Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बाधाएं दादरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बाधाएं दादरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बाधाएं दादरी.

Stories related to बाधाएं दादरी

    LatestPopularVideo

Ashish Maurya

दादरी मेला #nojotovideo

read more

Dimple Lohar

बाधाएं आती हैं आये ये हौसला कभी टूटने नहीं देंगे
मंज़िल तक जाने मे लगी आग कभी बुझने नहीं देंगे
मंज़र खुशनुमा भी आयेगा और खुशी बेहिसाब होगी 
खुद को बीच रास्ते दलदल में कभी फसने नहीं देंगे 


तोड़नी है उन ऊँची मीनारों को जो भी बीच आये 
खुद को कभी वहा से हटने नहीं देंगे 
कामयाबी का यही हौसला कायम रखना है 
किसी भी हालत में खुद को कमजोर पड़ने नहीं देंगे 

                    ~~Dimple Panchal #बाधाएं

Afzal Rana

#दादरी ग्रेटर नोएडा #शायरी

read more
☺️☺️☺️
अब किया लिखूं तेरी तारीफ में 
तू वो था जो हमे खुद से 
ज्यादा पसंद था। 
हम तेरे न हो सके तो किया हुआ 
तू भी तो हमारा न हो सका।।

©Arsh saifi #दादरी ग्रेटर नोएडा

Toaneiy1227

बाधाएं..

read more
बर्बाद ज़िन्दगी को भी, यू ही, बेपरवाह छोड़ देना मुमकिन नही..
इसे भी संभालना पड़ता है रोज़, आबाद ज़िन्दगी की तरह..

Toaneiy1227.. बाधाएं..

AlfaazbyD

मंजिल आसान नहीं होती ;
भरोसा न हो अगर खुदपे तो 
सपनों में भी नींद नहीं  होती ;
सफर मंजिल का तय हो जाता है,
जब भरोसा जज्बे को कबूल हो जाता है ;

©AlfaazbyD #मंजिल #बाधाएं

Afzal Rana

अफजल चौधरी #City दादरी नोएडा #शायरी

read more
हम भी अपना दिल किसी से 
लगाए हुए थे। 

और दिन प्रतिदिन उस दिल को
ये सपना दिखाए हुए थे। 

किया पता था। ऐसा भी होता है। 
इस बे रंग दुनिया में ।

जिसको हम अपना कहते थे।
वो तो पहले से ही कही और दिल को 
लगाए हुए थे।।

©Arsh saifi अफजल चौधरी

#City दादरी नोएडा

Tarun Dogra

भले खींचें तुम्हें 
अविश्वास की काली घटाएं,
हो पग पग पर अनगनित
परीक्षाएं,
काल चक्र के शून्य
को तुम्हें अब भेदना होगा,
हो सवार संघर्ष रथ पे
प्रण बलिदान का करना होगा।
ये जरूरी नहीं के विजय पताका
कौन फहराएगा,
जरूरी है ये , के कौन संघर्ष को
विजय तक पहुंचाएगा। #बाधाएं #अटलजी

Manju Tomar

# बाधाएं भी, जरूरी है

read more
उड़ान आसमान से नहीं
अपने पंखों से भर्ती हूं
ऐ बाधाएं तो जीवन की पोटली है
इनसे में डरती नहीं हूं
अगर ना हो बाधाएं तो
ऊंचाइयों का स्वाद कैसा
इसलिए ठोकर और बाधाएं दोनों जरूरी है
मंजू तोमर # बाधाएं भी, जरूरी है

Afzal Rana

अफजल चौधरी #City दादरी ग्रेटर नोएडा #शायरी

read more
तेरा हमारे लिए बदलना  लाजमी था।
हम इसे वक्त की गलती नही बताते।  
क्यू की एक अजीब से घुटन  
तुझे मेरे साथ होती थी। 
तेरे दिल का सुकून तेरी आंखों की ठंडक 
कोई और था। 
तेरे दिल का सुकू तेरी आंखों की वो ठंडक।
कोई और था। 
जिस में तेरी जान बस्ती थी। 
हम तो सिर्फ दिल बहलाने 
का सामन थे। 
आपकी उसमे और उसमे आपकी जान 
बस्ती थी।  
कभी हम भी उस महफिल की शाम हुआ करतें थे।
कभी हम भी उस महफिल की शाम हुआ करते थे। 
जिस को आज किसी और के नाम कर दी। 

आज उसी महफिल को हमने सरेआम नीलाम कर दी। 
सरेआम नीलाम कर दी। 

अफजल चौधरी@

©Afzal Rana अफजल चौधरी

#City दादरी ग्रेटर नोएडा

Shiv Narayan Saxena

प्रभु के मार्ग में बाधाएं.....

read more
ईश्वर विश्वासियों को एक प्रश्न अकसर परेशान करता है कि ईश्वर के मार्ग पर चलने तथा ईश्वर में विश्वास रखने केबाद भी उन्हीं के जीवन में दु:ख कम होने की जगह बढ़ क्यों जाते हैं? इसका समाधान इन गंभीर सीख देनेवाली पंक्तियों से समझें.

©Shiv Narayan Saxena प्रभु के मार्ग में बाधाएं.....
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile