हारे खुद पर विश्वास में है

read more

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर ज़ख़्म भरते ही नहीं इस दिल के हालातों के, और बढ़ जाता है दर्द, आराम हो जाने के बा'द। ख़्वाब टूटे हैं कई पलकों के दरवाज़े पे, क

read more
ज़ख़्म भरते ही नहीं इस दिल के हालातों के,
और बढ़ जाता है दर्द, आराम हो जाने के बा'द।

ख़्वाब टूटे हैं कई पलकों के दरवाज़े पे,
कुछ नहीं बचता कोई अंज़ाम हो जाने के बा'द।

रूह में जलती रहीं यादों की परछाइयाँ,
और ख़ाली हो गया पैग़ाम हो जाने के बा'द।

एक मंज़र है अधूरे चाँद सा दिल में कहीं,
और गहरा हो गया अंधेरा तमाम हो जाने के बा'द।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
ज़ख़्म भरते ही नहीं इस दिल के हालातों के,
और बढ़ जाता है दर्द, आराम हो जाने के बा'द।

ख़्वाब टूटे हैं कई पलकों के दरवाज़े पे,
क

Vinod Mishra

"विश्व भर की आस जिस पर अटूट टिकी हो उसे विश्वास कहते हैं." #विनोद #मिश्र #मोटिवेशन ✍️

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile